Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

डाक टिकटों पर अब इत्र की खुशबू के साथ पहुंचेगा संदेश- डाक निदेशक

डाक विभाग की सुगन्धित पहल : अब डाक टिकटों से आएगी इत्र की सुगंध
ऊद और नारंगी फूल पर आधारित चार सुगंधित डाक टिकट हुए जारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यूँ मेरे खत का जवाब आया, लिफाफे में एक गुलाब आया…… खुशबू भरे खत भेजने और पाने की चाह किसे नहीं होती। खुशबू भरे खतों पर कवियों और शायरों ने बहुत कुछ लिखा है पर भारतीय डाक विभाग ने खुशबू वाले डाक टिकट जारी कर मानो लोगों की कल्पनाओं को ही मूर्त रूप दे दिया। अब लोगों को अपने चाहने वालों के लिए लिफाफे में कोई फूल या सुगंध रखकर भेजने की जरूरत नहीं बल्कि लिफाफे पर लगा डाक टिकट दूर से ही अपनी खुशबू से बता देगा कि अब इन्तजार की घडियाँ खत्म हो चुकी हैं।

Read More »

डीएम ने जनपदस्तरीय गोष्ठी/किसान मेला का किया शुभारम्भ

कृषकों को सही गणवत्तापूर्ण बीज कृषि विभाग उपलब्ध कराना करें सुनिश्चितः डीएम
किसान धान क्रय केन्द्रों पर अधिक से अधिक लायें धान तथा कृषक करायें रजिस्ट्रेशन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती मुख्यालय स्थित ईको पार्क के सभाकक्ष में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अन्तर्गत गोष्ठी/किसान मेला का आयोजन हुआ। गोष्ठी/किसान मेला का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम व सीडीओ द्वारा कार्यक्रम में लगे कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, बैंक आफ बडौदा आदि के स्टालों का अवलोकन किया गया। डीएम व सीडीओ को किसान बाबू लाल निषाद द्वारा लगाये फल, सब्जी के स्टाल व जिला कार्यक्रम विभाग से सीडीपीओ अकबरपुर रामकिशोरी त्रिपाठी के द्वारा लगाये गये स्टाल में व्यंजनो की विधिवत जानकारी दी गयी। वहीं अनेक प्रकार के लगे कृषि यंत्रों का भी अवलोकन किया तथा कृषकों से अपील की कि यह नये किस्म के यंत्र अब आ गये है इन्हें उपयोग करे और अपनी आय को बढ़ाये।

Read More »

जिला कारागार मजिस्ट्रीरियल जांच

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी वासुदेव पुत्र ठाकुरी, उम्र लगभग 72 वर्ष, निवासी ग्राम कटरा, थाना बिल्हौर, जिला कानपुर नगर की एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को समय लगभग 13ः15 बजे उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय कानपुर देहात को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता कडाई से पालन करना करें सुनिश्चित: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम/दुकान की चौहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये।

Read More »

डूबते सूरज को अर्घ्य देने की तैयारियां शुरू

कानपुर, महेंद्र कुमार। प्रकृति की वंदना का पर्व छठ यूं तो भारत के पूर्वांचल इलाके में ही मनाया जाता था लेकिन ग्लोबल होती दुनिया और संस्कृतियों के संगम के दौर में छठ पर्व अब सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाने लगा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मनाये जाने वाला यह एक ऐसा पर्व है। जिसमें उगते सूरज के साथ डूबते सूरज की भी वंदना की जाती है और जल अर्पित किया जाता है। छठ का यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है पहली बार चैत्र में और दूसरी बार कार्तिक में। चैत्र में मनाये जाने वाले पर्व को चैती छठ और कार्तिक में मनाये जाने वाले को कार्तिक छठ कहते है।

Read More »

लापरवाही के कारण अपने जीवन को खतरों में न डालें-अपर पुलिस अधीक्षक

यातायात माह 2019 का हुआ शुभारम्भ
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा फीता काटकर यातायात माह 2019 का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नहीं  डाला जाना चाहिए, प्रत्येक माता-पिता एवं अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित SRVS पचफेड़वा, मुगलसराय एवं नगर पालिका इण्टर कालेज मुगलसराय के बच्चों, शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के (चालक व बैठा व्यक्ति दोनों) दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाने देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें, हेलमेट एवं शीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगायें। 

Read More »

हनुमान वाटिका में भाजपा शहर पश्चिमी ने सरदार पटेल को दी सच्ची श्रद्धांजलि

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। पूरे भारतवर्ष में भाजपा की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की कड़ी में गुरुवार सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। हर साल 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करके किया था।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आज गुरूवार को हनुमान वाटिका धूमनगंज में भाजपा शहर पश्चिमी के द्वारा दीपोत्सव एवं पुष्पाचर्न का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें शहर की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, इलाहाबाद सांसद डा0 रीता बहुगुणा जोशी, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया।

Read More »

श्री श्री 108 पीला मन्दिर समिति द्वारा वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज चौराहे के पास मन्दिर श्री श्री 108 पीला मन्दिर आदर्श सेवा समिति द्वारा पूर्व की भाँति दो दिवसीय पारम्परिक वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पहले दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अथिति एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन व कानपुर नगर महापौर प्रमिला पाण्डेय रही जिन्होंने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कुशल संचालन अजित बाघमार ने किया। जिसमें प्रदेश स्तर के कलाकारों द्वारा माँ भगवती का जागरण और भव्य झाकियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अथिति के कर कमलों द्वारा वाल्मीकि समाज के 13 बुद्धिजीवियों को सम्मानित भी किया गया व हाईस्कूल परीक्षा 2019 में उत्तर प्रदेश में टाँप करने वाले छात्र गौतम रघुवंशी को वाल्मीकि रत्न से सम्मानित किया गया।

Read More »

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर लगाई दौड़

कानपुर, जन सामना संवाददाता। लौह पुरूष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज 144वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर दक्षिण के तत्वावधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जो साकेत नगर के दीप सिनेमा तिराहे से प्रारंभ होकर सरदार पटेल चौक बर्रा 2 तक जिसमें भाजपा के लोग पैदल चलकर पटेल जी की प्रतिमा तक पहुंचे, सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता, जिलामंत्री संजय कटियार, जितेन्द्र सचान, रघुनंदन भदौरिया, मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, रणविजय सिंह राठौर, अजय शर्मा, प्रकाश चौहान, नीलम गुप्ता, आशा शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, विनय अवस्थी, आशीष श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी, उषा उत्तम, मधू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

एनी बाइक सर्विस सेंटर का मक्खनपुर पर हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार को मक्खनपुर स्थित बजरंग ऑटोमोबाइल पर महेन्द्रा कम्पनी का एनी बाइक सर्विस सेंटर का शुभारम्भ पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने फीता काटकर किया।
एनी बाइक सर्विस सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि आज मक्खनपुर पर महेन्द्र कंपनी द्वारा एनी बाइक सर्विस सेंटर खोला गया है। जिससे क्षेत्र में किसी भी कम्पनी की बाइक की सर्विस मिल सकेगी। साथ ही लोगों को क्षेत्र में ही कंपनी द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है। इस दौरान विनोद कुमार बघेल, दयालुराम दयालु, रामवीर सिंह बघेल, अरविंद कुमार, रामेश्वर दयाल बघेल, लज्जाराम बघेल, रामगोपाल बघेल, सुबोध कुमार बघेल, इंजी. दिनेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

Read More »