स्वरोजगार चलाने वाली महिलाएं लगा रहीं मुख्यालय के चक्कर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी की मार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार चलाने वाली महिलाओं पर भारी पड रही है। निजी एवं सरकारी क्षेत्रों से लोन प्राप्त करने वाली महिलाएं लोन की किश्त जमा नहीं कर पा रही है। ऐसे दर्जन भर महिलाएं नित रोज मुख्यालय पहुंच अधिकारियों से राहत की गुहार लगाती दिख रही है। नोटबंदी के बाद से स्वरोजगार संचालित करने वाली महिलाओं के सामने समूह चलाने को जद्दोजहद की स्थिति तो है ही। निजी एवं सरकारी बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले समूहों के सामने ऋण की किश्त भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोन उपलब्ध कराने वाले संस्थान भी समूह संचालकों पर लोन अदा करने का दबाब बना रहे हैं। नोटबंदी की मार के कारण रोजगार कार्यक्रम को भूल दर्जनों समूहों से जुडी महिलाएं आजकल काम धाम की जगह जिला मुख्यालय पर दस्तक दे अधिकारियों से कोई समाधान निकालने अथवा स्थिति सामान्य होने तक लोन वसूलयावी को स्थिगित कराने की मांग कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को भूरी देवी, दारी देवी,मुन्नी देवी, पुष्पादेवी, राजवती, रचना कुमारी, मीरा, विमलेश, विनीता, गौरवदेवी, खिलौना देवी, रामलली, इद्रवती, मच्छलादेवी, चांदनी, जय लक्ष्मी फायनेंस से जुडी पूरनदेवी, मिथलेश, आशादेवी, सीमा, कुदंनदेवी आदि मुख्यालय पर भटकती दिखाई दीं।
केवल बयान के लिए ही मैदान में है बसपा – केशव प्रसाद मौर्य
कानपुर, महेन्द्र कुमार। कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद ने आगामी विधान सभा चुनाव में बसपा का खेल खत्म होने की बात कही उनका कहना है बसपा केवल बयान के मैदान में बची है, प्रदेश अध्यक्ष केसव प्रसाद मौर्य 19 दिसंबर को कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड को में होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण् करने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि बसपा का खेल खत्म हो गया है सपा का भी लगभग खेल खत्म है लेकिन वह सत्ता में है थोड़ी बहुत जो लड़ाई बची वह सिर्फ सपा से बची हुई है। बसपा पूरी तरह से चुनावी लड़ाई से बाहर है, केवल बयान के मैदान में बची है, जब तक वोटो की गिनती नहीं हो जाएगी तब तक मायावती बयान जारी करती रहेगी। 2014 में जैसा उनका हाल हुआ था वैसा ही उनका हाल 2017 में भी होगा। नोट बंदी पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि नोट बंदी के फैसले से लोग नाराज नही है वह जानते है कि प्रधानमंत्री गरीबों व देश के लिए काम कर रहे है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए काम कर रहे है, देश उनका साथ दे रहा है सपा, बसपा और विरोधी दल जनता को भड़काने का काम कर रहे है, लेकिन जनता ने इसका जवाब दिया और जनता प्रधानमंत्री जी के साथ है।
Read More »जल दिवस के रूप में मनाया जाएगा डॉ.अम्बेडकर का जन्मदिन: उमा भारती
समावेशी विकास के लिए जल संसाधन प्रबंधन पर डॉ. अम्बेडकर के विचारों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए घोषणा की है कि उनके जन्म दिवस 14 अप्रैल को ‘‘जल दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। सुश्री भारती केंद्रीय जल आयोग की ओर से समावेशी विकास के लिए जल संसाधन प्रबंधन पर डॉ.अम्बेडर के विचारों पर आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं।
मंत्री महोदया ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में पानी भारत सरकार का महत्वपूर्ण एजेंडा बनने वाला है।’’ सुश्री उमा भारती ने आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब हम विचार करें कि क्या हर कार्य के लिए स्वच्छ जल का इस्तेमाल किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि संशोधित और गैर संशोधित जल का किस प्रकार से बेहतर इस्तेमाल हो।
विभिन्न प्रकार की योजनाओं में पानी की भूमिका को रेखांकित करते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि देश में पानी की व्यवस्था में सुधार और उसका दुरूपयोग करने वालों को दंडित किये जाने की जरूरत है। केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय भूजल बोर्ड के पुनर्गठन के बारे में डॉ. मिहीर शाह समिति की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए सुश्री भारती ने कहा ‘‘हमें रिफोर्म तो लाना है, लेकिन वह सर्वसम्मत होना चाहिए।’’
जयललिता को पीएम ने दी श्रद्धांजलि
चेन्नई, ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर वाले ताबूत के समक्ष पहुंचे तो व्यथित मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम कई बार भावुक होकर उनके गले से लिपट गए। वहीं जब कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी जब राजाजी हाॅल में पहुंचे तो वहां का माहौल बहुत ही गमगीन दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब जयललिता के पार्थिव शरीर के समक्ष पुष्प चक्र रखकर पनीरसेल्वम की ओर बढ़े तो वह बिलखकर बिखर से गए और मोदी से लिपटकर रोने लगे। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने पनीरसेल्वम की पीठ पर हाथ फेरा और हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शशिकला को ढांढस बंधाया था जो कि रो रहीं थीं। शशिकला जयललिता की करीबी रही हैं।
