Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कांग्रेसियों ने किया खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बाईपास रोड स्थित घर संसार जिला कार्यालय पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संदीप तिवारी ने कहा जिस प्रकार से दाल,चावल और अन्य सामान मिल कर एक स्वादिष्ट व्यंजन खिचड़ी के रूप में बनता है उसी प्रकार हम सभी देशवासियों को मिल जुल कर रहना चाहिए और देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।  इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मनोज पटेल,जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर,प्रशांत अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,अखिलेश शर्मा,चंद्र प्रकाश यादव, सलमान,विपिन चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

भारतीय बौद्ध संघ ने किया खिचडी भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। भारतीय बौद्ध संघ फिरोजाबाद इकाई के तत्वाधान में सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोधाश्रम फिरोजाबाद में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष अमित माहौर की अध्यक्षता में किया गया।  इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी भगवानदास शंखवार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, मकर संक्रांति का पर्व दान और स्नान के महत्व का त्यौहार है, मकर संक्रांति हमें सामाजिक समरसता का संदेश देती है, आज के दिन अलग-अलग प्रकृति के पदार्थ चावल और दाल मिलकर स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी तैयार करते हैं, तथा इसी प्रकार गुड़ और तिल अलग-अलग प्रकृति के होने के बावजूद स्वादिष्ट गजक और लड्डू का प्रसाद तैयार होता है।

Read More »

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पल्सर, मोबाइल, तमंचा बरामद

फिरोजाबाद,जन सामना। रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित चोरी किये हुए 14 एन्ड़ॉइड़ मोबाइल फोन तथा 02 पल्सर मोटर साईकिल आदि सामान बरामद किया है।
थाना रसूलपुर प्रभारी फतेह बहादुर भदौरिया पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने लालपुर मण्डी के पास से मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जवकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम हसन पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बी.पी.एल ग्राउन्ड के पास छदामुन नगर, जाहिद पुत्र सराफत निवासी जाटवपुरी व रासिद पुत्र इशाक मोहम्मद निवासी अब्बास नगर नई आवादी थाना रामगढ बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 मोबाइल विभिन्न कम्पनी व दो अदद तंमचा, कारतूस व दो मोटर साईकिल पल्सर बरामद की है। अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मिलकर हाईवे पर जाने वालों ट्रकों के ड्राईवरों को गुमराह कर ट्रक रुकवाकर व उनके ट्रकों में रखे सामान मोबाईल आदि की चोरी कर लेते है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

Read More »

कारखाने में राज्यपाल ने देखी कांच की कारीगरी, राज्यपाल से मिलकर गदगद हुए कारीगर

फिरोजाबाद,जन सामना। प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल गुरूवार को फिरोजाबाद पहुंची। जहां उन्होंने कांच कारखाने का निरीक्षण करते हुये कांच के आयटमों के बनाने की प्रक्रिया को समझा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया। इसके बाद राज्यपाल ने टीबी से ग्रसित बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुये अधिकारियों के साथ बैठक की।  प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम में सबसे पहले सिविल लाइन निरीक्षण भवन पहुंची, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत राज्यपाल ने औद्योगिक आस्थान स्थित प्रगति ग्लास इण्डस्ट्रीज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आटोमैटिक मशीनों एवं कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित कांच उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया को बारीकी से देखा और देखते-देखते पिघलते कांच से कलात्मक उत्पाद को बनते देखकर आश्चर्यचकित रह गयी। उन्होेने संस्थान के प्रबन्धकों द्वारा कांच उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिसमें उन्होने बताया कि यह कांच के उत्पाद भारत के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में भी बडी मात्रा में निर्यात किये जा रहंे है, जिससे भारत को विदेशी मुद्रा प्राप्त हो रही है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद में अपना अहम योगदान प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से जनपद के कांच उद्योग को तमाम सहुलियतें प्रदान की जा रहीं है। राज्यपाल ने कारखाने में कार्य कर रहे श्रमिकांें से भी संवाद कायम किया तथा उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की भी प्रशंसा की।

Read More »

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खाष्त, एफआईआर के आदेश

पत्नी ने ही खोली पति के फर्जीबाड़े की पोल
फिरोजाबाद,जन सामना। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे एक फर्जी शिक्षक को बीएसए ने बर्खाष्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये है। उसके इस फर्जीबाड़े की पोल और किसी ने नही बल्कि उसकी पत्नी ने  ही खोली। बताया जा रहा है पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा है। देवेश सिंह पुत्र रमेश चंद्र की नियुक्ति बीटीसी 2008 के तहत प्राथमिक विद्यालय रजौरा में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। आरोपी शिक्षक ने एक जुलाई 2011 को विद्यालय में ज्वाइन किया। हालांकि देवेश वर्तमान में टूंडला ब्लाक के प्राइमरी स्कूल ठारखूबी में तैनात था। देवेश की पत्नी मनीषा पाल ने अपने पति के जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने की शिकायत की थी। आरोप था कि देवेश ओबीसी वर्ग में है। जबकि एससी वर्ग का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पा ली है। स्थलीय जांच में पता चला कि देवेश सिंह पुत्र रमेशचंद्र धनगर निवासी स्वामी नगर रेलबे स्टेशन शिकोहाबाद की जाति वास्तविक रूप में गडरिया है जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है। जबकि देवेश के द्वारा गलत सूचना देकर धनगर जाति का प्रमाण पत्र बना लिया। सत्यापन में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद आरोपी शिक्षक को जिला कमेटी ने सुनवाई के लिए बुलाया था लेकिन आरोपी शिक्षक कमेटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ। कमेटी ने आरोपी का फर्जी प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया और बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि कमेटी के निर्णय के अनुसार फर्जी शिक्षक देवेश को बर्खास्त कर दिया है। एबीएसए को निर्देश दिए हैं कि संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। शिक्षक से वेतन वसूली भी की जाएगी।

