Sunday, September 22, 2024
Breaking News

शौचालय सहित मकान का छज्जा गिरा: 2 घायल, रेफर

हाथरस।हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में आज एक मकान का छज्जा गिर गया। जिससे छज्जे के ऊपर बना शौंचालय भी नीचे आ गिरा। हादसे में शौंचालय के पास खड़ी महिला सहित नीचे खड़ा अमीन मलवे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उक्त दोनों को हालत गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया गया। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी निवासी बबली पत्नी नरेश के घर के छज्जे के ऊपर ही शोंचालय बना हुआ है। और आज सुबह महिला छत पर बने शौंचालय के पास खड़ी थी। तभी वहीं तहसील सदर का एक अमीन किसी काम से गांव आया था। वह बबली के मकान के नीचे खड़ा था। अचानक मकान का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से शौंचालय भी गिर गया। महिला नीचे आ गिरी ।

Read More »

वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक मामले में न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।एसआई सोनू राजौरा ने सूचना पर दबिश देकर लटूरी पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला पथवारी गेट कस्बा पुरदिलनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी काफी समय से न्यायालय से वांछित चल रहा था । न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए । गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

Read More »

राजस्व अधिकारियों के न्यायालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे वकील

सिकंदराराऊ। दी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ की एक आवश्यक संयुक्त बैठक ऐजण्डा के अनुसार दोनों अध्यक्षों की सामूहिक अध्यक्षता में हुई । बैठक में वीरपाल सिंह यादव के सदन में अनुपस्थिति के कारण सदन की भावनाओं के अनुसार दिनेश कुमार चौहान को बैठक की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव पारित हुआ। सदन में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुंढीर व दिनेश कुमार चौहान के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुई। जिसका संचालन हुकम सिंह बघेल द्वारा किया गया। मुख्य विषय उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ के द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर था।गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि उपजिलाधिकारी की हठधर्मिता न्यायालय में बैठना और बहिष्कार के दौरान वादों मसलन आवाज लगवाना घृणित एवं निंदनीय है। इस का समर्थन नरेश प्रताप सिंह व इन्द्रपाल सिंह यादव ने किया। बीरेश कुमार पुंढीर ने सदन में कहा कि किसी अधिवक्ता को संघर्ष समिति की आज्ञा के बिना किसी भी न्यायालय में नहीं जाना चाहिए।

Read More »

एमपी डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में को डॉ अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर- राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। जिसमें छात्र छात्राओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सड़क सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता में कु गुंजन बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम, ललित कुमार बीकॉम प्रथम वर्ष और आरती सेंगर बीकॉम प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा फरमान व कु पूनम बघेल बीए प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डा शैतानी सुमन एवं प्रोग्राम ऑफिसर- राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे।

Read More »

अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक और हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देसी तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गल्ला मण्डी आजाद नगर रायबरेली हाल पता पूरे बंजारन मजरे खैरहना थाना महराजगंज निवासी हिस्ट्रीसीटर अपराधी सुभान पुत्र उस्मान को मुखबिर की सूचना पर खैरहना चौराहे के पहले स्थित बाग के पास से चंदा पुर चौकी प्रभारी रामफल मिश्रा,एसआई राजकिशोर वर्मा व सिपाही प्रेमचंद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक 315 बोर का तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

एसपी द्वारा खुलासे के लिए गठित टीम ने भी 36 घंटे बाद महिला की नहीं कर पाई शिनाख्त

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।हत्या करके नहर की पटरी में फेंके गए महिला के शव के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है ।ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के नारायनपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे झाड़ी में महिला का शव मिला था। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। किंतु 36 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यही नहीं आसपास के जनपदों में महिला की गुमसुदगी की भी पड़ताल की जा रही है ।

Read More »

अवैध हुक्का बार के विरुद्ध कार्यवाही में 15 गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अवैध मादक दृव्यों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में दिनांक 25 मई 2022 की शाम को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर हुक्का बार संचालकों के विरुद्ध सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनयम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए मौके से अवैध हुक्का बार में प्रयोग होने वाली सामग्री व उपकरण सहित कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है। बताते चलें कि शहर के अंदर काफी दिनों से यह अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा था। इसके नशे की लत में खासकर युवा पीढ़ी झुलस रही थी, कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई उसके बाद अब जाकर प्रशासन ने हुक्का बार संचालक पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा हुक्का बार के लाइसेंस की जाँच कर नियमानुसार जुर्माने की भी कार्यवाही की गयी।

Read More »

बाइक की टक्कर से जेई की मौत बाइक सवार भी गंभीर घायल

कानपुर दक्षिण। एन एच टू रूमा भौती हाईवे के केंद्रांचल कालोनी के सामने हाईवे पार कर रहे युवक की बाइक सवारों से टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दो युवको मे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही दुसरे घायल की स्थिति ठीक है, जबकि रोडपार कर रहे तीसरे व्यक्ति की हालत नाजूक बताई जा रही है। जिन्हे हैलट रेफर कर दिया गयाहै।घायल राजेश वर्मा के साले प्रशांत ने बताया कि जीजा राजेश कानपुर देहात के अमराठ मे सिचांई विभाग मे जेई पद पर कार्ययत राजेश 35 लगभग शाम पाँच बजे अमराठ से कानपुर के तात्यातोपे नगर अपने घर सरकारी गाडी से निकले थे। राहगीरो की माने तो कानपुर हाईवे पार करते समय दूसरी तरफ से पल्सर सवार दो युवको की राजेश से टक्कर हो गई।

Read More »

कानपुर पुलिस के जवान ने मानवीयता की मिसाल की पेश, गर्भवती महिला को रक्त देकर बचाई जान

कानपुर। देर रात नार्थ स्टार हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज रुखसाना जिसकी की डिलीवरी होना है। उसका हीमोग्लोबिन शरीर मे ब्लड की मात्रा बहुत ही कम था। डॉक्टर ने तुरन्त ब्लड चढ़ाने के लिए बोला, मरीज का ब्लड ग्रुप A निगेटिव था, मरीज के घर वालो ने शहर के सभी ब्लड बैंक में पता किया परन्तु कंही भी इस ग्रुप का ब्लड नहीं मिला, ततपश्चात मरीज के घर वालो ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सुमित पावा के द्वारा संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान से सम्पर्क किया। सन्तोष सिंह चौहान ने कई ब्लड बैंक में जानकारी किया। परन्तु किसी ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड नही था। फिर सन्तोष सिंह चौहान ने बर्रा थाने की जनता नगर पुलिस चौकी में कार्यरत चौधरी हरेंद्र सिंह से सम्पर्क किया।

Read More »

घर के ताले तोड़कर दिनदहाड़े घर में घुसे चोर चुरा ले गए जेवरात व नकदी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी नीलम बीमार है और वह धन्वंतरी हॉस्पिटल में भर्ती है।जिनकी देखभाल के लिये वह अस्पताल मे रूकते है। बेटा सुमित तिवारी एक कोरियर कम्पनी मे नौकरी करता है, साथ ही सुमित की पत्नी इच्छा तिवारी गुमटी नम्बर पाँच मे स्थित अपने मायके गई हुई थी। जिसकी वजह से घर पर ताला लगा हुआ था। लगभग शाम पाँच बजे इच्छा के घर लौटने पर घर और अलमारी के ताले खुले देखे।

Read More »