Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दिल्ली से कानपुर जा रही डीसीएम आगे जा रहे डंफर में घुसी, चालक की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दिल्ली से कानपुर मछलियां लेकर जा रही डीसीएम आगे चल रहे डंफर से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई जबकि उसमें भरी हुई मछलियां सड़क पर तड़पने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रविवार रात को एक डीसीएम नंबर यूपी-82 टी 5395 दिल्ली से मछलियां लेकर कानपुर जा रही थी। रात करीब 11 बजे जैसे ही डीसीएम के थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत मेलस्टों 64.300 के समीप पहुंची। तभी चालक प्रदीप निवासी मलावन जिला एटा को झपकी आ गई, जिससे डीसीएम आगे चल रहे डंफर में घुस गई।

Read More »

दिल्ली में सम्मानित हुए योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेने पहुंचे हेल्थ वैलनेस सेंटर जौंधरी पर तैनात योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार को आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में उन्होंने प्रतिभाग किया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी विशेष आमंत्रित योग प्रशिक्षकों को नई दिल्ली के पीएम कॉरिडोर, कुतुबमीनार एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान का भ्रमण कराया गया।

Read More »

ईवीएम मशीनों व वीवीपैड का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

चंदौली: जन सामना संवाददाता। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीन स्थल का सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम गो-डाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में आज नवीन मण्डी गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों को रैंडमलीय जाँच हुई जो सभी सुरक्षित हैं।

Read More »

एक पहल ने जगा दिया लोगों के मन में सेवा का जज्बा

छिन्दवाड़ा। सेवा का जज्बा यदि मन में हो तो एक छोटी सी शुरुआत भी बड़े मुकाम पर पहुंच सकती है। ऐसा ही एक अनुकरणीय पहल प्रधान पुलिस आरक्षक के पद पर अपने कर्तव्य निभाते हुए छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के एक बहुत छोटे से गांव लावाघोगरी के पास गोडा गोंजी मच्छेरा के रहने वाले महेश भावरकर ने पेश की स आज से करीब 14 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने ग्राम के दीन-हीन आभावग्रस्त स्थिति से जूझते हुए लोगो को देखा, कपड़ो के लिए जूझते हुए लोगों को देख उन्होंने इनकी मदद के लिए अपना कर्तव्य बनाया। इन्होंने आभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता में कुछ अतिरिक्त कपड़े पहनने के लिए दिए जब उन लोगों की खुशियां देखी तो वे स्वप्रेरित हुए। उनका भरपूर साथ उनकी पत्नी ने अपने और अपने मायके से लाकर भी गांव में कपड़े बांटे। यह सिलसिला चलने लगा। दोनों ने अपने मित्रों से आस-पास के लोगो से उनके लिए अनुपयोगी अच्छे कपड़े एकत्रित करने लगे और उनको जरूरतमंदों बांटना प्रारम्भ कर दिया, उनकी पत्नी हेमलता भावरकर कपड़े एकत्रित करने और बाटने में उनकी प्रेरणा और ताकत बन गयी, यह सिलसिला आगे बढ़ता ही गया। धीर-धीरे लोग जुड़ने लगे और एक विशाल संगठन खड़ा हो गया। आज इन दोनों पति-पत्नी की मेहनत और सोच के कारण कपड़ा बैंक नाम से करीब सम्पूर्ण जिले के आलावा अन्य जिलों में 500 से अधिक सदस्य है, साथ ही उनके सम्पूर्ण जिले में 15 से अधिक सेंटर संचालित हो रहे है।
कपड़ा बैंक के कपड़ा कालेशन सेंटर छिंदवाड़ा में करीब 10 स्थानों पर सौंसर, खिरसाडोह उमरानाला, चांदामेटा दमुआ, जाम, अमरवाड़ा, परासिया, मोहखेड़ एवं चौरई में संचालित हो रहे है।

Read More »

