ऊंचाहार,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय की टीम एनटीपीसी हादशे मे जिम्मेदार तक पहुँचने के रास्ते मे बड़ी अड़चन आ रही है। चालू यूनिट मे इतने बड़े क्लिंकर को निकालने का निर्णय किसका था ? इस सवाल पर जांच टीम उलझी हुई है। एनटीपीसी के 6 नंबर ब्वायलर मे फंसे करीब 20 मीटर क्लिंकर को यूनिट के चालू अवस्था मे निकाला जा रहा था। जिसके कारण ब्वायलर ट्यूब , डक्ट और ड्राई ऐश सिस्टम फट गया था। जिसकेर कारण एनटीपीसी के तीन अतिरिक्त महाप्रबंधक समेत कुल 45 लोग मारे गए थे। इस हादशे की जांच के लिए भारत सरकार की कई टीमे लगी हुई है। जिसमे ऊर्जा मंत्रालय की टीम सोमवार को दूसरी बार ऊंचाहार आयी है। यह टीम मंगलवार को भी विभिन्न विंदुओ को खँगालने मे लगी रही है। जांच टीम यह जानना चाहती है कि चालू हालत मे क्लिंकर निकालने का निर्णय किसका था ? इस संबंध मे एनटीपीसी अधिकारी यही तर्क दे रहे है कि कंपनी मे सारे निर्णय समूहिक होते है। कसी एक व्यक्ति का निर्णय नहीं है। लेकिन जांच टीम इस तर्क से सहमत नहीं है। किसी भी यूनिट को बंद करने के लिए ब्वायलर मेंटीनेंस डिपार्टमेन्ट ( बीएमडी ) और ऑपरेशन विभाग मिलकर निर्णय लेते है।द्य इस बात कि जानकारी हासिल कि जा रही है कि दोनों विभागो ने ऐसा कोई सुझाव अधिकारियों को दिया था कि नहीं यदि दिया गया था तो उस पर अमल क्यो नहीं हुआ ? यदि नहीं दिया गया तो क्यो नहीं दिया गया। इसमे कहीं न कहीं किसी बड़े अधिकारी का दबाव था कि यूनिट को बंद न करके चालू हालत मे जोखिम भरा काम किया जाए। टीम यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर विदूयुत उत्पादन बाधित न हो और जान जोखिम मे डालकर काम करने के लिछे कौन कौन है। ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि यूनिट को चालू रखना जरूरी था। टीम यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि मौके पर सही स्थित का आंकलन करने मे चूक क्यो हुई ? क्योकि ऐसा माना जाता है कि 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिटों मे क्लिंकर अधिक बनता है। और तेजी के साथ बनता है। इस बात के जानकार लोग काम कर रहे थे , फिर भी यह हादशा क्यो हुआ ? इन तमाम सवालो का जवाब एनटीपीसी अधिकारी नहीं दे पा रही है। जांच टीम सही जवाब और सही जिम्मेदार को तय करके भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट देना चाहती है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।जांच टीम के सवालो के बारे मे एनटीपीसी का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
Read More »यातायात के नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मैथ पोइंट कोचिंग सेन्टर पर यातायात जागरूकता हेतु गोष्ठी आयोजित हुई।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने अव्यवस्थित यातायात के कारणों व दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये व्यवस्थित यातायात के उपाय अपनाने पर बल दिया। उन्होंने जाम के झाम से जनता को निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने व बाजारों में भारी वाहनों के निर्धारित समय पर प्रवेश की पाबंदी के पहले से चले आ रहे नियम को सख्ती से लागू किये जाने की मांग उठायी। श्री मिश्र ने कहा कि यातायात सम्बन्धी विभिन्न मांगों को लेकर शीघ्र ही एक ज्ञापन जिले के प्रभारी मंत्री या पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जायेगा।
शिक्षाविद डा. ए. के. शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में लोगों को अवगत कराने व नियमों का पालन करने के लिये लोगों को प्रेरित करने हेतु यातायात जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाने चाहिये। उन्होंने ड्राइविंग लाइसैंस बनाये जाने की प्रक्रिया को और सख्त बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
‘‘एड्सः रोग के प्रकोप संग सामाजिक तिरस्कार का दंश’’
इसे आधुनिक जीवन के खुलेपन का अवदान कहें या रोग द्वारा विज्ञान को पहली बार परास्त करने की दास्तान कि दुनिया भर के डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी एक बीमारी ऐसी है जिसकी अभी तक कोई औषधि विकसित नहीं हो पाई है। इस रोग का नाम है ‘एड्स’। एक ऐसी भयंकर और प्राणघातक बीमारी कि जिसका नाम सुनते हीं हम सब दहशत, उद्वेग, डर, घृणा और घबराहट से भर उठते हैं। दरअसल एच.आई.वी नामक इस बीमारी का वायरस एक बार शरीर में प्रवेश करने के बाद शरीर के प्रतिरक्षक पिंड व्यवस्था को तोड़ना शुरू करता है। जैसे-जैसे प्रतिरोधक क्षमता जीर्ण होती जाती है, वैसे-वैसे शरीर में अनेक प्रकार के संक्रमण उत्पन्न होते जाते हैं। ‘एड्स’ एच.आई.वी संक्रमण की अंतिम अवस्था है जिसमें रोगी की प्रतिरक्षक पिंड व्यवस्था पूर्णरूपेण ध्वस्त हो जाती है और वह बेहद हीं छोटी, साधारण-सी बीमारी से भी नहीं लड़ पाता, अत्यंत दुर्बल होकर सदैव घोर रूप से थका हुआ महसूस करता है। इस अवस्था में पहुँचने के बाद एच.आई.