Sunday, November 17, 2024
Breaking News

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

2017.08.26. 03 ssp news gtpघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी ईद-उल-अजहा पर्व को शांति सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानी कोतवाली में तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंजुमन मिल्लत ए इस्लामिया कमेटी के सदस्य बदलू कुरैशी ने कस्बे में पेयजल सप्लाई सफाई व कलाई का छिड़काव कराने ईदगाह में पानी का टैंकर नमाज के समय यातायात रोकने आवारा पशुओं को बाडों में बंद करवाने विद्युत सप्लाई सुचारु रखने व स्ट्रीट लाइटें दुरस्त करवाने की मांग की। तहसीलदार ने मौजूद लोगों के सवाल पर बताया कि गोवंश को छोड़कर पहले की तरह भेड़, बकरी, ऊंट, पड़वा आज की कुर्बानी कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में हुई इंटर हाउस प्रतियोगिता

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक में इंटर हाउस बास्केट बाॅल कम्पटीशन का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने हाउस कैप्टन से परिचय के साथ हाथ मिलाकर किया। कक्षा 4 की नन्हीं नृत्यांगना ने अपने मनमोहक नृत्य द्वारा दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इंटर हाउस बास्केट बाॅल कम्पटीशन के बालक वर्ग से इंटर हाउस मैचों का आयोजन हुआ। जिसका फाइनल मैच मिल्खा और गांधी हाउस के बीच खेला गया, जिसमें मिल्खा हाउस ने विजय प्राप्त की। बालिका वर्ग से इंटर हाउस मैचों का आयोजन हुआ। जिसका फाइनल मैच टैगोर और गांधी हाउस के बीच खेला गया, जिसमें टैगोर हाउस ने विजय प्राप्त की।

Read More »

शहर में रोटरी क्लब बनवायेगा मूत्रालय

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब हाथरस सिटी का 19 वां अधिष्ठापन समारोह का आयोजन मथुरा रोड स्थित राजरानी गैस्ट हाउस में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो. विनय कुमार अस्थाना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्मानित अतिथि द्वय पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. नरेश सूद व रो. एस. के. राजू ने सन्तपाल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण व नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष रो. अरूण जैन व रो. क्लब हाथरस सिटी अध्यक्ष रो. डा. रघुकुल तिलक दुबे द्वारा भारत माता के छविचित्र पर माल्यार्पण किया।
रोटरी क्लब हाथरस सिटी अध्यक्ष डा. रघुकुल तिलक दुबे ने इस स्वच्छता पखवाड़े पर आयोजित अधिष्ठापन समारोह में रोटरी क्लब हाथरस सिटी द्वारा शहर के प्रमुख चैराहों पर पुरूष व महिला मूत्रालय क्लब की तरफ से बनवाने का वयादा करते हुये कहा कि क्लब गांव-गांव स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गांवों व शहर में शौचालयों के प्रयोग व खुले में शौच जाने से रोकने का जनजागरण अभियान चलायेगा।

Read More »

डिप्टी सीएम ने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण मनाए जाने के दिए निर्देश

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा. दिनेश शर्मा ने आज सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आगामी त्यौहारों बकरीद, गणेश पूजन, नवरात्रि, दशहरा आदि त्यौहारों को परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरिके से मनाये जाने के लिए त्यौहारों में सतर्कता बरतने हेतु पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। आने वाले त्यौहारों में जनता की परेशानियों को देखते हुए यह निर्देशित किया कि बजने वाले लाउडस्पीकर की ध्वनि कष्टकारी न हो प्रत्येक छोटी छोटी घटनाओं पर ध्यान दें जिससे किसी प्रकार का महौल खराब न होने पाये। संवेदनसील गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने तहसील समाधान दिवस में जन शिकायतों के निस्तारण में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता किये जाने के साथ जन समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव के परिसीमन के कार्य के साथ अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण करा लिया जाये इसके साथ उन्होंने नगर आयुक्त को शहर में स्वच्छ रखने हेतु कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

2017.08.26. 02 ssp news dioकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर निदेशक चिकित्सा सुनिश्चित करें कि अस्पताल से दी जाने वाली दवाइयों का मण्डल के सभी सरकारी चिकित्सालयों में कम्प्यूटर द्वारा डिसप्ले हो, यह कार्य अभी तक न हो पाने पर नाराजगी भी व्यक्त की। शासन द्वारा मांगी गयी मण्डल में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भी चयन किया गया जिसमें राजस्व वादों का निस्तारण, लोकवाणी, जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जारी होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, मनरेगा, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, नये विद्युत कनेक्शन, खाद्य बीज की उपलब्धता तथा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि योजनाओं को मण्डल में वरीयता में रखा गया हैं। उक्त निर्देश शनिवार को मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में से युक्त 12 योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वत करते हुए इनका विवरण लखनऊ भेजा भेजने के निर्देश दिये।

Read More »

न्यू इण्डिया मंथन-संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा भारत छोडो आन्दोलन की 75 वीं वर्ष गाठ पर न्यू इण्डिया मंथन-संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय  संगोष्ठी का आयोजन माननीय सांसद राजेश दिवाकर जी (मुख्य अतिथि) की उपस्थिति में दिनांक 29.08.207 को सांसद आदर्श ग्राम जटोई (विकास खणड सादाबाद) में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें कृषि विभाग, एवं कृषि से संबंधित जिला स्तीय अधिकारियों, समस्त विकास खण्ड अधिकारियों कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको एवं विकास कार्ये से संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »

