Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठारपुठा रोशनी नगर के वांशिदों ने विकास नहीं, तो वोट नहीं का दिया नारा

ठारपुठा रोशनी नगर के वांशिदों ने विकास नहीं, तो वोट नहीं का दिया नारा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नं. 34 के ठारपूठा रोशनी नगर के वांशिदों ने रविवार को नाली व सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विकास नहीं कराया गया, तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ठारपूठा रोशनी नगर के दिनेश कुमार, ग्रीश कुमार, अजय, बसंत कुमार, फूलनसिंह आदि क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में गलियां क्षत्रिग्रस्त है। बरसात के दिनों में तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगों का आने-जाने में काफी परेशानियां होती है। वहीं बच्चे की गिरकर घायल हो जाते है। कई बार हमने इस संबंध में नगर निगम में शिकायती की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हम सब क्षेत्रिय लोग धरना प्रदर्शन करने का मजबूर है। क्षेत्र में विकास नहीं होगा, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।