Saturday, November 16, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न भागों में जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर एवं देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसमी वर्षा और तूफान से हुए जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा “सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रही है। अधिकारी स्थिति पर बहुत करीबी नज़र रखे हुए हैं।”
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर एवं देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसमी वर्षा और तूफान से जान गवांने वाले लोगों के परिवार जनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से रू. 2 लाख प्रत्येक की अनुग्रह राशि मंजूर की है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर एवं देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसमी वर्षा और तूफान से घायल हुए लोगों के लिए 50 हजार रू. प्रत्येक की राशि भी अनुमोदित की है।

Read More »

अस्पताल के कर्मचारियों ने की लोडर चालक की पिटाई

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत जे०के० हॉस्पिटल के एंबुलेंस चालक व हॉस्पिटल के कर्मचारी की गुंडागर्दी आई सामने शिव कुमार आईटीआई इटावा के साथ जे०के० हॉस्पिटल की एंबुलेंस के चालक व हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किसी बात को लेकर उनको लहूलुहान कर दिया। आपको बता दे शिव कुमार एक लोडर चालक है जो भाड़े के लिए उदयपुरा जा रहा था। तभी अचानक जे०के० हॉस्पिटल के एंबुलेंस चालक व कर्मचारी ने शिव कुमार की गाड़ी की चाभी छिना ली और इसके साथ ही उसके पास में से पच्चीस सौ रुपये भी छीन लिए और कहा जो कर पाओ कर लेना मैं किसी से नहीं डरता न प्रशासन से न पुलिस से शिवकुमार ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में प्रार्थना पत्र दिया है और उनका पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। जिसमें उनको काफी चोटें भी आई है लेकिन अभी तक आरोपी फरार है।

Read More »

घर में अधेड़ व्यक्ति की मौत, शव पुलिस के कब्जे में

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०5 कालिका धाम कालोनी में एक व्यक्ति के घर में बिजली फाल्ट ठीक कर रहे दिरेहूं गांव निवासी अशोक मौर्या उर्फ मुन्ना उम्र लगभग 45वर्ष की मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में कस्बा चौकी इंचार्ज मिथिलेश तिवारी ने बताया कि अशोक मौर्या बिजली बनाते वक्त पहले घर में बने टाड़ से फर्स पर गिरे है घायलावस्था में लोगों ने उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर लोगों में चर्चा है कि बिजली के सम्पर्क में आने से अशोक की मौत हुई है। बताया गया कि अशोक घरेलू बिजली बनाने का मैकेनिक था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुटी है। अब मौत जैसे भी हुई हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।

Read More »

हाथरस लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणा में से दूसरे चरण का मतदान कल 18 अप्रैल दिन गुरुवार को होगा। इस चरण में देश के 13 राज्यों की 95 सीटों के लिए के लिए मतदाता मतदान करेंगे। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीट नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना हो गई हैं।

Read More »

नारी शक्ति वूमेन इन पावर संस्था ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। नारी शक्ति वूमेन इन पावर संस्था द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मोती झील के जय जवान शहीद स्मारक से मोती झील राजीव वाटिका तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वीप कोऑर्डिनेटर कानपुर नगर डॉ. सुधांशु राय ने किया। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि आज युवाओं में जो नए मतदाता बने हैं उनके अंदर जबरदस्त उत्साह है। मतदान करने हेतु आज जरूरत है तो महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की। महिलाएं किसी भी देश के भविष्य को बदल सकती हैं। आज अगर ये सड़कों पर निकल कर मतदाता जागरूकता हेतु कार्य कर रही हैं तो निश्चित ही यह एक शुभ संकेत है। किसी भी देश के भविष्य निर्माण में डॉक्टर राय ने नारी शक्ति वूमेन इन पावर के इस प्रयोग की सराहना की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि अभी काफी समय है, अत: हम अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए कानपुर में कम से कम 70% मतदान करने के टारगेट को पा सकते हैं।

Read More »