मित्र पुलिस ने की इंसानियत शर्मशार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 93 पर देर रात एक युवक की बाइक स्लिप होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पहुंची मित्र पुलिस घंटो एम्बुलेंस का इन्तजार करती रही और घायल तड़फता रहा। जबकि पुलिस जीप मौके पर थी। मित्र पुलिस के इंसानियत को शर्मशार करने वाले कृत्य से घायल के जान पर बन आई है। आपको बतादें की जब से योगी सरकार आई है पुलिस आम जन के बीच मित्र पुलिस के रूप में व्यवहार कर रही है। 

Read More »

स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय

हर महिला यही चाहती है कि उसकी त्वचा सुंदर व स्वस्थ हो और वह अपनी उम्र से कम दिखे क्योंकि हमारी त्वचा की खूबसूरती ही किसी को हमारे प्रति पहली नजर में आकर्षित करती है। हमारे खानपान और डेली रूटीन का प्रभाव हमारी पूरी बाॅडी पर पड़ता है और यह सबसे पहले हमारी त्वचा यानीकि स्किन पर दिखाई पड़ता है.यहाँ पर स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है आपको स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के उपाय-
हर महिला की स्किन की रंगत और दूसरे लक्षण हर दूसरे व्यक्ति से अलग होते हैं और कुछ लोगों की स्किन को सामान्य से अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बाहरी देखभाल के साथ ही अपने शरीर को दूसरे तरीकों से पोषण देना भी स्किन को स्वस्थ और शानदार बनाता है। स्किन के कई लेयर्स होते हैं और हर लेयर की अपनी जरूरतें होती हैं और हर लेयर की देखभाल के लिए विशेष उपाय करने पड़ते हैं।
स्किन की समस्याओं की वजह-
स्किन को प्रभावित करनेवाले कई फैक्टर्स होते हैं। इनमें से कई फैक्टर्स सुंदर स्किन यानीकि हमारी त्वचा को भी स्थाई नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन को सबसे अधिक नुकसान तेज धूप से पड़ता है। सूरज की अल्ट्रावाॅयलेट किरणें स्किन की ऊपरी ही नहीं बल्कि भीतरी लेयर को भी नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ मामलों में इनसे स्किन में गंभीर कांप्लीकेशंस भी हो सकते हैं। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग स्किन को हानि पहुंचानेवाले दूसरे अहम फैक्टर्स हैं। निकोटीन और एल्कोहल स्किन के लिए जहर की तरह होते हैं और ये स्किन में मुंहासे खारिश-खुजली और इरिटेशन को बढ़ा सकते हैं। जलवायु और बदलते मौसम की कंडीशंस भी हमारी स्किन को प्रभावित करते हैं।

Read More »

डीएम ने आईजीआरएस की बैठक में लंबित शिकायतों में अधिकारियों की लगाई फटकार

2017.08.26 01 ravijansaamnaडीएम ने चेताया समय से हो गुणवत्ता परक निस्तारण
अधिकारियों की अनुपस्थिति में डीएम दिखे गंभीर, वेतन काटने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में लंबित सदर्भो पर गंभीर दिखे। उन्होंने कहा तहसील, ब्लाक, एसडीएम स्तर पर बडी संख्या में संदर्भ लंबित है इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद 

Read More »

मार्जिनमनी/टर्मलोन के बकायेदार ऋण अदायगी करें, अन्यथा होगी कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0,पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, कानपुर देहात से रामबाबू पुत्र ब्रजलाल नि0 मुंगीसापुर पो0 नन्दपुर, रामआधार पुत्र प्रहलाद नि0 विजईपुर पो0 बनीपारा, ओंमनारायण पुत्र रामआसरे नि0 टण्डन बाजार अमरौधा, श्यामसिंह पुत्र शिवनाथ नि0 टिकरी पो0 हथिका, रघुनाथ पुत्र नन्हकू नि0 कुर्वाखुर्द पो0 जिन्दौरा, उदयवीर पुत्र वंशलाल नि0 टिकरी पो0 हथिका, विष्णुकुमार पुत्र भूरा नि0 नेहरू नगर अकबरपुर, रामकिशोर पुत्र रूपसिंह नि0 वार्ड न0 4 रूरा, राजकुमार पुत्र शिवनाथ नि0 कैलई, शिवनाथ पुत्र छंगालाल नि0 गढ़ी महेरा पो0 झींझक, शिवकरन पुत्र शिवस्वरूप नि0 कमालपुर पो0 अकारू, रमेशचन्द्र पुत्र रामऔतार नि0 गुदैला पो0 अन्ता, श्यामसुन्दर पुत्र राम सनेही नि0 गुदैला पो0 अन्ता, ह्दयनारायण पुत्र मन्नीलाल नि0 मझपटियां पो0 सुन्दरपुर, एवं हरमोहन पुत्र अमर सिंह नि0 बम्हनौती पो0 बरौर एवं अन्य ने मार्जिनमनी/टर्मलोन लिया है को नोटिस देते हुये तत्काल अपने ऋण की अदायगी करें, अन्यथा की दशा में विभाग द्वारा वाध्य होकर उनके विरूद्ध आर.सी. जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि उक्त से सम्बन्धित लाभार्थी लिये गये ऋण की अदायगी के सन्दर्भ में अन्य जानकारी हासिल करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कमरा न0 111 विकास भवन माती में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »