Friday, November 8, 2024
Breaking News

मतगणना तैयारियों का कमिश्नर व प्रेक्षक ने लिया जायजा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा प्रेक्षक बीआर जाधव ने आज एमजी पालीटैक्निक पहुॅचकर विधान सभा वार मतगणना की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। एमजी पालीटैक्निक में 11 मार्च को मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। अलीगढ मंडल के मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा विधानसभा सादाबाद के प्रेक्षक बीआर जाधव के एमजी पालीटैक्निक पहुॅचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उन्हें विधानसभा वार मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। 

Read More »

चाकू व नगदी सहित लूटेरा दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दक्षिण पुलिस ने माल गोदाम के समीप राहगीरों से लूट की मंशा से बैठे एक संदिग्ध को धर दबोचा। संदिग्ध के पास से एक चाकू एवं नगदी बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति को थाना दक्षिण पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेजा है। घटनाक्रम के अनुसार दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट निवासी बन्टू शर्मा गत छः मार्च की रात को दिल्ली से घर वापस लौट रहा था। रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम से गुजरते वक्त बदमाशों ने उससे नगदी और मोबाइल फोन आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने कार्यवाही करने के बाद रामनगर निवासी मंगलसिंह पुत्र सियाराम को लूट की नगदी व चाकू सहित रात्रि में मालगोदाम के समीप से ही दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने लूट की घटना का इकबाल भी किया।

Read More »

पुलिस ने पांच वांछित जेल भेजे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई विभिन्न घटनाओं के बाद पुलिस ने पांच लोगो के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। रसूलपुर पुलिस ने शान्ति नगर में आपस में विवाद कर रहे कुछ लोगो को मौके से दबोच लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकडे गये अभियुक्तों में शान्ति नगर निवासी 26 राजीव पुत्र अमलेश, ओमनगर निवासी 42 प्रेमसिंह पुत्र प्रेमदेव ओमनगर लाइनपार, 50 वर्षीय कमलेश पुत्र उदयभानसिंह, शान्ति नगर रसूलपुर, डांकबंगला निवासी 30 वर्षीय छोटू पुत्र अली मौहम्म्द आदि लोग थे। वही थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान नगला श्रोति निवासी सोनू पुत्र श्यामबाबू को चाकू सहित दबोच लिया। सभी को अभियेाग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

अवैघ शराब सहित तीन लोग दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि अवैघ शराब से भरा एक ट्रक को तीन शराब मफियाओं सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय के समीप होकर एक अवैध शराब की पैटियों से भरा ट्रक गुजर रहा है। 

Read More »

रंजिश में हुआ सिर फुटव्वल

होमगार्ड सहित तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव राजपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक होमगार्ड का जवान भी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 

Read More »

खादय विभाग की छापामारी जारी

कई जगहों से लिए खादय पदार्थो के नमूूने
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। त्यौहार के मौके पर मिलावटी खादय पदार्थो की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन का अभियान अभी भी बदस्तूर जारी है। आज भी विभागीय टीमों ने कई जगहों से मिलावट के संदेह में कई खादय पदार्थो के नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे। 

Read More »

डीएम ने किया मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगामी 11 मार्च को होने वाली जिले की पांच विधान सभाओं की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं केा अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएम ने गुरूवार को मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस दौरान डीएम के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पे्रक्षक और पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे। 

Read More »

पर्यावरण मंत्री ने सीआरजेड मंजूरी के लिए वेबपोर्टल का शुभारंभ किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री अनिल माधव ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के लिये मंजूरी पाने के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्‍भ किया। मंत्री महोदय ने पोर्टल के शुभारम्‍भ को ‘कारोबार करने में सुगमता’ का अच्‍छा उदाहरण बताया। यह पोर्टल परियोजना प्रस्‍तावकों के लिए ‘तटीय विनियमन क्षेत्र’ के अंतर्गत मंत्रालय से आवश्‍यक मंजूरी प्राप्‍त करने के लिए वेब आधारित प्रणाली है। 

Read More »

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी मुन्नीलाल कुरील का पुत्र अपने उर्फ भोला (22) शराब का लती था। बीते बुद्धवार की शाम अनिल ने अपने बड़े भाई राजू से शराब पीने को पैसे भी माँगे थे। भाई के नाराज होने पर अनिल ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह जगाने पर उसकी मौत का पता चला, कमरे से हेयर डाई का पाउच मिला है। घर वालो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है।

Read More »

मतगणना कार्मिक मतगणना संबंधी कार्यो व प्रशिक्षण से पूरी तरह से रहें दक्ष: प्रेक्षक-डीईओ

मतगणना संबंधी कार्यो को पूरी तरह से सक्रियता, सर्तकता व निष्पक्षता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होंगी क्षम्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम में प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के. गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखे मतगणना कार्मिक, माइक्रोआब्जर्बर मतगणना संबंधी कार्यो में प्रशिक्षण आदि के द्वारा पूरी तरह से दक्ष रहे। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। 

Read More »