Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शहर के समग्र विकास के लिए मण्डलायुक्त ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

2016-10-18-3-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। शहर के समग्र विकास के लिए मन्धना-भौती बाई पास, दादा नगर समानान्तर आरओबी का निर्माण, दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु ब्रिज निर्माण, जरीब चैकी में आरओबी का निर्माण, मेडिकल कालेज को विश्व विद्यालय का दर्जा देना, ट्रामा सेन्टर का निर्माण, आउटर रिंग रोड का निर्माण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का उद्देश्य मुख्य सचिव की बैठक में इन बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त की बैठक कराना है ताकि इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकें। बैठक की तिथि के लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को सम्पर्क हेतु लखनऊ जाने के निर्देश दिये। उक्त विकास कार्यो की बैठक मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि मन्धना – भौती बाई पास निर्माण कार्य को वर्ष 2015 में ही ईएफसी द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। उन्होंने केडीए को निर्देशित किया कि योजना को पुनः अध्ययन करने के बाद ही शासन को भेजा जाये। दादा नगर समानन्तर आरओबी जो रेलवे से उपरगामी सेतु हेतु आगंन प्राप्त कर सेतु निगम को स्कैच सहित प्रस्ताव शासन भी भेजने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये।
मण्डलायुक्त ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु श्याम पैलेस जूही अन्डर ब्रीज होकर बाया डिप्टी का पड़ाव चाचा नेहरू अस्पताल तक फ्लाई ओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा होना है। उन्होंने सेतु निगम को निर्देशित किया कि जो मुख्यालय स्तर से जो आपत्तियां उठाई गयी है उनको निस्तारित करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। साथ जरीब चैकी में आरओबी के निर्माण के लिए योजना सेतु निगम द्वारा बनाई जा चुकी है अतः इस योजना को भी शासन में भेजा जाये।

Read More »

केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से परेशान हैं किसानः कांग्रेस

2016-10-18-1-sspjs-skcजगह-जगह हुआ स्वागत-सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राहुल गांधी की संदेश यात्रा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग तीसरे दिन भी शिकोहाबाद के कई गांवों में भ्रमण किया। जिसे ग्रामीणों ने खूूब सराहा। साथ ही पीड़ित किसानों ने कांग्रेस नेताओं से अपना दर्द बांटा। जिन्हें आने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 के बाद कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ करने का राहुल गांधी का संदेश बताया गया। जिस पर किसानों ने खुशी से उत्साहित होकर इस यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा तीसरे दिन शिकोहाबाद के ग्राम इन्दुमई, रूपसपुर, मरघटी जमालपुर, चैबेराई, गढ़िया, नगरिया, गांगई, आरौंज, मटामई, लभउआ, दिखतौली आदि गांवों में पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव ने किसानों के दर्द को सुनते हुये उन्हें पूरा आश्वासन सरकार आने पर कर्जा माफ करने के अलावा कई अन्य योजनायें किसान हितों में शुरू की जायेंगी की बात कही। वहीं कांग्रेस नेता अरब सिंह ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा का यह तीसरा दिन है, जिस तरह से ग्रामीणों व किसानों की भीड़ यात्रा में उमड़ रही है और केंद्र व राज्य सरकारों से परेशान किसान अपना दर्द बांट रहे हैं उससे लगता है आने वाले विस चुनाव 2017 में विरोधियों को किसान कड़ा जबाव देंगे और यूपी में कांग्रेस की सरकार लायेंगे।

Read More »

मोदी सरकार द्वारा युवाओं को केन्द्र में रखकर की गई पहल बदलाव के लिए सही साबित होगीः जितेन्द्र सिंह

चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने विशेषकर पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को ध्यान में रखकर कई योजनाएं जैसे स्टार्ट अप कार्यक्रम के तहत धन उपलब्ध कराना, मणिपुर में खेल विश्वविद्यालय और गुवाहाटी विश्वविद्यालय में ब्रह्मपुत्र अध्ययन केंद्र की स्थापना इस दिशा में की गई एक सार्थक पहल है। इन पहलों से इस क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं को तराशने में मदद मिलेगी और राह भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।ये बातें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डाॅ जितेन्द्र सिंह ने आज चंडीगढ़ में क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
डाॅ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं को गति दी है जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में रेल सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जल्द ही सिक्किम को छोड़कर पूरे पूर्वोत्तर को रेल से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय अगरतल्ला से लेकर बांग्लादेश तक के रेल रूट में से भारतीय क्षेत्र के रेल सेक्शन की परियोजना का पूरा खर्च उठायेगी।

Read More »

हिन्दुवादियों ने जलायी चाइना सामान की होली

2016-10-17-7-sspjs-nirajहाथरस, नीरज चक्रपाणि। आतंक को पोषित करने वाले पाक का समर्थन करने तथा मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत द्वारा आतंकी घोषित करवाने के विरोध में वीटो पावर का प्रयोग कर आतंक के आका को बचाने के विरोध में आज हि.जा.म. के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चैराहे पर चीन-पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाये तथा बाजार में आने वाले राहगीरों को रोककर शपथ दिलायी तथा स्वयं भी चाइना के सामान के बहिष्कार की शपथ ली।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने सम्बोधित करते हुए बताया कि चीन-भारत में बेचे जाने वाले उत्पादों से प्राप्त धन का उपयोग भारत के खिलाफ हमारे दुश्मन पाकिस्तान को देकर कर रहा है। जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने बताया चीन अपने सामान को भारत में उतारकर भारत के कुटीर उद्योग तथा व्यापार को बंद करने का दुष्चक रच रहा है। जनता को चाइना का बहिष्कार करना चाहिये। जिला महामंत्री संजय सिन्हा ने बताया कि चीन अपने बिजली सजावट के सामान द्वारा तीव्र चमक का प्रयोग कर जनता की नेत्र ज्योति पर असर डालकर तथा पटाखों में ऐसे रसायन का प्रयोग कर रहा है जिससे जलने पर श्वांस रोग पैदा करके छदम युद्ध में पाक का साथ दे रहा है।

Read More »

महर्षि वाल्मिीकि जयन्ती धूम धाम से मनाई

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी, जनता महाविद्यालय के बगल में महर्षि वाल्मिीकि जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर कस्बे में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर आयोजित किये गये समारोह में बोलते हुए पालिकाध्यक्ष संजय सचान ने बाल्मीकि समाज के उत्थान के लिये कहा जो बनेगा वह करेंगे। उन्होंने बताया कि महर्षि बाल्मीकि ने समाज के लोगों की दिशा व दशा दोनों बदल दी। जयन्ती शुरू होने से पहले पालिकाध्यक्ष संजय सचान के साथ अन्य लोगों ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने महर्षि बाल्मीकि द्वारा मानव समाज की भलाई के लिये प्रयासों पर रोशनी डालते हुए वाल्मीकि जी ने रामायण पर बहुत कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि को मानने से ज्यादा उनकी कही गई बातों को मानें तो समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षिक उत्थान को कोई नहीं रोक सकता।

Read More »

युवा कांग्रेस जनसभा में युवाओं ने भरी हुंकार

2016-10-17-6-sspjs-skcकहा-जनता के साथ अन्याय नहीं करेंगे बर्दाश्त
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस ने जो कहा वही किया है और बिना वायदा किये ही किसानों का 70 हजार करोड़ कर्जा माफ किया था। मौजूदा देश और प्रदेश की सरकारें किसानों का ओलावृष्टि एवं सूखा राहत मुआवजा तक नहीं दे पाई हैं तथा पूंजीपतियों का लाखों करोड़ कर्ज माफ कर दिया है जनता के साथ अन्याय को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये विचार राजा का ताल ओम ग्लास के सामने युवक कांग्रेस की आयोजित जनसभा में जिला अनुशासन समिति के चेयरमैन हाजी सईद पटेल ने व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस हमेशा देश और जनता के लिये समर्पित रही है। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर और लोगों की धार्मिक भावनायें भड़काकर कुर्सी हथियाने की राजनीति करती है जिसे जनता जान चुकी है। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून सहित तमाम योजनायें जनता की खुशहाली को लागू की।