Read More »

संदिग्धावस्था में बालक की मौत, परिजनों ने लगाया टीकाकरण से मौत का आरोप

फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत एक मासूम बालक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजनों ने टीकाकरण से मौत होने का आरोप लगाया है। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव कपरावली निवासी संदीप के पुत्र नैतिक (2) की बुधवार को अचानक हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे कहीं उपचार के लिये लेकर जाते उससे पहले ही उसने रात्रि में दम तोड़ दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व बालक को गांव में टीका लगवाया था। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गयी और उसी से मौत हुई है।  इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज का कहना है कि बालक के षव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माढ़ई निवासी रफाकत अली (30) पुत्र बली मोहम्मद कहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर उन्हें एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ढ़कपुरा निवासी राजेष कुमार (38) पुत्र श्याम सिंह को हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है और सूचना परिजनों को दी है।वही एक अन्य सड़क हादसे में राजू पुत्र करन सिंह निवासी भोंगापुर सिरसागंज घायल हो गया। घायल बाइक से कहीं जा रहा था तभी सांती की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया।

Read More »

विनीत कुमार की फिल्म ‘आधार’ का ट्रेलर रिलीज, 5 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बहुप्रतीक्षित फिल्म, आधार का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। जो मुक्काबाज एक्टर {विनीत कुमार सिंह} द्वारा अभिनीत है। एक सामाजिक नशे की लत पर आधारित यह फिल्म 5 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है।आधार जमुआ, झारखंड के ऐसे पहले व्यक्ति विनीत द्वारा निबंधित की कहानी पर आधारित है। जिसे अपना आधार नंबर प्राप्त करना है। यह बंगाली फिल्म {पॉडोकखेप} की पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमन घोष द्वारा निर्देशित है। ग्रामीण भारत में सेट, फिल्म भारत में आधार कार्ड की शुरूआत और उस पहले व्यक्ति जिसे यह लागु किया गया था। की यात्रा का पता लगाती है। ट्रेलर ग्रामीणों के साथ इस अफवाह पर सामने आता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उनके गांव का दौरा कर रहे हैं। उनकी उम्मीदें बिखर जाती हैं। जब यह पता चला है कि कुछ सरकारी अधिकारी आधार कार्ड की शुरुआत करने आए हैं। इस प्रकार ग्रामीणों की कहानी में यह समझने की कोशिश की जा रही है कि कैसे भारत आधार कार्ड की तकनीक और कार्यान्वयन के साथ इंडिया बन गया। यहीं हमारी मुलाकात जमुआ गाँव के रहने वाले फरसुआ विनीत द्वारा निभाया गया किरदार से होती है। जो पहचान पत्र प्राप्त करने वाला पहला व्यक्ति बन जाता है। इसके बावजूद, ग्रामीणों की राय अभी भी यही है कि सरकार उनकी निगरानी के लिए उनकी जानकारी का दुरुपयोग करेगी। और इस तरह वे अपने कार्ड बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।

Read More »

कृभको प्रभारी की शर्तें मानने को विवश हो रहे किसान

चकिया/चन्दौली,जन सामना। चंदौली मोहम्मदाबाद स्थित सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए एक बार फिर किसानों को कृभको प्रभारी की शर्तें मानने पर विवश होना पड़ रहा है। बताया गया है कि कृभको प्रभारी यूरिया खाद लेने पहुंचे, किसानों को यूरिया के साथ एक पैकेट जिंक और एक पैकेट सल्फर जबरदस्ती दे रहे हैं। जिससे किसानों को विवशता बस उनकी शर्तें मानने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि अन्य समितियों पर ऐसी कोई शर्तें नहीं रखी गई है। जिसको लेकर किसान परेशान हैं। बता दें कि मोहम्मदाबाद स्थित सहकारी समिति कैंपस में मौजूद कृभको के तरफ से किसानों पर हर साल कुछ न कुछ शर्तें थोप दी जाती है। जिसको किसानों को मजबूरन माननी पड़ती है। क्षेत्रीय किसानों ने इस प्रकरण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस तरह की शर्तों को अविलंब समाप्त करवाने की मांग की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने नीति आयोग की कार्यों की समीक्षा

चन्दौली,जन सामना। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा नीति आयोग की कार्ययोजना की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग भारत सरकार के संचालित महत्वाकांक्षी जनपदों का रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेल्टा रैंकिंग में जनपद चन्दौली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु नीति आयोग से प्राप्त होने वाली 15 करोड़ की अनटाइड फंड की धनराशि के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई। कार्ययोजना की समीक्षा की गई।बैठक में नीति आयोग के इंडीकेटर्स से संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्ययोजना की बारीकी से समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों से योजना के औचित्य, लाभ और लागत की जानकारी ली गई। कार्ययोजना में यथावश्यक संशोधन का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उनकी कार्ययोजना के कतिपय बिन्दुओं को और स्पष्ट करने तथा दिये गये निर्देशों के अनुरूप संशोधित कार्ययोजना दो दिन के अन्दर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »