Friday, September 20, 2024
Breaking News

निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्ति पूर्ण मतगणना हेतु जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिसअधीक्षक ने दिये निर्देश

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की दिनांक 13 मई 2023 को मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी में स्थापित नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं नगर पंचायत फरह के होने वाले मतगणना के संबंध में निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि टेबल वाई टेबल ईवीएम तथा मतपेटिका बॉक्स को लाने की व्यवस्था करायें तथा प्रत्याशी एवं एजेन्टों के साथ बैठक करें और उन्हें प्रातः 07 बजे बुलाकर उनके समक्ष स्ट्रॉग रूम खोलें।
श्री खरे ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि मतगणना के कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए तथा सभी कार्य ससमय से पूर्ण हों। साफ, सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो। मतगणना के समय कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी तथा एजेन्ट द्वारा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट पेन, कैमरा आदि सामान लाना प्रतिबन्धित रहेगा।

Read More »

‘ओला’ के ठेंगे पर नाचते हैं सम्भागीय परिवहन अधिकारी ??

‘बॉस’ का कमाल है जो ‘ओला’ का बच रहा माल है!
कानपुरः जन सामना डेस्क। ‘ओला’ कैब कम्पनी अनफिट टैक्सियों द्वारा यात्रा करवाकर एक तरफ जहाँ लोगों की जानमाल से खिलवाड़ कर रही है तो दूसरी ओर सम्भागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों को भी ठेंगे पर नचा रही है।
बताते चलें कि विगत दिनों कानपुर स्मार्ट सिटी में ओला एप के माध्यम से फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले की खबरें जब अनेक समाचारपत्रों, न्यूजपोर्टलों में प्रकाशित हुई तो एक तरफ जहाँ ओला कैब कम्पनी पर कार्यवाई करने पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट किनारा करते दिखी तो दूसरी तरफ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुधीर कुमार ने मे0 ओला फ्लीट टैक्नोलॉजी प्रा0 लि0, सिविललाइन्स कानपुर नगर को 231 गाड़ियों में अनियमितता पकड़ते हुए ‘‘एक करोड़ इक्यावन लाख उन्नीस हजार दो सौ तैतीस रुपये’’ की नोटिस 26 अप्रैल 2023 को जारी करते हुए 30 अप्रैल 2023 तक जमा करने का समय दिया था, साथ ही हिदायत दी थी कि 30 अप्रैल 2023 तक उपरोक्त धनराशि जमा ना करने पर जिलाधिकारी द्वारा वसूली करवा ली जायेगी।

Read More »

जनपद में 15 मई से चलेगा टीबी रोगी खोज अभियान

फिरोजाबाद। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षय रोग विभाग द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के माध्यम से क्षय रोगियों का चिन्हित कर शीघ्र ही उपचार कराया जाएगा। जनपद में 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोगी खोजे जाएंगे।
डीटीओ डॉ ब्रजमोहन ने बताया कि जनपद में ऐसे क्षेत्र जहां विगत दो वर्षों में अधिक क्षय रोगी या कोविड-19 रोगी चिन्हित हुए हों, और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से दूर हैं, वहां अभियान पर अधिक जोर दिया जाएगा। जनपद में जनसंख्या के मध्य टीबी मुक्त समाज बनाने के लिए टीबी रोगी खोजने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि यह अभियान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा। सप्ताह में तीन-तीन शिविर प्रत्येक सेंटर पर लगाए जाएंगे, जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, और उपचार, निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी, काउंसलिंग कर सहयोग प्रदान करेंगे।

Read More »

दस दिवसीय समर कैंप 13 मई से

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि किड्स कॉर्नर स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मई है। इसके बाद कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। समर कैंप में बच्चों को अनुभवी ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। समर कैंप में बच्चों को ड्रांस, सिंगिंग, म्यूजिक, फोकस आर्ट, स्पोर्ट्स, एक्टिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स, कंप्यूटर, फन इन द किचन, राइटिंग, रीडिंग, लैबोरेट्री आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही समर कैंप जिले के किसी भी विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।

Read More »

संस्कार भारती ने अमर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फिरोजाबाद। मंगलवार को संस्कार भारती महानगर द्वारा क्रांति तीर्थ के माध्यम अमर बलिदानियों को माल्यार्पण कर नमन किया गया।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन एवं सीएआडीसी के संयोजन में सस्कार भारती महानगर द्वारा भारत माता पार्क स्थित भारत माता की प्रतिमा का विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हमें आजादी के पूर्व वीर बलिदानियों को अवश्य याद रखना चाहिए। जिनके कारण हमें आजादी मिली है। वहीं पंडित बनारसी दास की प्रतिमा को विधिवत स्नान करा कर माल्यार्पण किया। वहीं उनके पोत्र डॉ अपूर्व चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ अपूर्व चतुर्वेदी ने कहा कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि इस प्रकार दादाजी को याद किया गया। उनके कारण हमें भी बहुत सम्मान मिला। संस्कार भारती इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। वहीं महात्मा गांधी एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया गया। इस अवसर सुनील पेंगोरिया ने कहा के आजादी किन बलिदानों के कारण मिली उनको हमें अवश्य याद रखना चाहिए। साथ ही उन बलिदानों के परिवारों का भी सम्मान करना चाहिए।