सेवानिवृत्ति के अवसर पर एटक ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । एनटीपीसी की प्रतिनिधि यूनियन एनटीपीसी इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन (एटक) ने अपने संगठन के प्रारंभिक सदस्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस जनवरी माह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रताप यादव (संरक्षक), सुनील कुमार सिंह (सह संयोजक) एवं भगवान लाल जायसवाल (कोषाध्यक्ष) सेवानिवृत्त हो रहे हैं । ये सभी एटक के संस्थापक सदस्य हैं और इन सभी ने कर्मचारियों के लिए सदैव संघर्ष किया है।
कार्यक्रम के आरंभ में संगठन के महामंत्री रविन्द्र सिंह कुशवाहा ने पुष्प गुच्छ देकर तीनों पदाधिकारियों का स्वागत किया । मिथलेश शुक्ला, टी एन मिश्रा, अभय सिंह, राजेश्वर सिंह, देव नारायण मौर्या, अभिषेक, रोहित, अनिल श्रीवास्तव एवं राजकुमार ने माल्यार्पण किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुनील सिंह चौहान ने तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं ।

Read More »

ठारपुठा रोशनी नगर के वांशिदों ने विकास नहीं, तो वोट नहीं का दिया नारा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नं. 34 के ठारपूठा रोशनी नगर के वांशिदों ने रविवार को नाली व सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विकास नहीं कराया गया, तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ठारपूठा रोशनी नगर के दिनेश कुमार, ग्रीश कुमार, अजय, बसंत कुमार, फूलनसिंह आदि क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में गलियां क्षत्रिग्रस्त है। बरसात के दिनों में तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगों का आने-जाने में काफी परेशानियां होती है। वहीं बच्चे की गिरकर घायल हो जाते है। कई बार हमने इस संबंध में नगर निगम में शिकायती की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हम सब क्षेत्रिय लोग धरना प्रदर्शन करने का मजबूर है। क्षेत्र में विकास नहीं होगा, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Read More »

फिरोजाबाद महोत्सव में राम गीत और देश भक्ति गीतों ने बॉधा शमां

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद महोत्सव के द्वितीय दिवस के मध्यान्ह सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने राम गीत एवं देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, आईवे इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव, मायर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रितु पलिया, रेवती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सोनम सेठ एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।

Read More »

टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में कैफेटेरिया, एम.आर इलेवन व स्टार इलेवन की टीम रही विजयी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क के मैदान में टी-10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ का रविवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया। टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैंच खेले गये। जिसमें कैफेटेरिया, एम.आर इलेवन, स्टार इलेवन की टीम विजयी रही।
रविवार को टी-10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू, महापौर कामिनी राठौर एवं आईवी की प्रधानाचार्या नंदनी यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्सावर्धन किया। पहला मैच कैफेटेरिया एवं सोफीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैफेटेरिया ने निर्धारित 10 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते उतरी सोफीपुर की टीम 56 रनों पर ऑल आउट हो गई। कैफेटेरिया ने 55 रनों से यह मैच जीत लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील कुमार को पार्षद विजय शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। दूसरा मैच एम.आर इलेवन एवम् ग्रीन पार्क शिकोहाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रीन पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एम.आर इलेवन ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष शर्मा के द्वारा सौरभ को प्रदान किया गया।

Read More »

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी में गूंजी शहनाई

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रविवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी परिसर सिविल लाइन में सामूहिक विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। जिसमें जिले भर से 296 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। दान दहेज और आवभगत के साथ वर वधु के साथ आए रिश्तेदारों का स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय परिसर स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के नौ ब्लाकों में पंजीकरण कराए गए 274 वर और वधु ने एक दूसरे का हाथ थामा। जिसमें 244 हिंदू जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं 30 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, नगर पंचायत मक्खनपुर अध्यक्ष गीता देवी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर वधु के विवाह कराए गए हैं।

Read More »

पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

जालौनः जन सामना डेस्क। कोतवाली जालौन पलिस को बड़ी सफलता हासिल लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 2 अभियुक्तगणों को चोरी के आरोप में दो अदद बैटरी एक एल ई डी टीवी, एक म्यूजिक सिस्टम मय बफर, एक इन्वर्टर व एक कन्वर्टर व नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 ईरज राजा के कुशल निर्देशन में पूरे जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है जिसमें क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह के मार्गदर्शन के चलते कोतवाल जालौन विमलेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने 28 जनवरी को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

Read More »