घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ चौकी क्षेत्र के दौलतपुर नर्वल ग्राम में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अचानक मधुमक्खियों के हमला कर देने से खेतों में काम कर रहे कई युवक घायल हो गए सूचना में गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने घास फूस में आग लगाकर धुंवां करके लोगों को मधुमख्खियों के हमले से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर नरवल व गोपालपुर नरवल के मध्य ओम प्रकाश मिश्रा के ट्यूबवेल के पास सन्यासी बगीचे के एक पेड़ में बहुत पुराना मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। सुबह जब किसान खेतों में काम कर रहे थे उसी समय अचानक मधुमक्खियां आक्रोशित हो गई व आसपास के खेतों में काम कर रहे दौलतपुर नरवल निवासी महादेव पाल (66) देवनारायण पाल (48) बृजलाल पाल (58) तथा गोपालपुर नरवल निवासी छोटे प्रजापति (32) कल्लू कुरील (56) वर्ष सरजू प्रजापति (63) को काट काट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुंच कर घास फूस में आग लगा कर धुवां करके मधुमक्खियों में काबू पाया व घायल युवकों को उपचार हेतु चिकित्सालय ले गए मधुमक्खियों के हुए हमले से दौलतपुर ग्राम से मुख्य मार्ग तक आने जाने का रास्ता दो घंटे तक बाधित रहा।