Read More »

समर क्रिक्रेट लींग का नगर विधायक एवं उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला क्रिक्रेट समर लींग का आयोजन एस.आर. के कॉलेज के ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल ने गेंद खेलकर किया।
मंगलवार को समर क्र्रिक्रेट लींग का उद्घाटन मैंच सर विलाल कॉन्वेंट एवं आर. आर एकेडमी के मध्यक्ष खेला गया। जिसमें सर विलाल की टीम ने 20 ओवरों में आठ विवेके खोकर 123 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी आर आर एकेडमी की टीम 15 ओवरों में चार विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैंच जीत लिया। वहीं स्व. राजनारायण गुप्ता की स्मृति में मनोज गुप्ता, नितिन गुप्ता, सतीश शर्मा ने मैंन आफ द मैच का पुरस्कार आर आर के हिमांशु को प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की।

Read More »

बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

सासनी, हाथरस। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल परिसर से बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे तथा खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम ने रैली को रवाना करते हुए मतदान के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए । उन्होंने अधिक से अधिक मतदान को लोकतंत्र की मजबूती में सहायक बताते हुए कहा कि हमारे यह कर्तव्य बनता है, कि हम मतदान को लेकर पूरी तरह सजग हो और इसी सजगता के साथ हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं खंडशिक्षाधिकारी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदान का संदेश घर-घर पहुंचाना है। रैली जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर बस सेंट्रल बैंक, बस स्टैण्ड, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सड़क, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, होते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए गुजरी और जूनियर हाईस्कूल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।

Read More »

धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल पर हैहयवंशी क्षत्रिय कसेरा समाज ने की कार्यवाही की मांग

हाथरस। विगत 22 अप्रैल को भागवताचार्य धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम के मंच से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें वागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र गर्ग ऊर्फ धीरेंद्र शास्त्री तौरिया मौहल्ला छतरपुर, मध्य प्रदेश के द्वारा हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के आराध्य भगवान सहस्रार्जुनजी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की और इसी प्रकरण में देश भर में उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है तथा आंदोलन किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में भगवान् सहस्रार्जुन जी के वंशज श्री क्षत्रिय कांस्यकार समाज द्वारा बैठक कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है। हैहयवंशी क्षत्रिय कसेरा समाज ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर जाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उक्त बयान के विरोध में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस प्रकरण में खेद जताते हुए समाज के प्रतिष्ठित सुरेश बागड़ी द्वारा अपने संबोधन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रार्जुन जी के विरुद्ध अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने पर बहुत ही घृणात्मक कृत्य बताया।

Read More »

निराश्रित गोवंशो के भरण पोषण के लिये जिलाधिकारी ने ली बैठक

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवशों को गौआश्रय स्थल में संरक्षित एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक ली। सभी गौवंश का शतप्रतिशत ईयरटैगिंग कराने के निर्देश दिये। 43 अस्थाई, 10 कान्हा एवं 05 बृहद गौशालाओं की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं में गर्मी एवं लू के दृष्टिगत सभी प्रकार के बचाव प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाये। बोरी, टाट, पानी, चारा, रखरखाव, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे गोवंशों को किसी प्रकार की परेशानी न आये।
श्री खरे ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं में क्षमता के अनुसार कम गोवंश संरक्षित हैं उन गौशालाओं में और गोवंश लाया जाये। एक विशेष अभियान चलाकर गौशालाओं में अधिकाधिक बेसहारा गोवंशों को संरक्षित कराने का कार्य किया जाये, जिसके लिए प्रधान, सचिव, पशु चिकित्साधिकारी, ईओ, बीडीओ तथा उप जिलाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अभियान को सफल बनायें।

Read More »

मथुरा के शिक्षा विभाग में प्रकाश में आया एक नया कारनामा

मथुरा। मथुरा मे फर्जी शिक्षक भर्ती के लिए बदनाम मथुरा के बेसिक शिक्षा विभाग का अब एक और नया कारनामा फिर सामने आया है.जिसको सुनकर आप भी चौक जाएंगे दरअसल विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत होने वाले बच्चों के निःशुल्क एडमिशन में बड़ी अनियमितताएं सामने आईं हैं. आरटीई की विद्यालयों की सूची में फ़र्जी यूडाइस का जमकर प्रयोग किया गया है जानकारी के अनुसार .ताजा मामला कान्हा माखन पब्लिक स्कुल की मसानी ब्रांच का है. जहाँ आरटीई की सूची मे एक स्कूल के गलत एड्रेस व यूडाइस के जरिए छह स्कुल दर्शा दिए गए हैं। इस विषय मे विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल यदुवंशी ने सीडीओ के यहां शिकायत भी की है. और बताया कि हमारे स्कूल के नाम को कई जगह दर्शाया गया है और यह गलत है जबकि जो योजना है उसके अंतर्गत हमारे यहां बच्चे शिक्षा गृहण कर रहे है वहीं इस पूरे मामले मे जब मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही और संज्ञान से इंकार किया जब RTE के फर्जीवाड़े का मामला जिलाधिकारी पुलकित खरे के पास भी पहुँचा तो उन्होंने पूरे मामले की जांच की बात कही साथ ही भरोसा दिलाया कि योजना का लाभ योग्य बच्चों को ही दिया जाएगा।

Read More »