Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में कैफेटेरिया, एम.आर इलेवन व स्टार इलेवन की टीम रही विजयी

टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में कैफेटेरिया, एम.आर इलेवन व स्टार इलेवन की टीम रही विजयी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क के मैदान में टी-10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ का रविवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया। टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैंच खेले गये। जिसमें कैफेटेरिया, एम.आर इलेवन, स्टार इलेवन की टीम विजयी रही।
रविवार को टी-10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू, महापौर कामिनी राठौर एवं आईवी की प्रधानाचार्या नंदनी यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्सावर्धन किया। पहला मैच कैफेटेरिया एवं सोफीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैफेटेरिया ने निर्धारित 10 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते उतरी सोफीपुर की टीम 56 रनों पर ऑल आउट हो गई। कैफेटेरिया ने 55 रनों से यह मैच जीत लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील कुमार को पार्षद विजय शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। दूसरा मैच एम.आर इलेवन एवम् ग्रीन पार्क शिकोहाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रीन पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एम.आर इलेवन ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष शर्मा के द्वारा सौरभ को प्रदान किया गया। तीसरा मैच सोफिपुर इलेवन एवं स्टार इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें सोफीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार इलेवन ने 5 विकटो से मैच में जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश यादव एवं उमेश तुली ने संयुक्त रूप से फैजल को प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की। सभी अतिथियों को स्मृति चिंह देकर टूर्नामेंट के आयोजक विकास पालीवाल, पावन शर्मा, अतुल यादव एवं राहुल शर्मा ने सम्मानित किया। टूर्नामेंट में अजय यादव, सोहेल अब्बास, नफीस अहमद, राहुल गुप्ता पालू, अंकित जैन, राजू मित्तल मनीष शर्मा, पवन गौतम, विजय शर्मा, जितेंद्र बघेल, सौरभ वर्मा, उज्जवल उपाध्याय, अंशुल विक्रम सिंह यादव, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।