वी रोगी व्यक्ति तीन-चार वर्ष से अधिक जीवित नहीं रहता। वायरस जनित अन्य बीमारियों और इस बीमारी में एक विशेष फर्क है कि जहाँ अन्य बीमारियाँ कुछ दिनों या कुछेक हफ्तों में अपने लक्षण प्रकट कर देती है वहीँ एड्स का वायरस बिना किसी प्रत्यक्ष लक्षण के महीनों / वर्षों तक शरीर के अन्दर चुपचाप टी-सेल में छुपा पड़ा रहता है, रोग से अनजान रोगी ऊपर से न केवल पूर्णतया स्वस्थ दिखता है, बल्कि वह स्वस्थ महसूस भी करता है। इसके विषाणु आठ से नौ वर्ष में विकसित होते हैं, जबकि इस अवधि के दौरान संक्रमित व्यक्ति बीमारी के वायरस को न जाने कितने लोगों में हस्तांतरित कर उन्हें भी संक्रमित कर चुका होता है। इसके वायरस के द्रुत गति से फैलने और रोग के महामारी का स्वरुप धरने के पीछे भी यही कारण है। इलाज शुरू होने से पहले हीं देर हो चुकी होती है जबकि वक्त रहते इलाज शुरू कर देने से रोग की उग्रता को काफी हद तक काबू में रखा जा सकता है, एक रिसर्च के मुताबिक भारत में 2.1 मिलियन लोग एच.आई.वी से प्रभावित हैं (2015) तथा दक्षिण अफीका और नाईजीरिया के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा एड्स प्रभावित देश है।
विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017 में सम्मानित किए गए मेधावी
औरैया/कानपुरः ध्रुव कुमार। कानपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में चल रही मण्डल स्तरीय ‘‘45 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017’’ में औरैया जिले के स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के कक्षा 12 के छात्र अंकित शर्मा के RP&LED (LED for Rural Person ) माडल को सीनियर वर्ग में उप-विषय- ‘‘डिजिटल और तकनीकी समाधान’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के कक्षा 7 के छात्र न्यूटन कुशवाहा के प्रोजेक्ट को जूनियर वर्ग में उप-विषय ‘‘संसाधन प्रबन्ध एवं खाद्य सुरक्षा’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान हासिल हुआ है। ये दोनों छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। जो 5 से 8 दिसंबर तक पारकर इण्टर कॉलेज मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28, 29 व 30 नवम्बर में आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित 18 छात्रों व एक अध्यापिका में से केवल 04 छात्रों प्रान्शु बाबू, पवन कुमार, न्यूटन कुशवाहा व अंकित शर्मा ने प्रतिभाग किया। जिसमें से सीनियर वर्ग में स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के अंकित शर्मा के माडल को एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दिबियापुर के न्यूटन कुशवाहा के को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, ब्लाक सहार के छात्र पवन कुमार के माडल को द्वितीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया।
हादसे में मामा-भांजी की मौत, तीन घायल
नसीरपुर से शिकोहाबाद आते समय डाहिनी पुलिया से पहले हुआ हादसा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद में बुधवार रात साढ़े आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन घायलों को उपचार के लिए आगरा प्राइवेट अस्पताल ले गये। मृतक मामा-भांजी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
फर्रुखाबाद की गुमना कोतवाली निवासी लक्ष्मण (२२) पुत्र सुरेश अपने दोस्त अभी गुप्ता (१६) पुत्र संजू के साथ अपनी बहन जीतू पत्नी दिलीप के घर नसीरपुर एक शादी समारोह में भाग लेने आया था। बुधवार को समारोह में भाग लेने के बाद लक्ष्मण बाइक से अपनी बहन जीतू, उसकी दो पुत्री सोम्या (३) और दिव्या (५) तथा दोस्त अभी के साथ बाइक से शिकोहाबाद जा रहा था। जब उनकी बाइक डाहिनी पुलिया पर पहुंचती उससे पूर्व ही तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग गया। हादसे में लक्ष्मण और उसकी तीन वर्षीय भांजी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन जीतू, भांजी दिव्या और दोस्त अभी गुप्ता घायल गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज दिया। शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिए। उधर हादसे की जानकारी होते ही जीतू के परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार करते हुए परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां से घायलों को उपचार के लिए आगरा ले गये।
शहरी गैस वितरण परियोजना के संचालन में प्राकृतिक पाइपलाइनों को बिछाने हेतु 9 हजार करोड़ रूपये का होगा निवेश
