Saturday, November 16, 2024
Breaking News

भारत-अमरीका के बीच व्‍यापारिक मुद्दे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संयुक्‍त राज्‍य अमरीका ने सूचित किया है कि सामान्‍य प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) के तहत अमरीका की ओर से भारत को मिलने वाले लाभों से संबंधित निर्णय को 60 दिनों में वापस ले लिया जायेगा।
भारत के जीएसपी लाभों के बारे में अप्रैल 2018 में अमरीका द्वारा शुरू की गई समीक्षा के बाद, भारत और अमरीका परस्‍पर स्‍वीकार्य शर्तों पर एक उपर्युक्‍त समाधान के लिए द्विपक्षीय हितों से जुड़े विभिन्‍न व्‍यापारिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। जीएसटी लाभों के तहत विकसित देशों की ओर से विकासशील देशों के लिए गैर-पारस्‍परिक और गैर-विभेदीय लाभ प्रदान किये जाते हैं। भारत के मामले में, अमरीका द्वारा जीएसपी रियायतों के तहत प्रतिवर्ष 190 मिलियन अमरीकी डॉलर धनराशि की कर में छूट दी जा रही थी।
अमरीका ने अमरीकी मेडिकल उपकरण उद्योगों और दुग्‍ध उत्‍पादन उद्योगों के प्रतिनिधित्‍व के आधार पर समीक्षा की शुरूआत की थी, किन्‍तु बाद में खुद ही अनेक अन्‍य मुद्दों को इसमें शामिल किया था। विभिन्‍न कृषि और पशुपाल उत्‍पादों के लिए बाजार पहुंच, दूरसंचार परीक्षण/मूल्‍याकंन जैसे मुद्दें से जुड़ी पक्रियाओं में आसानी और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्‍पादों पर शुल्‍क में कटौती करना इनमें शामिल है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की आधारशिला रखी

गुजरात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गुजरात के अडालज में अन्‍नपूर्णा धाम न्‍यास में शिक्षण भवन एवं विद्यार्थी भवन की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी युग की समस्‍याओं के समाधान के लिए भारत में समुदायों की अगुवाई करना एक समृद्ध परंपरा रही है। उन्‍होंने शिक्षा और सिंचाई में सुधार के लिए समुदायों के एकजुट होने के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे सामुदायिक प्रयासों से लोगों को काफी लाभ मिला है।
सरदार वल्‍लभभाई पटेल को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सरदार पटेल के प्रयासों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों से मांग करते हुए कहा कि वे खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में काम करें। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के मूल्‍य संवर्धन से किसान और उद्योगजगत दोनों ही लाभान्वित होंगे।
मां अन्‍नपूर्णा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, प्रधानमंत्री ने यह कामना करते हुए कहा कि अन्‍नपूर्णा धाम न्‍यास समाज को महिला-पुरूष समानता तथा सबके लिए समृद्धि सुनिश्चित करने की शक्ति दे।

Read More »

पीएम ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया

गुजरात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के वस्त्रल में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लाभार्थियों के बीच पीएम-एसवाईएम पेंशन कार्ड का वितरण भी किया। 3 लाख जन सेवा केंद्रों में 2 करोड़ श्रमिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस उद्घाटन कार्यक्रम को देखा।
इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम-एसवाईएम योजना को देश के असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ श्रमिकों के प्रति समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था के दौरान 3 हजार रुपये के मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब इस प्रकार की योजना की शुरूआत हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-एसवाईएम योजना के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लाभार्थी द्वारा योगदान में दी गई राशि के बराबर की राशि का योगदान केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन श्रमिकों की मासिक आय 15 हजार रुपये प्रति महीने से कम है वे निकट के जन सेवा केंद्रों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Read More »