Read More »

शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में बिखरी अनुपम छटा

बौहरे वाली देवी व राधा बिहारी जी पर 56 भोग व फूल बंगला दर्शन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शरद पूर्णिमा के पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर जहां भक्ति की बयार बही वहीं मंदिरों को भव्यता से फूलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया और भजन कीर्तन के साथ अलौकिक छप्पन भोग, फूल बंगला के दर्शन भी हुए।
कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर पर प्रमुख समाजसेवी बौ. विशाल शर्मा, युवा समाजसेवी व तेज तर्रार नेता बौ. प्रशांत शर्मा द्वारा मां भगवती के भव्य फूल बंगला श्रृंगार दर्शन कराये गये वहीं माता को अलौकिक 56 भोग लगाये गये और दर्शनों के लिए उ.प्र. विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी, पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, प्रतिनिधि व भाजपा नेता वासुदेव माहौर एड. सहित तमाम खास व आम भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर विशाल प्रसादी भी हुई और रात तक भक्तों की भीड उमडती रही।

Read More »

शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन लखनऊ में 18 से

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर हुई, जिसका संचालन विनय भारद्वाज ने किया। बैठक में उपस्थित जिला व ब्लाॅक के पदाधिकारियों को असमायोजित शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर 18 अक्टूबर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पार्क में शुरू हो रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियों सौंपी गयी और समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ कूच कराने की रणनीति तैयार की गयी। प्रमुख मांगों में समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए पदों को सुरक्षित रखने एवं मानदेय वृद्धि की मांग प्राथमिकता में है।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने बताया कि संगठन ने अपनी मांगों को मनवाने तक अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चलाने की रणनीति को अंजाम देते हुए मण्डलवार कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसमें 18 व 19 अक्टूबर को समस्त जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों सहित लखनऊ, कानपुर और देवीपाटन मण्डल के समायोजित शिक्षक और शिक्षामित्र भाग लेगें।

Read More »

आरक्षण विरोधी आन्दोलन में सवर्णो ने दिखायी एकजुटता

2016-10-17-5-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसौदिया, महामंत्री धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष हरी सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह परिहार, जिला महामंत्री मनोज भटनागर, रामकृपा एवं मीडिया प्रभारी बसंत शर्मा के साथ दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आरक्षण विरोधी आन्दोलन में शामिल हुये भारत के कम से कम 15 प्रांतों के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने उपस्थित होकर सवर्ण एकजुटता का परिचय दिया।
संयोजक यूएस राणा एवं बरेली के त्रिभुुवन शर्मा अलीगढ़ से डा. सीपी गुप्ता, डा. आरसी गुप्ता, भारत वशिष्ठ, लक्ष्मीकांत शुक्ला आईएएस, मृत्युन्जय शर्मा, मुनिराज शर्मा, विजय शर्मा, दीपक गौड़, मनोज कुशवाह, अरविन्द सिंह, केएन अग्निहोत्री, प्रमोद शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जो संविधान सवर्णो का सत्यानाश कर दे, अधिकारों से वंचित कर देे। उसका सम्मान हम ज्यादा दिन नहीं कर सकते, आरक्षण का खात्मा होना चाहिये, गरीब किसी भी जाति का हो, आर्थिक मदद मिलनी चाहिये।

Read More »

वोट डालने चलो रे भाई ….लोकतंत्र के बनो गवाही

2016-10-17-3-sspjs-sughar-singh-etawhसैफई में पांच हजार स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीरैली में पुलिस व्यवस्था न होने से लगा रहा जाम
सैफई (इटावा) सैफई में पहली बार विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लेकर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पूरा सैफई घूमे और लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ सैफई के नवांतुक उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सैफई, सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैफई, प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के तीन हजार से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया। रैली सैफई तहसील से होते हुए सैफई गांव, सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यायल सैफई, सैफई चौराहे होते हुए बीआरसी पर समाप्ति हुई इस दौरान छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंग विरंगी स्लोगन लिखी तख्तियां भी ले रखी थी।

Read More »