Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

बागपत। जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव में बुधवार देर रात हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर गुरुवार सुबह थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी जुटाई। हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सूचना से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूप गांव निवासी जितेंद्र (45 वर्ष) पुत्र इंद्रपाल अपने चचेरे भाई प्रवीण के घेर में बने एक कमरे में सोया हुआ था, जहां देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो जितेंद्र का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ था। जितेंद्र को एक गोली सिर और दो गोली छाती में मारी गई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात जितेंद्र ने साल 2019 में दो सितंबर को तीनों साथियों के साथ अपने घर पर बैंक लूट की योजना बनाई थी। साथी अरविंद ने तुगाना गांव में पहुंचकर घटना की रेकी की। फिर जितेंद्र बाइक पर हेलमेट लगाकर, संजीव और नितिन सफेद कपड़ा चेहरे पर लपेटकर बैंक में पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लूटी गई रकम का बंटवारा किया था। जितेंद्र के हिस्से में 6.5 लाख रुपये और अरविद के हिस्से में 50 लाख आये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र पर हत्या, लूट, चोरी के 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह एक साल पहले जेल से छूट कर आया था और गांव में ही रह रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक युवराज सिंह और थाना प्रभारी एनएस सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर डाग स्क्वायड टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की। चचेरे भाई प्रवीण ने बताया कि वह बुधवार शाम दिल्ली से लौटा था।