वैश्विक राजनीति में भारत की बदलती भूमिका

ये वो नया भारत है जो पुराने मिथक तोड़ रहा है,
ये वो भारत है जो नई परिभाषाएं गढ़ रहा है,
ये वो भारत है जो आत्मरक्षा में जवाब दे रहा है
ये वो भारत है जिसके जवाब पर विश्व सवाल नहीं उठा रहा है ।
पुलवामा हमले के जवाब में पाक स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद अब भारतीय सेना का कहना है की आतंकवाद के खिलाफ अभी ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ है। ये नया भारत है जिसने एक कायराना हमले में अपने 44 वीर जवानों को खो देने के बाद केवल उसकी कड़ी निंदा करने के बजाए उस की प्रतिक्रिया की और आज इस नए भारत की ताकत को विश्व महसूस कर रहा है।
आज विश्व इस न्यू इंडिया को केवल महसूस ही नहीं कर रहा बल्कि स्वीकार भी कर रहा है। ये वो न्यू इंडिया है जिसने विश्व को आतंकवाद की परिभाषा बदलने के लिए मजबूर कर दिया। जो भारत अब से कुछ समय पहले तक आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व में अलग थलग था आज पूरी दुनिया उसके साथ है। क्योंकि 2008 के मुंबई हमले के दौरान विश्व के जो देश इस साजिश में पाक का नाम लेने बच रहे थे आज पुलवामा के लिए सीधे सीधे पाक को दोषी ठहरा रहे है। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक हर देश आतंकवाद को लेकर पकिस्तान के रुख की भर्त्सना कर रहा है।

Read More »

दबंगों ने विधवा का मकान ढाया

पीड़ितों को पुलिस द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप
घामटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला आशा नगर निवासी हाजी नवाब अहमद की बेवा जमीला उर्फ छिददन ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है, कि बीते 2 मार्च की सुबह दबंगों ने पुलिस से सांठगांठ कर उसका निजी मकान ढहा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता विधवा जमीला ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है। कि करीब 55 वर्ष पूर्व उसके सगे मामा फकीर मोहम्मद ने उसे कस्बे के मोहल्ला आशा नगर स्थित एक मकान गिफ्ट किया था। जिसमें वह अपनी तलाकशुदा पुत्री अनीशा बेगम व नातिन सानिया 22 वर्ष के साथ रह रही है। आरोप है बीती 2 मार्च की सुबह करीब 10:00 बजे उसके सबसे छोटे बेटे नसीम अहमद उर्फ गुड्डू का ससुर हमीदुल्लाह उर्फ गार्ड बाबू निवासी ग्राम बरौर जिला कानपुर देहात बहू फातिमा उर्फ गुड़िया व पुत्र नसीम चार पांच अज्ञात लोगों के साथ मजदूर व जेसीबी मशीन लेकर अचानक घर तोड़ना शुरू कर दिया।

Read More »

नगर विधायक ने किया जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन

डायलिसिस के लिए मरीजों को आगरा तक दौडना पड़ता था अब नहीं भागेंगें आगरा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन फीता काट कर किया। वही जिला अस्पताल में आज डायलिसिस सेंटर की स्थापना होने से अस्पताल के साथ शहर की जनता को भी काफी खुशी हुई।
जिला में डायलिसिस सेन्टर न होने के कारण मरीजों को आगरा ले जाना पडता था। जिससे काफी लोगो की जान को खतरा बना रहा। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर विधायक मनीष असीजा से सीएमएस डा0 आर के पाण्डे ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। आज जिला अस्पताल एव क्षयरोगाश्रम में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बाइस प्रेसिडैन्ट डीसीडीसी किडनी केयर कमल राज सीएमओ ढा0 एस के दीक्षित के सहयोग से आज जनता के लिए एक अच्छा कार्य कराया जा रहा है। जनता को अव आगरा नहीं जाना पडेगा। उद्धाटन के दौरान महानगर अध्यक्ष पूर्व सुनील शर्मा, श्यामसिंह यादव पूर्व सभासद, भगवानदास शंखवार, रविन्द्र शर्मा, डा0 आलोक राधेश्याम यादव, डा0 अखिलेश शर्मा, सुनील मिश्रा, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, अमित विद्यार्थी, दिनेश, अजीत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नगर विधायक मनीष असीजा ने लाखों के विकास कार्य का किया भूमि पूजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा ने आज नगर के कई क्षेत्रों में लाखों की लागात ने विकास कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ-साथ भाजपा नेता मौजूद रहे।
नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के चलते त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत विधान सभा फिरोजाबाद के अन्तर्गत इच्छाधिक बौधाश्रम चैराहा से लेकर अम्बेडकर पार्क तक सीसीसड़क निर्माण कार्य लाखों की लागात में कराया जायेग। जिसका आज भूमि पूजन किया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता को उबढ़ खाबढ़ सड़क से निकलने में काफी परेशानी होती थी अब निजात मिल सकेगी। बौ़द्वाश्रम के बाद महादेव नगर में विकास कार्य के चलते भूमि पूजन किया गया। जिसमें आन्तरिक गलियों के साथ नाले के किनारे सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। वही टापाकला, के साथ सौफीपुर रोड के दोनो ओर इंटर लाकिंग का कार्य किया जायेगा। तीनों स्थानों पर आज नगर विधायक मनीष असीजा ने अपने सहयोगी प्र्रेमचन्द्र शंखवार, पार्षद पूनम शर्मा, के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