फल ठेले से पैसे उड़ाने वाली महिला पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। फल ठेले से पैसे उड़ा कर भाग रही महिला को राहगीरों की मदद से पकड़ कर पीड़ित फल दुकानदार ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर उत्तरी निवासी शकील अहमद का पुत्र रिजवान कस्बे के मुख्य चौराहे में फल का ठेला लगाता है। मंगलवार दोपहर रिजवान ठेले के नजदीक दोपहर में खाना खा रहा था। तभी छोटे बच्चे के साथ गुजर रही महिला ने ठेले में रखें रेजगारी के थैले को उठा कर चल दी आसपास के अन्य दुकानदारों ने शोर मचाया खाना छोड़कर दौड़े रिजवान ने आरोपी महिला को पकड़ा जिसके पास से पीड़ित के पैसे बरामद हो गये। पीड़ित दुकानदार ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को बुलाया और पैसे बरामदगी के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस को आरोपी महिला को सौंप दिया है। फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि महिला पूर्व में भी कई बार चोरी करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन रहम दिली के चलते छूट जाने के कारण महिला घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रही है।

Read More »

महासमुंद, राजनंदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मदतान होगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आम चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत छत्‍तीसगढ़ की महासमुंद, राजनंदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए वृहस्‍पतिवार 18 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें महासमुंद और राजनंदगांव सीट सामान्‍य श्रेणी की है जबकि कांकेर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों लोकसभा सीटों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 49 लाख सात हजार 489 है। जिनमें से 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष मतदाता, 24 लाख 69 हजार 110 महिला मदाता और 59 अन्‍य मतदाता हैं। राज्‍य में दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 6 हजार 484 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं।
तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों और पुरूष तथा महिला और अन्‍य मतदाताओं की अलग-अलग संख्‍या नीचे दर्शायी गई है। महासमुंद में 2140 राजनंदगांव में 2322 और कांकेर में 2022 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Read More »

राष्‍ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति ली ने अपने संदेश में कहा, ‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्‍त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्‍होंने कहा, ‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्‍कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्‍व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्‍य और करुणा से युक्‍त दर्शन का महत्‍व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्‍त विश्‍व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्‍प लें।’

Read More »

मुंबई का रेस्टोरेंट मिर्ची एंड माइम अब मिनी मुंबई इंदौर में

इंदौर, जन सामना ब्यूरो। स्क्वेयरमील फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित मिर्ची एंड माइम ने मुंबई में अपनी शानदार सफलता के बाद, इंदौर के लोगों को अपने क्लासिकल फूड्स का मॉर्डन अनूठा अहसास देने के लिए तैयार है। अपनी मुंबई ब्रांच के लिए अनगिनत पुरस्कार जीतने के बाद, वे अब इंदौर के साउथ तुकोगंज में लॉन्च करने के साथ इंदौर में पाककला के इस नए अनुभव को लाने के लिए तैयार हैं। यह रेस्टोरेंट आरामदायक और सुखद अहसास वाले माहौल में सर्वश्रेष्ठ आधुनिक-भारतीय भोजन प्रदान करने में माहिर है। मूक-बधिर (एसएचआई) स्टांफ को साथ लेकर, रेस्टोरेंट ने मूक-बधिर लोगों के बारे में आम धारणा को बदल दिया है और उनको समाज का सक्रिय हिस्सा बनाकर एक हलचल पैदा कर दी है।
इंदौर खाने-पीने के शौकीनों का शहर है, जहां शहर का हर नुक्कड़ और कोना अपने खास भोजन के लिए जाना जाता है। शहर की इस भावना की कद्र करते हुए, मिर्ची एंड माइम के मेनू में आधुनिकता और सौम्यता की झलक के साथ देश के विभिन्न शहरों के प्रामाणिक पारंपरिक फ्लैवर्स भी उपलब्ध हैं।

Read More »

मतदान हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है: डीएम

डीएम ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
वोट है लोकतंत्र की जान, सब करने चलो मतदान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बाइक से मतदाताओं को ‘मतदान हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। बाइक रैली में वोट है लोकतंत्र की जान, सब करने चलो मतदान, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो आदि के नारों के साथ मतदाता बाइक रैली अकबरपुर बीआरसी में समाप्त हुई जहां पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस बात का संकल्प लिया है कि वह वोटर की सुविधा को ध्यान में रखकर इसको त्यौहार के रूप में मनायेगे।

Read More »