Friday, September 20, 2024
Breaking News

सिकन्द्रराराऊ-एटा रोड पर रोडवेज बस व केन्टर में भिड़न्त में एक दर्जन घायल

सिकन्द्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के अलीगढ जीटी रोड पर आज सुबह एक रोडवेज बस व केन्टर मैटाडोर में आमने-सामने से हुई भिडन्त में एक दर्जन यात्री जहां गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं सीएचसी पर मानवता को तार-तार कर घायल को जमीन स्ट्रेचर पर लिटाकर किया गया। 2 अन्य हादसों में भी करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से कन्नौज जा रही एक रोडवेज बस व सामने से आती एक आयशर केन्टर मैटाडोर में अलीगढ जीटी रोड स्थित गांव रतनपुर के पास आमने-सामने से भिडन्त हो गई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री व बस चालक व मैटाडोर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।

Read More »

भाजपाईयों ने सरस्वती शिशु मंदिर में किया पौधारोपण

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज भाजपाईयों ने आगरा मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग कार्यवाह शरद तिवारी, जिला कार्यवाह रवि जोशी उपस्थित थे।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण ही मानव जीवन की कड़ी है। बिना वृक्ष के मानव का जीवन सफल नहीं है, इसलिये मानव को हमेशा वृक्ष अपने आसपास लगाने चाहिये, जिससे मानव को कभी बीमारियां नहीं होंगी। वृक्ष सभी बीमारियों को दूर करते हैं। भाजपा ने सर्वप्रथम पौधारोपण पर अधिक ध्यान दिया है। जिससे मानव जीवन सुरक्षित रहे।

Read More »

ब्रह्माकुमारी बहिनों ने स्नेह मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

2017.08.10. 01 ssp cniraj cहाथरस, नीरज चक्रपाणि। ‘‘जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो’’ गीत की यह पंक्ति तब साकार हुई जब हाथरस जनपद में मन्दबुद्धिजनों एवं असहायों की सेवा में तत्पर अपनाघर आश्रम पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की आनन्दपुरी केन्द्र संचालिका बी.के. शान्ता बहिन और अनन्य ब्रह्मावत्सों के सानिध्य में एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को फल एवं मिष्ठान का वितरण भी किया गया साथ ही रक्षासूत्र बाँधकर परमपिता परमात्मा शिव से इनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना भी की गई।
‘‘जरा सोच ले दुखी मन बाबरे तेरा दुनिया में क्या कोई साथ है’’ गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ‘‘भारत फिर भरपूर बनेगा कोई नहीं कमी होगी’’ गीत की मधुर ध्वनि के मध्य बी.के. शान्ता बहिन ने ओम की ध्वनि का उच्चारण भी कराया और बहुत कम समझपाने की स्थिति वाले जनों को चित्र दिखाकर उनके स्व की पहचान आत्मसाक्षात्कार कराने के साथ-साथ सभी धर्मआत्माओं के पिता परमपिता परमात्मा शिव के परिचय से भी रूबरू कराया गया।

Read More »

चालक राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने चार हत्यारोपियों को किया गिरतार, चार आरोपी फरार
अवैध सम्बन्धों के चलते युवती के भाई ने की थी हत्या
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज मुरसान पुलिस ने गाडी चालक राहुल हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरतार किया है, जबकि चार हत्यारोपी अभी फरार हैं। ।
आज उक्त हत्याकाण्ड का पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द कुमार ने बताया कि थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला लच्छी निवासी राहुल पुत्र विजयपाल सिंह अपनी बुलैरो गाडी भाडे पर चलाता था। उसका गांव कोटा में आना-जाना था। उसके इस दौरान एक युवती से अवैध सम्बंध हो गये। यह बात युवती के भाई को पता चली तो उसने उससे मना किया लेकिन राहुल नहीं माना।

Read More »