Read More »मुख्यमंत्री ने सुश्री जे जयललिता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जे जयललिता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। आज जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्मा के नाम से लोकप्रिय सुश्री जयललिता जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर तमिलनाडु के गांव, गरीब, महिलाओं एवं किसानों की भलायी के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक सफल राजनीतिज्ञ के रूप में सुश्री जयललिता ने तमिलनाडु के जन जीवन पर जो छाप छोड़ी है उसकी भरपायी कर पाना कठिन है। सुश्री जयललिता के निधन से तमिलनाडु की जनता ने जन-कल्याणकारी नेता खो दिया है।
आज राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने आज गहरे दुःख के साथ घोषणा की है कि चेन्नई में कल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया है। केंद्र ने निर्णय लिया है कि दिवंगत गणमान्य आत्मा के सम्मान में दिल्ली और तमिलनाडु सहित सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे। सरकार ने दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से आज शाम 4:30 बजे चेन्नई में करने का निर्णय भी लिया है।
Read More »उपराष्ट्रपति ने सुश्री जे जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जे जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि जानी मानी लोकप्रिय नेता और करिशमाई व्यक्तित्व वाली सुश्री जयललिता तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजनीति में काफी प्रभावशाली थीं। उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु देश के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। ” मुझे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ है। प्रसिद्ध राजनेता, करिशमाई व्यक्तित्व की धनी सुश्री जयललिता तमिलनाडु के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में भी काफी प्रभावशाली थीं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के आर्थिक विकास और गरीब वर्ग के सामाजिक कल्याण के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका निधन देश के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करता हूं और देश के साथ मिलकर दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।‘’
Read More »राष्ट्रपति सुश्री जयरमन जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जाएंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री जयरमन जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए आज (6 दिसंबर, 2016) चेन्नई जाएंगे।
Read More »नहीं रहीं जयललिता, पनीरसेल्वम बने मुख्यमंत्री
चेन्नई, ब्यूरो। तीन दशकों से राज्य की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया। उनके चहेते उन्हें ‘अम्मा’ कहते थे। ‘अम्मा’ के निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली वे बिलख पड़े। अपोलो अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम को गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। गौरतलब हो कि बिगत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद भर्ती कराया था।
जयललिता के निधन की घोषणा के दो घंटे बाद तेजी से राजनैतिक परिवर्तन के तहत उनके वफादार रहे ओ पनीरसेल्वम को राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
15 दिसम्बर तक करें डूडा आवासों का आवंटनः मंडलायुक्त
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अधिकारी / कर्मचारी स्तर से यदि कार्य में विलम्ब होगा तो उसे चार सीट अवश्य दी जायेगी। आवासीय योजनाओं में इन्फ्राटैक का कार्य स्थानीय नगर पालिकायें एवं क्षेत्र पंचायतों द्वारा किया जायेगा। मण्डल में आवासीय निर्माण कार्य जो भी पूर्ण हो चुका है उन्हें अब पात्रों में आवन्टित कर दिया जाये और यह कार्य 15 दिसम्बर से पूर्व ही सम्पन्न हो जाना चाहिये। अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि आवंटन प्रतिक्रिया निर्धारित समय में पूर्ण हो जाये। मण्डल में 14 सेतु निर्माणाधीन हैं उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये तथा जो भी समस्याए आ रही हैं उनको बताये ताकि उनका निस्तारण किया सकें। बैठक में अनुपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कार्य दायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्य वाही किये जाने के आदेश दिये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित डूडा एवं सेतु निर्माण के अभियंताओकी बैठक में दिये। परियोजना अधिकारी डूडा कानपुर नगर ने बताया कि मण्डल में उनके विभाग द्वारा कुल 2460 आवास बनाये जा रहें हैं जिसमें लगभग 800 आवास पूर्ण हैं इसपर मण्डलायुक्त ने उन्हें निर्देशित किया कि 15 दिसम्बर से पूर्व उन आवासों को पात्रों में आवंटित कर दिया जाये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि लगभग 400 आवास की निर्माण प्रक्रिया धीमी है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित डूडा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिक्रिया तेज कराये और सभी आवासों को समय से पूर्ण करायें। जिन जिलों में आवासीय आवंटन प्रक्रिया अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूर्ण न हो पाने के कारण उनके विरुद्ध कार्यवाही भी होंगी ।