Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अवैध कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने मारपीट व फायरिंग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफरा रोड स्थित एक विवादित जमीन पर दर्जनों लोग हथियार आदि के साथ जबरन कब्जा करने पहंुच गये और विरोध करने पर दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जहां लाठी डण्डा आदि से हमला बोल दिया वहीं जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से जहां कुछ दबंगों को अपनी हिरासत में लिया है वहीं खेत जोतने को लाये गये ट्रेक्टर को भी बरामद किया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव अईयापुर निवासी शंकरलाल व गोपाल पुत्रगण चुन्नीलाल कुशवाहा की गांव के पास ही तरफरा रोड पर जमीन है जिस पर उनका गांव नयाबांस निवासी विजय कुमार, लाल सिंह आदि से जहां विवाद चल रहा है वहीं जमीन विवाद का मुकद्दमा कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश भी चल रही है और दोनों पक्षों में आज संघर्ष भी हो गया।

Read More »

मेडीकल व इंजीनियरिंग कालेज की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम ने आज प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जिले में मेडीकल कालेज की स्थापना की मांग की गई है।
भाजयुमो द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को दिये ज्ञापन में कहा है कि पिछले वर्ष 16 अप्रैल 2017 को भाजयुमो द्वारा उन्हें एक पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया था कि हाथरस जो कि ब्रज की देहरी के नाम से जाना जाता है जो मशहूर कवियों का गण माना जाता है और हाथरस भी काका हाथरसी जी के नाम पर रखा गया है। हाथरस से पूर्व में मंत्री रहे हैं लेकिन उन्हें जानकर बडी ही ठेस पहुंचेगी कि हाथरस में छात्रों के लिए कोई भी अच्छा विश्वविद्यालय नहीं है और ना ही पूरे जिले में कोई इंजीनियरिंग कालेज है जो कि छात्रों को हाथरस से बाहर पढाई के लिये जाना पडता है। काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है और वाहनों की कोई भी अच्छी व्यवस्था नहीं है और छात्रों का काफी समय भी व्यर्थ जाता है।

Read More »

संत रविदास जी की जयन्ती मनाई गई

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज के सेमिनार हाॅल में संत रविदास जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डा. संदीप बंसल ने संत रविदासजी के कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डा. सुनन्दा महाजन ने उनके भक्ति आंदोलन से सम्बन्धित योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डा. के. एन. त्रिपाठी ने किया।

Read More »

गरीब छात्र-छात्राओं को फ्री कोर्स

हाथरसः जन सामना संवाददाता। इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा ग्रामीण छात्र-छात्राओं जिनके परिवार की वार्षिक आय 24 हजार रूपये तथा शहरी छात्र-छात्राओं जिनके परिवार की वार्षिक आय 36 हजार रूपये है, उन अभ्यर्थियों जो कि एसएससी, रेलवे, उ. प्र. पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को निःशुल्क पंजीकरण एवं कम्पटीशन सम्बन्धी कम्प्यूटर कोर्स (तिमाही) फ्री कराया जायेगा।
उक्त जानकारी संस्था कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक में कोमल काॅम्पलैक्स स्थित संस्था कार्यालय पर प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके ने दी। बोर्ड बैठक में राधेश्याम इंजीनियर, प्रभारी अमित सिंह, विनोद कुमार भारती एड., पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Read More »

संत रविदास जयंती पर जे एस एस व पुरुषोत्तम कॉलेज में गोष्ठी

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। संत रविदास जयंती पर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने व कॉलेज प्रबंधक ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संत शिरोमणि रविदास को एक महान विचारक बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने व उन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज नंदना में संत रविदास के जन्मदिवस पर प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास के जीवन स्वभाव तथा चरित्र पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्रबंधक श्री भदौरिया ने बताया कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मधुर एवं सहज संत की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी प्रेमपूर्ण है तथा दोनों शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है। प्राचीन काल से ही भारत में विभिन्न धर्मों, मतों के अनुयाई निवास करते रहे हैं। उनका कहना था कि मन जो काम करने के लिए तैयार हो वही काम करना चाहिए, मन अगर सही है तो कठौती में गंगा है। ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार परहित भावना तथा सद्व्यहार का पालन करना अत्यावश्यक है।

Read More »

मधु मख्खियों के हमले से कई घायल’

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ चौकी क्षेत्र के दौलतपुर नर्वल ग्राम में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अचानक मधुमक्खियों के हमला कर देने से खेतों में काम कर रहे कई युवक घायल हो गए सूचना में गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने घास फूस में आग लगाकर धुंवां करके लोगों को मधुमख्खियों के हमले से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर नरवल व गोपालपुर नरवल के मध्य ओम प्रकाश मिश्रा के ट्यूबवेल के पास सन्यासी बगीचे के एक पेड़ में बहुत पुराना मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। सुबह जब किसान खेतों में काम कर रहे थे उसी समय अचानक मधुमक्खियां आक्रोशित हो गई व आसपास के खेतों में काम कर रहे दौलतपुर नरवल निवासी महादेव पाल (66) देवनारायण पाल (48) बृजलाल पाल (58) तथा गोपालपुर नरवल निवासी छोटे प्रजापति (32) कल्लू कुरील (56) वर्ष सरजू प्रजापति (63) को काट काट कर घायल कर दिया।

Read More »

