Friday, November 29, 2024
Breaking News

गंगा घाट तक श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित आवागमन की हो व्यवस्था – एसपी

डलमऊ, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना डलमऊ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन व लाइट की व्यवस्था, वाहन स्टैंडो की जगह निर्धारित करने, वाच टावर बनाने, गोताखोर, फ्लड पीएसी, नगर पालिका, राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, चेतावनी प्वाइन्टस बनाने, बैरिकेटिंग की जगह निर्धारित करने, मेला समिति, घाटों के पदाधिकारियों, पुजारियों के साथ वार्ता करते हुए आपस में सुझाव साझा करते हुए समन्वय स्थापित करने के लिए कहा।

Read More »

नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

⇒पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाला!
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद के थाना हरचंदपुर क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नाबालिक को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर रफू चक्कर हो गया। यही नहीं उस लड़की के मां-बाप की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद चचेरे परिवार में लड़की का पालन पोषण हो रहा था।
मामला थाना क्षेत्र हरचंदपुर के कुंदनगंज गांव का है। गांव निवासी युवती के परिजन ने बताया कि उनकी चचेरी बहन जिसके माता पिता की मृत्यु हो जाने के पश्चात से वह उसके केयर टेकर हैं। युवती केयर टेकर बताते हैं कि उनकी नाबालिग बहन को गांव का ही सुभाष यादव पुत्र अशोक यादव नाम का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिसके पास कुछ नगदी और जेवरात भी थे । उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को नामजद करते हुए, थाना हरचंदपुर में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई अब तक सुस्त है। बताया गया है कि मामले को करीब चार दिन बीत चुके हैं। अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।

Read More »

नौनिहालों को बाँटी गई दवाएं एवं खाद्य सामग्री

कानपुर। मां दुर्गा शक्ति फाउंडेशन के द्वारा नौनिहालों को डेंगू बीमारी से रोकथाम के लिए दवाएं जूस, बिस्किट, बॉर्नविटा एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। अध्यक्षा रानी शर्मा काजल ने बताया कि मां दुर्गा शक्ति फाउंडेशन विगत वर्षों से महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। फाउंडेशन का मकसद निर्धन निर्बल असहाय समाज के महिलाएं एवं बच्चों को शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं को पूरा करना है। फाउंडेशन 14 नवंबर को बाल दिवस भव्य रूप से मना रही हैं। जिसमें करीब 400 बच्चों को खाद्य सामग्री एवं पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी।

Read More »

सपा नेता ने भाजपा सरकार पर बदले की कार्यवाई करने का लगाया आरोप

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां बाईपास जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सेन यादव ने कहा है कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, विपक्ष के प्रति उसकी बदले की कार्यवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के प्रति भाजपा का रवैया दुश्मनी जैसा है। यह लोकतंत्र में अवांछनीय है। साथ ही श्री यादव ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर आधा सैकड़ा लोगों वोट बढ़वाने के लिए फॉर्म भरवाए गए शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव के लिए क्षेत्र में वोटर से अपील की। इस दौरान कार्यालय में हेमराज सिंह गौर ने आशीर्वाद लिया। साथ ही श्री यादव ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी कार्यकताओं संग बैठक की।

Read More »

कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की

कानपुर। मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट उन्नयन एवं कैरियर संभावनाओं से संबंध अति महत्वपूर्ण जानकारियां मुख्य अतिथि विंग कमांडर एयर फोर्स के पीटर पॉल कमांडिंग ऑफीसर 3 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर के द्वारा दी गई।
उपप्रधानाचार्या दीक्षा साइलस ने बताया कि कानपुर नगर की सेवायोजन कार्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मुख्य अतिथि के द्वारा दी गई जानकारियों को प्राप्त किया कार्यक्रम सतीश पांडे अनुराग श्रीवास्तव एवं सी अग्निहोत्री के सौजन्य से संपन्न हुआ।

Read More »

डीएम ने ग्राम दरियापुर में धान फसल की उपज का लिया जायजा

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में तहसील सदर के ग्राम दरियापुर के एक कृषि क्षेत्र में धान की उपज का जायजा लेने के लिए खेतों में क्राप कटिंग करवाकर व धान को तौलकर संभावित उत्पादन का आगणन किया गया ताकि औसत निकाला जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि उत्पादन से सम्बन्धित कार्याे की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धान की विभिन्न प्रजातियों के बारे में भी किसानों से वार्ता की। उन्होंने फसल बीमा योजना आदि अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि चौपाल लगाकर किसानों से संवाद स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।

Read More »

बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

बागपत। जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव में बुधवार देर रात हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर गुरुवार सुबह थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी जुटाई। हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सूचना से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूप गांव निवासी जितेंद्र (45 वर्ष) पुत्र इंद्रपाल अपने चचेरे भाई प्रवीण के घेर में बने एक कमरे में सोया हुआ था, जहां देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो जितेंद्र का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ था। जितेंद्र को एक गोली सिर और दो गोली छाती में मारी गई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात जितेंद्र ने साल 2019 में दो सितंबर को तीनों साथियों के साथ अपने घर पर बैंक लूट की योजना बनाई थी। साथी अरविंद ने तुगाना गांव में पहुंचकर घटना की रेकी की। फिर जितेंद्र बाइक पर हेलमेट लगाकर, संजीव और नितिन सफेद कपड़ा चेहरे पर लपेटकर बैंक में पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लूटी गई रकम का बंटवारा किया था। जितेंद्र के हिस्से में 6.5 लाख रुपये और अरविद के हिस्से में 50 लाख आये थे।

Read More »

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने भेजा पीएम-सीएम को ज्ञापन

बागपत, जन सामना संवाददाता। आल इंडिया स्टेट गर्वन्मेन्ट पेन्शनर फेडरेशन के आह्वान पर ‘सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश’ ने प्रत्येक जनपद में पेंशनरों से संबधित मांगों के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, लखनऊ को ज्ञापन भेजे गए हैं। जनपद बागपत की बैठक डा यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में बडौत नगर में हुई, जिसका संचालन सुरेन्द्र पाल जिला मन्त्री ने किया। बैठक में डा जगमोहन शर्मा, महेंद्र सिंह डबास, यशवीर सिंह तोमर, जयपाल सिंह जावला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बिजली का निजीकरण बंद हो, गरीबों को फ्री बिजली मिलेः अनिल पासवान

चकिया, चन्दौली। बिजली का निजीकरण बंद किए जाने, बिजली बिल 2022 वापस लिए जाने, पंजाब की तरह कृषि काम के लिए मुफ्त और सभी के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने, बकाया वसूलने में प्रताड़ना और कनेक्शन कट बंद किए जाने, गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी और फर्जी बिलिंग देना बंद किए जाने, रसूखदार और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बकाया भी गरीबों से वसूली कर भरपाई करने पर रोक लगाए जाने, कनेक्शन मीटर जोड़ने के लिए 2850 रुपए ऐंठना बंद किए जाने, क्षेत्र के तमाम गांव में बस्तियों एवं घरों से गुजरे तारों एवं खंभों को हटाने की गारंटी किए जाने, सभी गरीबों की बिजली बिल माफ करने एवं फ्री बिजली दिए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त राज्य व्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उप खंड अधिकारी चकिया को सौंपा तथा सभा की।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि भाजपा की योगी-मोदी सरकार एक एक कर सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है इसी कड़ी में अब बिजली विभाग को भी निजी हाथों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसीलिए बिजली विभाग में समस्याओं को सरकार प्रायोजित पैदा करना तथा हल करने के नाम पर कोई कार्यवाही करने की बजाय गरीबों का कनेक्शन काटना तथा उनसे भारी व फर्जी बिल दे कर पैसा वसूलना शुरू किया गया है जो योगी-मोदी सरकार की मजदूर किसान विरोधी चरित्र को उजागर करता है।

Read More »

खुलासाः 4 लुटेरों ने सर्राफा व्यवसायी से की थी लूट

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना मिलएरिया व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित लूट की घटनायें कारित करने वाले 4 शातिर लुटेरों मुस्तकीम खान उर्फ मोनू गुर्दा पुत्र मो0 मुकीन निवासी राही मिलएरिया, मोहम्मद गुलफाम पुत्र कासिम अली निवासी राही थाना मिलएरिया, महेन्द्र प्रताप यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम भटपुरवा थाना मिलएरिया, अजरा उर्फ संगम पत्नी मो0 मुस्तकीन निवासी राही को थाना क्षेत्र के भटपुरवा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल स्पलेन्डर वाहन संख्या बरामद हुयी। जिनके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस की माने तो मलिकमऊ पुल के पास हुई घटना भी प्राथमिक जांच से छिनैती/लूट जैसी प्रतीत हुई थी, किन्तु सूचनाकर्ता द्वारा बैग गुमशुदगी की सूचना दी गयी थी, जिसकी गहनता से जांच की जा रही थी। संबंधित वादी को थाना मिलएरिया पुलिस द्वारा बुलाकर पुनः पूछताछ की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह घबराहट में बैग गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दिया था, क्योंकि उसे जान-माल का भय था। घरवालों द्वारा हौसला दिये जाने पर पीड़ित ने पुनः सत्य सूचना थाना मिलएरिया में लिखकर दियाा। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । इन अभियुक्तों के पास से लूट के सोने चांदी के सामान, बाइक, तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया ।

Read More »