Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विहिप बजरंग दल की वार्ड समिति घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक रमनपुर में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संगठन के विस्तार के अन्तर्गत वार्ड नं. 7 में बजरंग दल की समिति के नवीन दायित्वों की घोषणायें की गई, जिसमें सूरज यादव वार्ड संयोजक, पीयूष चैहान व योगेश चैधरी वार्ड सहसंयोजक, आशू वर्मा सुरक्षा प्रमुख, सूरज चैहान सहसुरक्षा प्रमुख को नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा दायित्व सौंपे गये। जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा सभी दायित्ववानों को सहयोग और संगठन की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने के लिये संकल्प दिलाया तथा नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुये कहा कि हम सभी हिन्दुत्वों के समस्त मान बिन्दुओं की रक्षा करेंगे और सदैव समर्पित रहेंगे। जनसमूह द्वारा ऊं ध्वनि से सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर चन्द्रेश दुबे, अजय शर्मा, हरीकान्त उपाध्याय, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। संचालन मनोज द्विवेदी ने किया।

Read More »

ट्रेनी इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालना पड़ा भारीः सस्पेण्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग के ही आधिकारिक सूचनायें मीडिया को आदान प्रदान करने हेतु बने व्हाट्सअप पर मीडिया सेल ग्रुप में एक अश्लील फोटो डालना भारी पड गया और ट्रेनी इंस्पेक्टर की अनुशासनहीनता व अमर्यादित कृत्य को देखकर पुलिस कप्तान द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड कर दिया गया है।
यहां आपको बता दें कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा मीडिया से सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु व्हाट्सअप पर सोशल मीडिया ग्रुप मीडिया सेल के नाम से बनाया गया है और इस ग्रुप में पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी व सभी थाने आदि के साथ समस्त प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि जुडे हुए हैं तथा ग्रुप में आज जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बेहद शर्मनाक व अर्मायादित हरकत करते हुए एक अश्लील फोटो डाल दिया और इस फोटो को जैसे ही ग्रुप में जुडे लोगों ने देखा तो उनमें सनसनी फैल गई।

Read More »

बैंक के बाहर खड़ा जेनरेटर जला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित बैंक के बाहर खडे जेनरेटर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दमकल ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जेनरेटर चालक ने बैंक कर्मी पर बिना अनुमति के जेनरेटर को चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बागला मार्ग गली भोजराज के निवासी सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा ने कहा है कि आगरा रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर जेनरेटर खडा है। बैंक से अनुबंध खत्म हो जाने के बाद भी सेट को यह कहकर वापस नहीं किया कि जल्द ही अनुबंध कराया जा रहा है। ऐसे में बिजली सप्लाई न होने से बैंक कर्मी ने इसे चालू कर दिया। इस कारण उसमें आग लग गई। इससे काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

Read More »

छात्राएं ले रही संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण

सासनी, जन सामना संवाददाता। कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ,हाथरस में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के नियंत्रणाधीन 10 दिवसीय निःशुल्क सरलसंस्कृतसम्भाषणशिविर का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षिका सरिता शर्मा (केंद्र प्रमुख हाथरस)सहायक प्रशिक्षिका तन्मनानाथ के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कि बारह दिन तक चलने वाले इस कार्रक्रम का अयोजन 15 जून से 24 जून तक चलेगा। इसके साथ ही द्वितीय शिविर का दस दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरूकुल महाविद्यालय हाथरस के आई0टी0आई0 विभाग में किया 21 जून से 30 जून किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं संस्कृत संभाषण का भरपूर ज्ञान अर्जित कर रही है।

Read More »

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गंगा नदी के दोनों किनारों पर स्नानघाट बनाये जाये-मुख्य सचिव

