Tuesday, June 25, 2024
Breaking News

बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ने बलिदान दिवस के अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि संसार में ऐसे कम लोग हैं जिन्होंने जीवन के केवल 52 साल के अंतिम 14 साल राजनीति में बिताए हों और इसी अल्पावधि में वे महानतम ऊंचाई को छूकर इतिहास में अमर हो गए हों। ऐसे ही थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी। देश की एकता को लेकर उन्होंने एक देश, एक निशान, एक विधान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि उनके विचार और लोगों के प्रति उनके सेवा की इच्छाशक्ति हमें प्रेरणा देती रहेंगी, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को भुलाया नहीं जाएगा।

Read More »

ऑडिटोरियम में लगाए जाएंगे दिवंगत कालजयी कलाकारों के पोट्रेट

मथुरा। डेंपियर नगर में विकसित किया जा रहा पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम का सांसद हेमा मालिनी ने निरीक्षण किया। पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम ड्रीम गर्ल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र एवं सीईओ श्याम बहादुर सिंह को मंच सज्जा को लेकर कुछ जरूरी सुझाव भी दिये। डेंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम को लेकर सांसद बेहद गंभीर हैं। ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण सांसद हेमा मालिनी की पहल पर ही किया जा रहा है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद को इस निर्माण के लिए सांसद हेमा मालिनी द्वारा मंचीय निर्माण के लिए तकनीकी मदद भी कराई है। सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट में यहां ब्रज नृत्य अकादमी स्थापित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा था कि उनका सपना है कि वह मथुरा में नृत्य अकादमी स्थापित कराएंगी। ताकि बच्चियों को नृत्य की विभिन्न कलाएं सिखाई जा सकें।

Read More »

वायनाड की जनता के नाम राहुल गांधी ने लिखा भावपूर्ण पत्र

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड उपचुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने रविवार को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए एक भावपूर्ण पत्र लिखा। राहुल गांधी ने 2019-2024 तक प्रतिनिधित्व किया था।
पत्र में उन्होंने वायनाड के लोगों के प्रति उनके “अप्रतीम प्यार और स्नेह” के लिए आभार व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैं आपसे पांच साल पहले मिला था। पहली बार जब मैं आपसे मिलने आया था तो मैं आपका समर्थन मांगने आया था। मैं आपके लिए अजनबी था और फिर भी आपने मुझ पर विश्वास किया। उन्होंने कहा, जब मैं दिन-ब-दिन दुर्व्यवहार का सामना कर रहा था, तो आपके बिना शर्त वाले प्यार ने मेरी रक्षा की। आप मेरी शरण, मेरा घर और मेरा परिवार थे।

Read More »

बसपा नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आकाश की मौत के जिम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी सौरभ दीक्षित को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि आकाश की मृत्यु के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर न्यायोचित कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने, शुक्रवार को रात्रि में हुई घटना के निर्देशों का उत्पीड़न नहीं किये जाने, पीड़ित परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में सालिंग सिंह, ज्ञान सिंह, हेमंत प्रताप सिंह, बृजेश कुमार कश्यप, सोनू भारती, लोकेश पिप्पल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सोनाक्षी सिन्‍हा नहीं बदलेंगी अपना धर्म

शत्रुध्न सिन्हा भी परिवार के साथ शामिल होंगे बेटी की शादी में
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा का शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूल करने को लेकर की जा रही चर्चा के बीच सोनाक्षी के होने वाले ससुर यानी जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने इसका खंडन किया है। इकबाल रतनसी ने कहा कि बेटे की सोनाक्षी सिन्हा संग शादी को लेकर बहुत सारी बातें कहीं जा रही है। उन्होंने साफ किया कि यह “शादी न तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रीति-रिवाज होंगे। यह एक सिविल मैरिज होगी।“
मिल रही जानकारी के अनुसार शत्रुध्न सिन्हा के मुम्बई सथित आवास “रामायण” को भव्य तरीके से सजाया गया है। शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि 23 जून को शादी नहीं बल्कि बेडिंग रेसिप्शन है। शादी की तारीख को लेकर हालांकि अभी असमंजस की स्थिति है लेकिन माना जा रहा है कि सोनाक्षी के साथ इकबाल की शादी की रश्में पूरी कर ली गई है।

Read More »

बाल संरक्षण विषय पर स्टेक होल्डर्स की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद। बाल संरक्षण विषय को लेकर एक स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में बाल अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एक मंच पर आए और समन्वय बनकर एक दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, समाज में जागरूकता पैदा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कानून की मदद भी लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल से जोड़कर शोषण और बाल अपराधों से बचा सकते है। शिक्षा ही बालक-बालिकाओं को विकास, सहभागिता और सुरक्षा जैसे बाल अधिकारों को दिलाने में मदद कर सकती है।

Read More »

मथुरा जिले के प्रत्येक गांव को कवर करेगा ऑपरेशन जागृति फेज-2

मथुरा। पुलिस लाइन में शनिवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने ऑपरेशन जागृति फेज-2 का शुभारंभ किया। जिसमें 21 दिन तक अभियान चलाकर जिले के गांव-गांव को कवर किया जाएगा, साथ ही महिलाओं को आगे लाकर झूठे मुकदमे न लिखवाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। ऑपरेशन जागृति फेज-1 में महिला संबंधी अपराधों में काफी गिरावट आई है। इस अभियान के सार्थक परिणाम आए हैं। उन्होंने अभियान के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके तहत युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक और सचेत करना। पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जानकारी देना। किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरूक करना। महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना।

Read More »

भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है बांग्लादेश: पीएम मोदी

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। शनिवार को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची। भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। इसके बाद शेख हसीना और पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के प्रांगण में दोनों देशों के मंत्रियों से मुलाकात की। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो हफ्तों के बाद ही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची हैं और शुक्रवार को उन्होंने एस जयशंकर से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक पहले से ही तय है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें रक्षा, कनेटक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर और एनर्जी और जल बंटवारा समेत कई चीजें शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि रक्षा समझौते के साथ-साथ फाइनेंसियल पैकेज पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों देश रेल ट्रांजिट समझौते पर भी चर्चा कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। लंबे समय से पेंडिग पड़ा तीस्ता जल बंटवारा समझौता एजेंडे में रहेगा। हसीना भारत के पड़ोसी देशों की उन नेताओं में शामिल थी, जो 9 जून को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थी। पीएम मोदी के साथ मुलाकात के साथ-साथ उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

Read More »

योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका कर्मियों के साथ किया योग

हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिसर में स्थित पार्क में पालिकाकर्मियों द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया जिसमे पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की हमारे ऋषि मुनियो द्वारा किया जाना वाला योग आज पूरा विश्व अपना रहा हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से आज आज पूरा विश्व योग कर रहा हैं, आज से दस वर्ष पूर्व पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी सदस्य देशो ने स्वीकार किया और तभी से २१ जून को सारे विश्व को योग के विषय में जागरूक करने के लिए योग दिवस मनाया जाता हैं हम सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

Read More »

पुलिस लाइन में पूरी भव्यता के साथ मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

फिरोजाबाद। जिले में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित योग शिविर में जनपद प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री अजीत पाल एवं अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के हजारों की सख्ंया में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री अजीत पाल व अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग से तन-मन स्वस्थ रहता है और हम तनाव से मुक्त रहते हैं।

Read More »