Friday, November 29, 2024
Breaking News

मेंडू नहर में पड़े मिले आधा दर्जन गौवंशों के शव,सनसनी

हाथरस।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र की मेंडू नहर में आज सुबह आधा दर्जन गौवंशों के शव पड़े मिलने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर मौके पर मेंडू ईओ व सीओ सिटी तथा कोतवाली प्रभारी भी पहुंच गए और नगर पंचायत द्वारा जेसीबी को मौके पर बुलाकर गौवंशाों के शवों को जमीन में दफनाया गया। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू नहर में गांव नारायणपुर के पास हाथरस किला एवं हाथरस जंक्शन रेलवे लाइन के निकट आज सुबह आधा दर्जन गौवंशों के शव पड़े मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा गौवंशों के शव पड़े होने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर नगर पंचायत मेंडू के ईओ नरेश सिंह व सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा तथा हाथरस जंक्शन थाना प्रभारी रितेश कुमार पहुंच गए।

Read More »

डायजापाम सहित 2 दबोचे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को नशीला पदार्थ (डायजापाम) सहित गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा भूरा पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम तरफरा को 680 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) तथा लक्ष्मीकांत पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव गिजरौली को 610 ग्राम नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान,10 वाहनों के कटे चालान

सिकंदराराऊ। चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा ने नगरपालिका क्रीडा स्थल के आसपास खड़े टेंपो तथा अन्य प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चालक अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। चेकिंग के दौरान 10 वाहनों के चालान काटे गए तथा 30, 000 रुपये की वसूली की गई। इस कार्रवाई के चलते पूरे दिन प्राइवेट टैक्सी एवं टेंपो तथा अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति रही।

Read More »

समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

सिकंदराराऊ।सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान बुधवार को पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सदस्यता अभियान प्रभारी डॉ ललित बघेल के नेतृत्व में चलाया गया।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ें। जिससे पार्टी संगठन को मजबूती मिल सके। पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यों को नामांकित करने और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रसार करने के लिए ग्रामीण इलाकों में पहुंचें। पार्टी का आधार बढ़ाने और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। सदस्यता को बढ़ाकर पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा सकता है।

Read More »

बच्चे देश के भविष्य: राज बहादुर सिंह चंदेल

जीएन एजुकेशन सेंटर के संस्थापक हाजी फैजान ने जनता से तिरंगा जागरूक रैली में शामिल होने की अपील की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बच्चे देश के भविष्य हैबच्चों  को अच्छे से तराशना शिक्षक का काम है और शिक्षक बनना है तो स्वाध्याय करना आवश्यक है। जब आप स्वाध्याय करेंगे तो बच्चों को अच्छा ज्ञान दे सकेंगे। साथ ही शिक्षा में नवीनीकरण के साथ संस्कारों का होना भी बहुत आवश्यक है। यह बात शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीएन एजुकेशन सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव घर घर तिरंगा फहराने की चल रही तैयारियों के बीच पहुंच कर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही। रसूलाबाद कस्बे में स्थित जीएन एजुकेशन सेंटर में शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल का कॉलेज के संस्थापक हाजी फैजान खान व अन्य शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Read More »

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू,बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

कानपुर नगर। स्वास्थ्य केंद्रों,आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में नौ माह से पांच साल तक बच्चों को विटामिन ए की खुराक देकर बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत हुई। काशीराम जिला चिकित्सालय एंड ट्रॉमा सेण्टर में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ जीके मिश्रा ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। उन्होंने शासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।एक माह तक चलने वाले इस अभियान में नौ माह से लेकर पांच साल तक के करीब 3 लाख 78 हज़ार 682 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ चलाया जाएगा। अपर निदेशक ने कहा कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों के लिए विटामिन ए की खुराक बेहद आवश्यक है। इसकी कमी के कारण बच्चों में रतौंधी होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कार्यक्रम में आईं माताओं और गर्भवती महिलाओं से बच्चों को विटामिन ए और आयोडीन नमक का सेवन कराने को कहा।

Read More »

“नेशनल हेराल्ड” के दफ्तर को ईडी ने किया सील

नई दिल्ली, राजीव रंजन नाग। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित इसके ऑफिस को सील कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की इजाजत के बिना परिसर नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाजत नहीं खोलने का नोटिस लगाया है। इसके बाद से कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही 10 जनपथ यानी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ईडी ने कल मंगलवार को इस ऑफिस में तलाशी ली थी, जिसके बाद इसको सील कर दिया गया है। ईडी की टीम ने यहां दस्तावेजों की तलाशी के क्रम में यहां छापे की कार्रवाई की थी।नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। ईडी अधिकारियों के बताया कि पैसे के लेन-देन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं में छापे की कार्रवाई की गई। छापे मुख्य रूप से उन इकाइयों पर मारे गए, जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े लेन-देन में शामिल रहे हैं। यह कार्रवाई मामले में हाल में कई लोगों से हुई पूछताछ से सामने आए नए सुबूतों के आधार पर की गई है।

Read More »

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने किया कांबिंग

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ बैरगाढ़, बकुल घटा आदि गांवों सहित जंगलों एवं पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्या

कानपुर।उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर व रंजना शुक्ला ने सर्किट हाउस में मिशन शक्ति फेस.4 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं की समस्याओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महिला जन सुनवाई एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज संबंधी मामले एवं महिलाओं से संबंधित कुल 45 मामले आये। जिन पर प्रत्येक मामले को गम्भीरता से सुनते हुये उक्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को महिला आयोग की सदस्या द्वारा निर्देशित किया गया। महिला जागरुकता शिविर व महिला जन सुनवाई में शिवांगी दीक्षित ने नन्द द्वारा प्रताडित किये जाने की शिकायत की गयी। जिस पर सुनवाई करते हुये वन स्टाप सेन्टर में दोनो पक्षों को बुलाकर सुनवाई कराते हुये प्रकरण को निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार प्रीती वर्मा द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज उत्पीडन, ज्योति द्वारा पति व ससुराल पक्ष द्वारा घरेलू हिंसा, राबिया बेगम व अनीता पाल द्वारा ससुराल पक्ष द्वारा घरेलू हिंसा किये जाने की शिकायत की गयी।

Read More »

हर घर तिरंगा अभियान : मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

अमृत महोत्सव के तहत सभी जिलों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जायेगा: दुर्गा शंकर मिश्र 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाना है। जिसके लिए पूरी तैयारी समय से कर ली जाए। हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार.प्रसार कराया जाये और आम जनमानस को इस अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा। जिसमें सभी जनपदों में प्रदर्शनी आदि लगाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाये और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाये तथा स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाये।

Read More »