गढ़मुक्तेश्वर के पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हर की पैड़ी (हरिद्वार) की तर्ज पर विकास किये जाने हेतु विस्तृत डी0पी0आर0 बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये: मुख्य सचिव
प्रस्तावित 500 करोड़ के प्रोजेक्ट के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों का नियमानुसार परीक्षण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये: राजीव कुमार
स्थानीय हस्तशिल्प एवं कलाओं को बढ़ावा देने हेतु क्राफ्ट बाजार, क्राफ्ट म्यूजियम का निर्माण तथा हैण्डीक्राफ्ट वर्कशाप के आयोजन का प्रस्ताव सम्मिलित कराये जाएं: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जनपद हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर के पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हर की पैड़ी (हरिद्वार) की तर्ज पर विकास किये जाने हेतु विस्तृत डी0पी0आर0 बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से युवा पीढ़ी के आकर्षण हेतु ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर टूरिज्म को विकसित कर रिवर राफ्टिंग एवं बोटिंग की सुविधायें पर्यटकों को उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रस्तावित 500 करोड़ के प्रोजेक्ट के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों का नियमानुसार परीक्षण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें।

Read More »

पुलिस को मिलीं 14 नई बाइकेंः थानों को भेजीं

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने व तत्काल कार्यवाही अमल में लाये जाने को उ.प्र. पुलिस को अब शासन द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और आज इसी के तहत डायल 100 यूपी पुलिस टीम के लिये शासन से मिली 14 आधुनिक बाइकें जिले के थानों को सौंपी गई हैं।
उ.प्र. पुलिस को शासन द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस किये जाने के क्रम में जिले को मिली 14 नई बाइकों को आज पुलिस लाइन से पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा यह बाइकें जिले के 10 थानों को भेजी गई हैं और इन 14 बाइकों पर तीन शिफ्ट में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और 126 पुलिस कर्मी 3 शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे।

Read More »

आवारा पशु कर रहे खेतों में नुकसान किसान कर रहे मुआवजे की मांग

सासनी, जन सामना संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं तथा जंगली पशुओं की भरमार हैं यह पशु किसानों के खेतों में अत्यधिक नुकसान कर रहे है। खडी फसलों के गिर जाने से उन्हें अपना चारा भी बना रहे है। इसे लेकर किसानों ने गांव सीकुर में प्रदर्शन करते हुए पशुओं से हो रहे नुकसान के मुआवजे की मांग की। शुक्रवार को गांव सीकुर में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का अरोप था कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और न ही उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर हैं। आवारा पशुओं के कारण किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हैं यह पशु खेतों को ही अपना बैठने का स्थान तथा विचरने के लिए प्रयोग में लाते हैं। इससे खेतों में खडी फसलें टूट जाती है और बची फसलों को यह पशु खा जाते है।

Read More »

घाटमपुर कोतवाली में 3 अतिरिक्त इंस्पेक्टर तैनात

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कानपुर पुलिस लाइन से घाटमपुर कोतवाली पहुंचे मुकेश यादव ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध राजकुमार ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन एवं भास्कर मिश्रा ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उक्त पुलिस अधिकारी संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक के अधीन नियुक्त रहकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरुप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Read More »

संतान सुख से वंचित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शादी के बाद एक अरसा बीत जाने के बाद भी मां बनने में नाकामयाब महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम धरमंगदपुर मजरा पतारा निवासी हरिशंकर सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री मायादेवी का विवाह सन 2003 में ग्राम बखरिया गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू के साथ किया था संतान ना होने के कारण देवेंद्र उसे आए दिन मारता पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था 21 जून को मेरा पुत्र राघवेंद्र जब माया देवी की ससुराल उससे मिलने पहुंचा तो देवेन एक लड़की एक आदमी के साथ छत के रास्ते भाग निकला जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो माया का शव धन्नी के सहारे धोती से लटक रहा था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Read More »

क्रोसिन तेल पीने से बच्चा गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। फत्तेपुर गांव निवासी नरेश पाल के 1 वर्षीय पुत्र वैभव ने आज दोपहर मिट्टी का तेल पी लिया हालत बिगड़ने पर बच्चे को घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वैभव को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। बच्चे की मां ने बताया कि बारिश के दौरान ध्यान हटने से बच्चे ने धोखे से मिट्टी का तेल पी लिया है।

Read More »