महापौर ने नगर में बहाई विकास की गंगा लाखों की लागत के कराये शिलान्यास

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर में विकास कार्य कराने की होड सी लगी हुई है। एक ओर महापौर नूतन राठौर शहर के विकास कराने में कोई कमी नही छोड रही है। वही नगर विधायक भी नगर में विकास का कार्य तेजी से कर रहे है।
आज नगर की महापौर नूतन राठौर ने लगभग आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में गलियों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए हर स्थान पर पट्टिकायों का शिलान्यास कर किया। जब से 2019 के चुनाव की घण्टी बजने लगी है। तभी से विकास कार्य के शिलान्यास उद्घाटन का क्रम तेजी से होने लगा है। महापौर नूतन राठौर ने विकास कार्य के शिलान्यास के दौरान बताया कि शहर के हर वार्ड में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य कराये जा रहे है। टापा खुर्द के पार्षद श्रीमती विनाका देवी राठौर के साथ नारियल फोड कर शिलान्यास किया। 14 वे वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से स्वीकृत वार्ड न0 29 मौहल्ला टापा खुर्द में रमेश नागर से छोटे खाॅ जनक सिंह केमलेश कुमार तक नाली व इ0ला0 सड़क का निर्माण करार्य कराया जायेगा। वही शीलतखाॅ रोड पर पार्षद अब्दुल वहाव के साथ नालियों का निर्माण कार्य के साथ इन्टर लोकिंग का कार्य किया जायेगा। वार्डन0 52 नूर नगर वार्डन0 54 चिस्तीनगर, मण्डी समिति के आगे कोटला रोड पर बायीं गलियों में निर्माण कार्य किया जायेगा। वही हिमायूपुर के नगला पच्छिया में लाखों की लागात से गलियों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद विद्याराम शंखवार, ताऊ आशीष यादव,उपसभापति आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, जाम के चलते परेशान हुए भक्त

चन्दौली। जिले में शिवरात्रि के अवसर पर शिव मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये तथा इच्छानुसार आशीर्वाद की कामाना किये।जनपद के शिव मंदिरों में रात से देर शाम तक दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा। कांवरियों के आलावा श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किये। शिवरात्रि के दिन गांवों के शिवालयों में भी ब्रम्हमुहुर्त से ही श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहा तथा लोगो ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की। शान्ति व्यवस्था के लिए शिवालयों पर पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी थी, बताया जाता है कि महा शिवरात्रि फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चर्तुदशी तिथि को मनायी जाती है। पुराणों के अनुसार इस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था।इस पवित्र पर्व पर शिव पूजन का विधान है।कहा जाता है कि आज के दिन पूरे मनोयोग से भगवान शंकर की आराधना करने से एक बड़े यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान कुछ शिवालयों के आस पास मेला भी लगा था।जहां झूला चर्खी के अलावा चाट, पकौड़े,सौन्दर्य प्रसाधन, खिलौने आदि की दुकानें भी लगीं थी।

Read More »

निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बसीर के केन्द्रीय कार्यालय शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बसीर के केन्द्रीय कार्यालय का शुभारम्भ नैनीग्लास के समीप एक मैरिज होम पर किया गया। शुभारम्भ के दौरान चौ0 बसीर की माॅ रसीदा बेगम द्वारा फीता काट कर किया गया।
लोकसभा 20 फिरोजाबाद में आगरा से आये चौधरी बसीर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडकने का मन बना लिया। पूर्व में भी चुनाव लडने का मन बनाया था। लेकिन सपा के कारण वह चुनाव नही लड सके थे। आज सैकड़ों की सख्या में आकर लोगों ने सहयोग करते हुए कार्यालय का शुभारम्भ उनकी माॅ रसीदा बेगम द्वारा फीता काट कर किया। वही चौधरी बसीर ने कहा कि जाति धर्म से हटकर विकास के नाम पर यहाॅ से चुनाव लड रहा हॅॅू। आप लोगों का सहयोग मिला तो आप की सेवा करने का मौका मिलेगा। आप के प्यार में कमी नहीं छोडूगा।

Read More »