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का संचालन एवं अन्य शहरी गैस वितरण परियोजना के संचालन तथा उत्तर प्रदेश में प्राकृृतिक पाइपलाइनों को बिछाने हेतु 9 हजार करोड़ रूपये के निवेश करेगा। भारत सरकार के सचिव, पेट्रोलियम श्री के0डी0 त्रिपाठी आज अपने अन्य वरिष्ठ अन्य अधिकारीगणांे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार से शास्त्री भवन, लखनऊ में भेंट कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में गहन ऊर्जा उद्योग को बढ़ावा में प्राकृृतिक गैस पाइपलाइनों की बहुत अहम भूमिका है। प्रदेश में गैस पाइपलाइनों को बिछाने हेतु भूमि की उपलब्धता नियमानुसार यथाशीघ्र प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी। इस पाइपलाइन से स्थापित उद्योगों की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से होगी, साथ ही साथ नये उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं बढ़ेंगी। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 14 शहरों में गैस वितरण परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश के मेरठ, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली तथा अन्य 27 जनपदों में बहुत जल्द ही गैस वितरण परियोजना हेतु पहले से ही सी.जी.डी परियोजनाएं संचालित हैं।
Read More »जिला अधिकारी एवं प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का लिया जायजा
औरैयाः ध्रुव कुमार। जिला अधिकारी जय प्रकाश सागर एवं प्रेक्षक केदारनाथ में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की 1 दिसंबर को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्वक निष्पक्ष कराने को लेकर तिलक इंटर कालेज औरैया चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कालेज औरैया एवं पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना का निरीक्षण कर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी उम्मीदवार / निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे पहुंच जाये एवं सभी एजेंटों को पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही एजेंट बनाया जाए। साथ ही कहा कि एजेंट के द्वारा कच्ची पेंसिल और सादा कागज के अलावा कोई भी अन्य तरल पदार्थ मोबाइल, पान, मसाला, लाइटर, बीड़ी सिगरेट आदि सामग्री अंदर ना लाने दी जाये जाए। उम्मीदवार एवं एजेंटों के लिए बाहर से आने वाला खाना चेक करने के बाद ही उनको दिया जाए। मतगणना केंद्र पर भीड़ को कतई एकत्रित ना होने दिया जाए।
Read More »तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली का समापन
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली के समापन वाले दिन विजेता टीमों का चयन निर्णायक मंडल ने किया। बड़ी धूमधाम के साथ समापन समारोह आयोजित किया गया।
सुबह 7 बजे डॉ. विकास कौशिक व विनोद वर्मा ने स्काउट ध्वज संयुक्त रूप से फहराया। 9 बजे राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य को लेकर एक रैली निकाली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस. के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी को बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के साथ शिविरों का निरीक्षण कराया गया। मुख्य अतिथि को डीओसी रवेन्द्र कुमार शर्मा ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। सेठ हरचरनदास कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। डीआइओएस सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सुरजोबाई कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या कॉलेज सिकंद्राराऊ, जनता इंटर कॉलेज सिकतरा और महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के समापन पर रामबाग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार आमौरिया ने सबका आभार व्यक्त किया।
समाजसेवी डॉ एके आहूजा का जन्मदिवस मनाया
फिरोजाबादः संवाददाता। शिकोहाबाद में यंग स्कॉलर्स एकेडमी शिकोहाबाद के प्रागंण में विद्यालय के प्रबन्धक डॉ एके आहूजा का जन्म दिवस सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ष्ष्हैप्पी बर्थ डे टू यूष्ष् गीत करतल ध्वनि में गाया तथा सच्चे ह्दय से उनकी दीर्घ आयु के लिए कामना की। इस अवसर पर कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों को खेलकूद हेतु क्रीडा प्रांगण ले जाया गया।आहूजा एवं श्रीमती अरूणा आहूजा ने सभी कक्षाओं में जाकर मिष्ठान वितरित किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय की छुट्टी के उपरान्त सभी शिक्षक.शिक्षिकाओं ने विद्यालय के सभागार में डॉण् आहूजा के जन्मदिवस पर सच्चे ह्दय से बधाई दी और उनकी लम्बी आयु की कामना की।
Read More »सहायक अधिशाषी अभियंता को भावभीनी विदाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात सहायक अधिशाषी अभियंता नन्नूमल चैधरी के सेवा निवृत होने पर उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता रामपाल यादव के साथ सभी साथी अवर अभियंता, कार्यालय अध्यक्ष और कर्मचारियों ने उनका फूल माला पहना कर और शॉल तथा स्मृति चिन्ह देंकर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ने उनकी सेवाओं के लिए सराहना की। वहीं रिटायर हो रहे सहायक अधिशाषी अभियंता ने भी अधीनस्थों को मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष मय है। संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए। हर समय हंसते हुए अपने कार्य को अंजाम देंऔर समाज के लिए कुछ करने का संकल्प लें।
Read More »