Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

विवादास्पद टिप्पणियों के कारण ठिकाने लगाये गये ठाकुर, बिधुड़ी और वर्मा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जैसे ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की जारी पहली सूची में अन्य लोगों के साथ फायरब्रांड नेता प्रज्ञा ठाकुर और दिल्ली के मौजूदा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी शामिल हैं।
तीनों नेता संसद के अंदर और बाहर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें हटाने के भाजपा के कदम से यह संदेश जाता है कि पार्टी चुनाव से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है जिसमें उसे संयुक्त विपक्ष का सामना करना पड़ेगा।
बिधुड़ी और प्रेवेश वर्मा और प्रज्ञा ठाकुर का का टिकट काटकर यह संदेश संदेश देने की कोशिश की है कि मुसलमानों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को भाजपा बख्शने वाली नहीं है। दरसल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर भाजपा लगातार मुसलमानो को अपने हिस्से में जोड़ने के लिए बड़े कार्यक्रम चला रही है। हालांकि ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या अमरोहा के सांसद दानिश अली को निशाने पर लेने वाले दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी का टिकट कटने से मुस्लिम वोट मिलेंगे?
भोपाल में बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी, फायरब्रांड नेता के पिछली बार नामांकन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। तब से लेकर अब तक के पांच वर्षों में उन्हें कई विवादों में फंसते देखा गया है। स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर बाहर, सुश्री ठाकुर को कबड्डी खेलते और गरबा रातों में भाग लेते देखा गया है। लेकिन जिस विवाद ने उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, वह उनका वह बयान है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहा था।
इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘गांधीजी या नाथूराम गोडसे के बारे में की गई टिप्पणी बहुत खराब है और समाज के लिए बहुत गलत है। उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन मैं उन्हें कभी भी पूरी तरह माफ नहीं कर पाऊंगा।’ परिणामतः पांच साल बाद, सुश्री ठाकुर को किनारा लगा दिया गया है।
सुश्री ठाकुर मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे पर अपनी टिप्पणी के लिए एक और विवाद के केंद्र में थीं, जिनकी 2008 के आतंकवादी हमलों के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Read More »

रंग में भंग न डाल दें जर्जर खड़ी इमारतें

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना के रंगोत्सव के रंग में भंग ना डाल दे वर्षाे से जर्जर खड़ी इमारत जहां है वहीं खड़ी हैं। लठामार होली मेला की तैयारी को लेकर हर बार पुलिस प्रशासन जर्जर इमारतों के मालिकों सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करता है, लेकिन उसके बावजूद भी जर्जर इमारतों पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु चढ़ जाते है। इस बार भी पुलिस प्रशासन ने जर्जर इमारत के मालिकों को नोटिस जारी किया है। 18 मार्च को बरसाना में लठमार होली मेला का आयोजन होगा। लठामार होली मेला देखने के लिए देश विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु बरसाना आते है। ऐसे में कस्बे के तंग रंगीली गली में लठामार होली का मुख्य आयोजन होता है। जहां होली देखने के लिए वीवीआईपी का अमला एकत्र होता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी रंगीली गली में पहुंचे है। ऐसे में तंग रंगीली गली के चारो तरफ जर्जर इमारत खड़ी हुई है। उक्त इमारतों की छत पर बैठकर श्रद्धालु होली का आनंद लेते है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा चालीस जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया गया है कि वो होली के दौरान अपनी छत पर किसी को चढ़ने न दे। अधिशाषी आधिकारी कल्पना बाजपेई ने बताया कि जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

Read More »

फास्ट फूड की दुकान पर जांच करने पहुंचे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी हिदायत