खाद्य विभाग की टीम ने मसाला फैक्ट्री में की छापामार कार्यवाही

आमचूर, खटाई आदि के लिए नमूने, कागजात न दिखाने पर दी कार्यवाही की चेतावनी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पत्थर वाली स्थित नगला तुन्दला में बनी मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने आज छापामार कार्यवाही की, फैक्ट्री से आमचूर, खटाई के नमूना लेते हुए कागजात आदि को देखा तो कागजात सही नहीं पाये गये। फैक्ट्री संचालक को निर्देश दिये कि जब तक साफ-सफाई नहीं हो जाती तब तक फैक्ट्री में कोई काम नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व मसाला फैक्ट्री के संचालक कमल सिंह ने एक फर्म स्वामी की शिकायत की थी कि हमारे मार्केट से माल को बेचा जा रहा है जिस पर नवींपुर स्थित मसाला फैक्ट्री का जांच पडताल की गयी थी। आज नगल तुन्दला स्थित मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और जहां से नमूना लिया और साथ ही कागजात को देखा गया। आरोप था कि एक फर्म स्वामी हमारी नकल कर माल को बेच रहा है।

Read More »

धूमधाम के साथ मनाया जाए स्वतंत्रता दिवस : एडीएम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चैहान ने बैठक कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और देशभक्तिपरक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वतं़त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। कलक्ट्रेट में, विभिन्न धर्म गुरूओं की ओर से विचार गोष्ठी तथा प्रातः कलक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से पांच किलोमीटर क्रास कंट्री दौड प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रातः 11 बजे शहर के प्रमुख चैराहों पर सजावट करके झण्डारोहण और लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का प्रसारण कराया जायेगा।

Read More »

पति ने पत्नी को चाकू प्रहार कर किया घायल

मायके जाने को लेकर हुआ था विवाद
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आयी पत्नी पर बीती रात्रि को सोते समय उसके ही पति ने चाकू प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गम्भीर हालत में आगरा ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हसायन क्षेत्र के गांव धाधऊ निवासी गिर्राज की पुत्री सोनम की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बांधनू निवासी बनी सिंह पुत्र महावीर सिंह से हुई थी। सोनम रक्षाबंधन पर अपने मायके आयी थी तथा उसकी अपने पति से एक-दो दिन में आने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि बीती रात्रि को सोनम पर सोते वक्त उसके पति ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट कर व उसे लहूलुहान कर फरार हो गया।

Read More »

पेंशन न मिलने से गांधी पहुंचे भुखमरी के कगार पर

कमिश्नर को पत्र भेजकर पेंशन दिलवाने की मांग
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। किला गेट स्थित इन्द्रा गांधी स्मारक मंदिर निवासी व कांग्रेसी नेता राकेश बाबू शर्मा गांधी ने कमिश्नर को पत्र भेजकर कहा है कि उन्हें दो माह से पेंशन न मिलने के कारण वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। उन्हें शीघ्र पेंशन दिलवायी जाये।
राकेश बाबू शर्मा गांधी ने अलीगढ़ क्षेत्र के कमिश्नर को पत्र भेजकर मांग की है कि वह गत 31 मई को नगर पालिका परिषद से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन जलकल अभियंता के लिपिक ने आज तक नगर पालिका के पेंशन विभाग में पेंशन के कागज नहीं भेजे हैं। जिसके कारण दो माह बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन नहीं बनी है।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जाॅंच हेतु 31 अगस्त तक दें साक्ष्य-डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार माती में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी कमलेश उर्फ राजू पुत्र रामदयाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पुरानी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया की एलएलआर चिकिल्सालय कानपुर नगर में मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी गयी है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बंदी जुल्फकार पुत्र अजमेरी उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, नगर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात की एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच भी उपजिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी की गयी है।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण: डीएम

राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव बढ़ाने पर बल दें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौरवशाली, ऐतिहासिक 71वाॅं स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त-2017 को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिए है। 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाॅं बाॅंधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले।

Read More »