Sunday, November 17, 2024
Breaking News

हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की अशंका

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना ब्यूरो। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली स्थित हवलदार के ट्यूबवेल के बगल में एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ चौकीदार छिद्दू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है महिला नीली साड़ी व लाल ब्लाउज पहने है ग्रामीणों ने बताया कि महिला दो-तीन दिन से गांव में टहल रही थी रात्रि करीब 9 बजे गांव वालों ने उसे समोसे खाते देखा था सुबह उसका शव ट्यूबवेल के बगल में पड़ा पाया गया ग्रामीणों ने अशंका व्यक्त की है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है महिला के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।

Read More »

थाने के बगल में चोरी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना सजेती के बगल में स्थित सर्वेश यादव के मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर रु0 50000 नगद दो हाफ पेटी वह दो सोने के हार पार कर दिए पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर की ट्राली खरीदने के लिए उसने रुपए घर में रखे थे जब थाने के बगल में मकान सुरक्षित नहीं है तो क्षेत्र का भगवान ही मालिक है क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे अपराधों नो प्रदेश सरकार की पोल खोल दी है।

Read More »

घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम हावड़ा में घर में अकेली रह रही महिला ने पड़ोसी युवक के ऊपर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बम हावड़ा निवासी शिवराज की पत्नी अनीता का आरोप है कि गुरुवार सुबह गांव का हनुमान उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया शोर मचाने पर हनुमान की मां भी आ गई और लड़ने लगी ससुर व गांव के अन्य लोगों के आने पर हनुमान वह उसकी मां मौके से भाग निकली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 को

2017.08.24. 02 ssp news swapnilकानपुर, श्यामू वर्मा। ब्रह्मावर्त रिसर्च इंस्टिट्यूट इंटेक कानपुर चैप्टर इंडियन काउंसलिंग ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च एन ए ए जी एस एवं वीएसएसडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त प्रांतों के योगदान के संदर्भ में भारत के महान संघर्ष में 160 साल बाद दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 अगस्त को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में किया जा रहा है। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों संस्थानों के विद्वत जन तथा शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सत्यदेव पचैरी करेंगे। समापन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा।

Read More »

तेज धूप में भी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दर्शकों की रही भीड़

2017.08.24 02 ravijansaamnaअकबरपुर ब्लाक में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी लोकगीत, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद विचार गोष्ठी, सबका साथ सबका विकास, फसल ऋण मोचन योजना पुस्तिका वितरण की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में भी अकबरपुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम के दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ रही। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष तहत आयोजित हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी, अंगारा जादूगर रत्नाकर आजमी व सूचना विभाग की कन्हैया लाल यादव की सांस्कृतिक दल, रामजी शास्त्री के लोकगीतों का धमाल के साथ ही निबंध प्रतियोगिता, नाटक, लेखन प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य आदि के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। 

Read More »

किसानों के लिए संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम 26 अगस्त को

मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भाग लेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विज्ञान केन्द्र दलीपनगर कानुपर देहात के प्रागढ़ में एक दिवसीय संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त प्रातः 10ः30 बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भाग लेंगे। संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में कानपुर देहात व कानपुर नगर के किसान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित भी रहेंगे। वहीं किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी ज्ञान, किसान कैसे उन्नति करे आदि की जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी केवीके दलीपनगर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने दी है।

Read More »

पंचायत सम्मेलन का आयोजन 25 अगस्त को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत छोडो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ क अवसर पर 25 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायतस्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन विकास भवन के आर्डिटोरियम मुख्यालय माती में किया जायेगा। यह जानकारी एएमए मणिन्द सिंह ने दी है।

Read More »

91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प में अपना कराया इलाज

हृदय रोग के लक्षण को जाने व हृदय रोग विशेषज्ञ से कराये इलाज: एडी सूचना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वाश कार्यालय कैम्पस में मैट्रो हाॅस्टिल एवं हार्ट एस्टीयूट नोयडा के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक/अश्रितों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में हृदय रोग की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गयी। ईसीसी, ब्लड सुगर, रक्त जांच, कद व वजन का भी परीक्षण किया गया। शिविर में रोग के निदान का परामर्श भी लिया गया। शिविर में 91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने अपनी जांच शिविर में करायी। 

Read More »

गोरखपुर में हुई घटना के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

2017.08.24 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। वामपंथी दलों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हृदयविदारक घटना में अबोध बच्चों की मौत के जिम्मेदारों को सजा दिलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक तथा भ्रष्टाचार से मुक्त कराने आदि मांगों को लेकर सीबीआई सीपीएम भाकपा फॉरवर्ड ब्लॉक एसयूसीआई तथा आर एसपी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर कामरेड रामआसरे पर बड़ा चैराहा पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के अभाव में हुई भयंकर घटना में मरने वाले निरी ही बच्चों की संख्या अब तक 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है अब वहां इंसेफलाइटिस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसकी रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भर्ती सरकार ने किया है और ना ही गत 3 सालों भाजपा की केंद्र सरकार 

Read More »

परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया

2017.08.24. 01 ssp news ad sकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) के तत्वावधान में पार्टी के कानपुर जिला कार्यालय में 23 अगस्त 1999 को अपना दल संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल की सामाजिक परिवर्तन की आवाज को दबाने हेतु इलाहाबाद में डॉक्टर सोनेलाल पटेल व अपना दल कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की बरसी पर अवसर पर परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. अजय प्रताप सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) किसी जाति धर्म विशेष की पार्टी नही है बल्कि एक मिशन है। भारत तब तक महान और सोने की चिड़िया नही बन सकता जब तक सामाजिक असमानता दूर नही होती, और इसी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे। डाक्टर अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, महात्मा ज्योतिबा फूले व् सरदार पटेल के जिस मिशन को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे उस झंडे को अनुप्रिया पटेल ने अपने हाँथ में थाम लिया है, और लगातार जी जान से इस मिशन को आगे बढ़ाने में लगी है। बसपा पर निशाना साधते हुए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा अब समाप्ति की ओर है। मान्यवर काशीराम और डाक्टर अम्बेडकर के जिस मिशन को मायावती लगातार बेंचने का कार्य करती आ रही है, वहीँ अनुप्रिया पटेल के हांथों में मिशन सुरक्षित है इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं का अब बसपा से मोहभंग होने लगा है और बसपा के लोग अपना दल की ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी में जी जान से लग जाने को कहा ताकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारी बहुमत से एन डी ए की सरकार बन सके।

Read More »