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सलोन कस्बा स्थिति एक फास्ट फूड कार्नर की दुकान पर ग्राहक को फ्राई राइस खाते समय जहरीला कीड़ा मिला, जिसकी जानकारी पल भर में पूरे नगर भर में फैल गई। बताते हैं कि ग्राहक द्वारा इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया और अपने परिचित पत्रकार को भी बुला लिया और बवाल होने लगा। घंटों हंगामा हुआ हुआ तो दुकानदार झल्ला उठा और युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद दुकानदार ने युवक पर रुपये वसूलने का आरोप लगाया। वहीं जांच पड़ताल में पता चला कि रुपये की कोई वसूली नहीं हुई थी कुछ दिन पूर्व में नगर के दो पेठा व्यवसाईयों से विज्ञापन के नाम पर कुछ रुपए लिए गए थे।
स्थानीय दुकानदारों ने युवकों पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली पूंछताछ के लिए कोतवाली ले आई। फिलहाल उक्त प्रकरण कानूनी जांच का विषय है, दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही प्रशासन की जांच के बाद सुनिश्चित होगी, परंतु खाद्य पदार्थों में कीड़े निकलने की फैल रही अफवाहों पर खाद्य विभाग को दुकान पर जांच कर इसकी पुष्टि करनी चाहिए थी।

Read More »

भाजपा ने मथुरा से हेमा मालिनी को प्रत्याशी घोषित किया

मथुरा: संवाददाता। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी पर विश्वास जताया है। हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा ने पहली लिस्ट में ही मथुरा लोकसभा सीट से नाम हेमा मालिनी का नाम घोषित किया है। इसके बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है। जगह – जगह मिष्ठान वितरण कर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार मथुरा लोकसभा का उम्मीदवार बना कर पार्टी नेतृत्व द्वारा जो विश्वास जताया गया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। मैं अपने नेतृत्व को आश्वस्त करती हूं कि मथुरा के विकास और मथुरावासियों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी। 10 साल में बहुत कुछ किया है। आगे पांच साल की योजना बनी हुई है। मेरा जीवन मथुरा के लिए समर्पित है।

Read More »

दिनेश शर्मा ने यमुना शुद्ध होने तक अन्न ना गृहण करने का किया प्रण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे दिनेश शर्मा ने अब यमुना शुद्धिकरण के लिए बीड़ा उठाया है। दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जब तक यमुना की धार शुद्ध रूप से अविरल प्रवाह में नहीं आती वह अन्न गृहण नहीं करेंगे। दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए न्यायालय में हिन्दू पक्षकार हैं। इससे पहले उन्होंने प्रण किया था कि वह पैरों में खड़ाऊँ नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे। अब उन्होंने यमुना शुद्ध होने का तक अन्न गृहण नहीं करने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह प्रण यमुना शुद्धीकरण के लिए बुलाई गई संत एवं यमुना भक्तों की महापंचायत में लिया। विश्राम घाट पर जमुना महारानी के शुद्धिकरण के लिए महापंचायत हुई। महापंचायत में अनेकों संत, महात्मा और यमुना भक्त मौजूद रहे। यमुना भक्तों के दशकों पुरानी पीड़ा रही है। वह यमुना में जल का अविरल और शुद्ध प्रवाह चाहते हैं। इसके लिए दशकों से विभिन्नरूपों में लडाई लड़ी जाती रही है। यमुना भक्त काफिले में दिल्ली तक कूंच भी कर चुके हैं और व्यक्तिगत सत्याग्रह जैसे आंदोलनात्मक कदम भी उठाते रहे हैं। सरकार भी लाखों करोड़ों रुपये की योजनाओं को मूतिरूप देती रही है बावजूद इसके यमुना का जल समय के साथ साफ होने की बजाय और गंदा होता गया है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि यमुना लगभग जलचर विहीन होने जा रहा है। यमुना में अब न कछुआ ही मिलते हैं और नहीं मछलियां ही।

Read More »

तीन दिवसीय किसान मेले का समापन

बागपत: जन सामना संवाददाता। कृषि सूचना तन्त्र का सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यकम अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेले के तृतीय दिन उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यकम में पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी, हरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बालगाविन्द यादव, दिनेश कुमार अरूण, जिला उद्यान अधिकारी, डॉ0 सन्दीप चौधरी, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र शामली, डॉ0 विकास मलिक, डॉ0 शिवम वैज्ञानिक, इ0 गौरव शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र खेकडा द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संदीप चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार कृषक जनपद मेरठ ने जैविक प्रबन्धन रोग / कीट नियंत्रण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ0 सन्दीप चौधरी शामली के द्वारा गन्ने की खेती एवं कृषि संबन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा मिलेट्स पर चर्चा की। बालगोविन्द यादव द्वारा कृषकों को मिलेट्स के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं एवं मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में गन्ना, कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, इफको, बेसिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय पशु संस्थान, केनरा बैंक, पशुपालन, एफ पी ओ, वन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि यन्त्र विक्रेता एवं प्राईवेट खाद तथा बीज कम्पनियों द्वारा लगभग 35 स्टॉल लगाकर कृषकों को लाभकारी जानकारी दी गयी।