साधन सहकारी समितियों के चुनाव सम्पन्न

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साधन सहकारी समितियों के चुनाव कहीं तो खींचतान के बीच तो कहीं सम्मान पूर्वक संपन्न हुए। प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत आने वाली 10 साधन सहकारी समितियों के चुनाव होने थे जिनमें 6 पर चुनाव चलते प्रशासन के प्रयास संपन्न हुए चार साधन सहकारी समितियां जो मृत घोषित हैं उन पर चुनाव नहीं कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति भरेह से श्रीमती पुष्पा देवी धर्मपत्नी राजा हेमरुद्ध सिंह सेंगर निर्विरोध घोषित की गईं। गोहानी से तेजेंद्र सिंह चैहान पुत्र विजय बहादुर सिंह चैहान सर्वसम्मत से साधन सहकारी समिति के सभापति चुने गए। चकरनगर साधन सहकारी समिति पर जगदीश सिंह यादव निर्विरोध। राकेश चैहान बरेछा से सभापति निर्विरोध चुनी गई। टिटावली से शशीदेवी चैहान पत्नी अमोल सिंह चैहान का पर्चा दाखिल किया गया जिसके विरुद्ध दूसरे प्रत्याशी ने भी पर्चा डाला लेकिन उसने अपना वजन हल्का जानते हुए चुनाव ना कराते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया जिससे यहां पर भी निर्विरोध ही सभापति चुना गया। साधन सहकारी समिति बंसरी जहां पर चुनाव हुआ और यहां से उपेंद्र सिंह परिहार 1 वोट से चुनाव जीतकर सभापति चुने गए विपक्षी के पास सिर्फ 4 वोट निकले 9 सदस्यों को ही चुनाव करना था इसलिए एक वोट से उपेंद्र सिंह परिहार को निर्वाचित घोषित किया गया। विपक्षी का यह दावा है कि विजयी उपेंद्र सिंह परिहार ने 2 वोट जो हमारे थे जबरन अपने पक्ष में अपने हाथों से डाल लिए जिससे मुझे हार का सामना करना पड़ा जो भी हो यह सब मामला प्रशासन के अधीन है। इस प्रकार से साधन सहकारी समिति 6 जीवित हैं जिनमें चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ कहीं से कोई भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला और चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हो गए। जनमत के अनुसार भरेह से भाजपा गौहानी से भाजपा टिटावली से भाजपा और बरेछा से भी भाजपा के प्रत्याशी विजई बताए गए उसके अलावा चकरनगर और बंसरी से दो प्रत्याशी सपा से बताए जाते हैं।

Read More »

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षामित्रों को पिछले माह से मानदेय नहीं मिलने व सहायक अध्यापक पद पर बहाल किये जाने आदि की मांगों को लेकर आज आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसियेशन द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसियेशन ने शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि बेसिक शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों को विगत 6 माह (अगस्त 2017 से जनवरी 2018 तक) से शासन स्तर से ग्रांट आवंटित न होने के कारण पूरे प्रदेश के साथ-साथ हाथरस जनपद के शिक्षामित्रों को भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे उन्हें काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। हाथरस जनपद में इससे प्रभावित शिक्षामित्रों की संख्या 53 है जो कि समायोजित हो चुके थे।
उन्होंने मांग की है कि शिक्षामित्रों हेतु संशोधित अध्यादेश लाकर पुनः सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाये अथवा भारत का राजपत्र 10 अगस्त 2017 लागू किया जाये। बहाल होने तक समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन दिया जाये। एन.सी.टी.ई. की 23 अगस्त 2010 के पैरा 4 में शिक्षामित्रों को सम्मिलित करते हुए संशोधन अध्यादेश लाकर टीईटी से छूट प्रदान की जाये। उन्होंने मांग की है कि शिक्षामित्रों के परिवारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर समुचित कार्यवाही/आदेश करें।

Read More »

पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण 15 मार्च से

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के बुन्देलखण्ड के समस्त जनपदों सहित मिर्जापुर, सोनभद्र एवं आगरा तथा मथुरा जनपदों में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये जनपदवार सूखा राहत कार्य योजना आगामी 10 फरवरी तक राहत आयुक्त को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पेयजल, सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर कन्ट्रोल रूम खोले जायें। उन्होंने कहा कि स्थापित कन्ट्रोल रूमों के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्रों में ट्रान्सफाॅर्मर खराब होने की स्थिति में मोबाइल ट्रान्सफाॅर्मर के माध्यम से तथा पेयजल का संकट उत्पन्न होने की स्थिति में रोस्टर के अनुसार टैंकरों के माध्यम से जल की आपूर्ति निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आगामी 15 मार्च से पशु टीकाकरण लगाये जाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड में निर्माणाधीन 14 पेयजल परियोजनाओं को आगामी मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दे रहे थे। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 15 हजार रुपये की धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कर खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना की प्रगति गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये खरीफ फसल-2017 में किसानों को हुई क्षति की शीघ्र भरपाई सम्बन्धित बीमा एजेन्सियों से नियमानुसार कराई जाये।

Read More »

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई कई लोग घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। कस्बे से जहानाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार इण्डिगो कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जा रही कार फत्तेपुर मोड़ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार रामनाथ चौहान, उसकी मां लक्ष्मी देवी, पुत्री वंदना, संध्या एवं संदीप चौहान निवासीगण ग्राम पलिया जनपद गाजीपुर को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हालत चिंताजनक होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर के लिए रेफर किया गया है।

Read More »