ऊंचाहार, रायबरेली। एक माह पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में पुलिस के हाथ खाली है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़ा हो रहा है।
ज्ञात हो कि बीते सितंबर माह की 28 तारीख की रात एनटीपीसी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात सतीश कुमार के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। घटना के समय सतीश रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे। सुबह जब वह ड्यूटी समाप्त करके अपने आवास पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई थी। इससे एक दिन पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रहने वाले नागेंद्र सिंह के यहां भी ताला तोड़कर चोरी हुई थी। उस समय नागेंद्र सिंह विभागीय कार्य से बाहर गए हुए थे।
श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मिल जाती है पाप से मुक्तिः आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर रविवार से श्री मद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथावाचक परमश्रद्धेय आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया ने प्रथम दिन की कथा में बताया कि श्रीमद् भागवत की कथा को सुनने मात्र से प्राणियों को जीवन भर के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा के मुख्य यजमान शिवमोहन सिंह भदौरिया हैं, उनके अपने निवास मनीरामपुर मजरे गोपालपुर उधवन में श्री मद्भागवत की कथा की शुरुआत 03 नवंबर दिन रविवार से हुई। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जो कि गांव की गलियों से होते हुए कथास्थल तक पहुंची। श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहूति 11 नवंबर को हवन पूजन के साथ होगी। साथ ही विशाल भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। कथावाचक ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है, क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा में मनुष्य जीवन के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।
Read More »हर्षाेल्लास के साथ मनाया भैया दूज का पर्व
हाथरस। भैया दूज का पर्व जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जिसमें बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक करके उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति प्रेम का इजहार किया।
जनपद में इस पर्व की धूम सुबह से ही देखने को मिली। बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके लिए प्रार्थना कर रही थीं, और इस परंपरा के अनुसार उन्होंने भाइयों को गोला और मिठाइयां भी भेंट कीं। त्योहार का उल्लास हर घर में दिखाई दिया, और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसके माथे पर लाल रंग का तिलक न हो।
ट्रक से तेल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उनमें से एक आरोपी को तेल की बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो वहां पहले से छिपाकर रखे तमंचे से आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर की रात्रि टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रक के टैंक का ताला तोड़कर चोर 300 लीटर तेल चोरी कर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सड़क हादसे में इंस्पेक्टर घायल, सैंफई पीजीआई में रेफर
» दीपावली की छुट्टी मना कर घर से ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
» आईटीबीपी के एसआईने दिखाई मानवता, अपनी गाड़ी रोक कर इंस्पेक्टर को कराया भर्ती
शिकोहाबाद। इटावा जनपद के बढ़पुरा थाने में तैनात दरोगा राजेंद्र सिंह दीपावली पर ही प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। इंस्पेक्टर बनने की खुशी और दीपोत्सव के त्योहार पर घर आए हुए थे। शनिवार को वह अपनी पल्सर बाइक से थाना बढ़पुरा जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतगर्त नौशहरा ओवर ब्रिज के समीप पुहंची, तभी तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके पीछे आ रहे आईटीबीपी के एएसआई चंद्रकांत यादव ने उन्हें सड़क पर पडा छटपटाता हुआ देखा तो उन्होंने बाइक रोककर उनकी मदद की। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ वह घायल इंस्पेक्टर को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजन सैंफई पीजीआई हॉस्पीटल ले गए।
मूलरूप से अताउल्लापुर थाना जलसेर जनपद एटा निवासी दरोगा राजेंद्र सिंह इटावा के थाना बढ़पुरा में दारोगा के पद पर तैनात हैं। उनका दीपावली से पूर्व आई लिस्ट में उनका प्रमोशन हो गया। अब वह इंस्पेक्टर बन गये हैं।
बारह बीघा पर होगा चार दिवसीय उर्स का आयोजन
फिरोजाबाद। अलहाज ख्वाजा सूफी अनवार हुसैन शाह अबरारी हसनी अबुलउलाई चिश्ती कादरी रह अलैह का दसवां सालाना उर्स 3 से 6 नवम्बर तक दरगाह अनवारूल औलिया मुर्शिद नगर आकलाबाद हसनपुर बारह बीघा पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुशायरे का भी आयोजन किया जायेगा।
उर्स की जानकारी देते हुए दरगाह अनवारूल औलिया के सज्जादा नशीन सूफी हुसैन शाह अनवारी ने बताया कि दस वर्ष से हर साल बडी ही धूमधाम के साथ उर्स का आयोजन किया जाता है। उर्स में देश के कोने-कोने से मुरीदीन व जायरीन एवं शहर की आवाम शिरकत करती है। तीन नवम्बर को मजार शरीफ पर चादर पेश कर रात नौ बजे से मुशायरा का आयोजन किया जायेगा।
रिटायर्ड फौजी ने सीएम से की न्याय की मांग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस के अनुसार उक्त प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया है कि दिनांक 31.10.2024 को थाना डलमऊ क्षेत्र के चौकी घुरवारा में एक सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची व दोनो पक्षों को चौकी पर लाया गया। इसमें सें प्रथम पक्ष चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह जो कि रिटायर्ड फौजी है, वह वाहनो पर हथियारो से लैस होकर करीब 7-8 लोग चौकी आये और दूसरे पक्ष शनि को मारने पीटने लगे। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर प्रथम पक्ष ने चौकी का घेराव कर पुलिस पर हमलावर हो गये। पुलिस द्वारा पर्याप्त बल के साथ दोनो पक्षों को गिरफ्तार कर थाना डलमऊ पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Read More »चूड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में एसबी ग्लास के चूड़ी के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में स्थित एसबी ग्लास के अंदर बनें चूडी आदि के गोदाम में शुक्रवार रात को पटाखा आदि की चिंगारी गिरने से आग लग गई। गोदाम में धुंआ उठने की जानकारी स्टाफ ने मालिकानों को दी। उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही एफएसओ दुर्गेश कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, आग की घटना से आस-पास के लोगों में भी हड़कम्प मचा रहा। काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
रंगोली एवं दीपों से जगमग हुआ विद्यालय परिसर
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में दीपावली इस बार कुछ खास रही। दीपावली से एक दिन पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली का निर्माण किया, छात्र एवं छात्राओं ने विविध प्रकार की आकृतियों में रंगों से दीपक सजाए और फिर दीपावली के दिन 551 रंगीन दीपों को रंग बिरंगी रंगोली के चतुर्दिक रखकर जब दीप जलाए तो पूरा वातावरण प्रकाश से जगमग हो उठा। इसके पश्चात विद्यालय की चारदीवारी पर जगमगाती कतारबद्ध दीपमाला, आने जाने वालों को आकर्षित कर रही थी। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दीपोत्सव में लगे आचार्य दुर्गेश चंद्र पांडेय, शशि भूषण मणि तिवारी, प्रदीप पांडेय मयंक त्रिपाठी, कर्मचारियों एवं छात्रों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दीप पूजन के पश्चात सभी को मिठाइयां वितरित की गई।
Read More »लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई
सलोन, रायबरेली। लौह पुरुष राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती कंपोजिट विद्यालय खमहरिया पूरे कुशल में धूमधाम से मनाई गई। सरदार पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में पैदा हुए। आप भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई ।यही वजह है कि आप को राष्ट्रीय एकता का प्रेरणा स्रोत माना जाता है। यह विचार अनिल कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक ने बच्चों एवं अभिभावकों के सामने व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपने बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देसी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था वह अपने पिता झावर भाई पटेल और माता लदबा की चौथी संतान थे।
Read More »