Read More »

बागपतः बेगम ने ही करा दी प्रेमी संग मिलकर अपने शौहर की हत्या

बागपत: विश्व बन्धु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बड़ौत क्षेत्र में अवैध संबंधों में बाधक बनने पर बेगम ने ही अपने प्रेमी से मिलकर अपने शौहर की हत्या करा दी। पुलिस ने आज आरोपी प्रेमी संग मृतक की बेगम को भी गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त बलकटी व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 02 मार्च को थाना बडौत पर सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का रेलवे अन्डरपास के पास बन्द पड़ी फैक्ट्री में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना बडौत पुलिस एवं उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डॉग स्क्वायड व फोरेसिंक टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक रीति से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त इमरान उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र नसीर अहमद निवासी काशीराम कालौनी बड़ौत के रूप में हुई।
मृतक के भाई इरफान ने पुलिस को बताया कि मृतक की बेगम के अभियुक्त हासिम पुत्र असरफ निवासी मौहल्ला पठानकोट बड़ौत के साथ अवैध सम्बन्ध थे। अभियुक्ता (मृतक की पत्नी) के कहने पर अभियुक्त हासिम ने मृतक इमरान की 02 मार्च को हत्या कर शव को बड़का रेलवे अण्डरपास के पास बन्द पड़ी फैक्ट्री में फेंक दिया है।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल में एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन ने की स्वास्थ्य वार्ता

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य वार्ता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज, किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. एस.के गुप्ता और एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एस.के. सक्सैना एवं सेक्रेटरी प्रदीप भारद्वाज के द्वारा राधाकृष्ण की छवि पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुआ। वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता ने सिम्स हॉस्पिटल की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसी को ब्रेन स्ट्रोक / पैरालिसिस के संकेत हो तत्काल गोल्डन समय में हॉस्पिटल आकर इलाज करायें, जिससे वह पूर्ण स्वस्थ हो सके, जरा सी लापरवाही से रोगी की स्थिति गम्भीर हो सकती है।

Read More »

विश्व वन्यजीव दिवस (3 मार्च) पर विशेष

पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरी है वन्य जीवों का संरक्षण
वन्य जीव हमारी धरती के अभिन्न अंग हैं लेकिन अपने निहित स्वार्थों तथा विकास के नाम पर मनुष्य ने उनके प्राकृतिक आवासों को बेदर्दी से उजाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है और वनस्पतियों का भी सफाया किया है। धरती पर अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए मनुष्य को प्रकृति प्रदत्त उन सभी चीजों का आपसी संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है, जो उसे प्राकृतिक रूप से मिलती हैं। इसी को पारिस्थितिकी तंत्र या इकोसिस्टम भी कहा जाता है। धरती पर अब वन्य जीवों और दुर्लभ वनस्पतियों की कई प्रजातियों का जीवनचक्र संकट में है। वन्य जीवों की असंख्य प्रजातियां या तो लुप्त हो चुकी हैं या लुप्त होने के कगार पर हैं। पर्यावरणीय संकट के चलते जहां दुनियाभर में जीवों की अनेक प्रजातियों के लुप्त होने से वन्य जीवों की विविधता का बड़े स्तर पर सफाया हुआ है, वहीं हजारों प्रजातियों के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वन्य जीव-जंतु और उनकी विविधता धरती पर अरबों वर्षों से हो रहे जीवन के सतत् विकास की प्रक्रिया का आधार रहे हैं। वन्य जीवों में ऐसी वनस्पति और जीव-जंतु सम्मिलित होते हैं, जिनका पालन-पोषण मनुष्यों द्वारा नहीं किया जाता।

Read More »

डाक विभाग की पहलः महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त खूब उमड़ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं। महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहाँ दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

Read More »