Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

नहर में नहाते समय दो युवक डूबे, एक का शव मिला

» दूसरे युवक के शव की तलाश जारी, आगरा से पीएसी गोताखोर तलाशने में जुटे
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। किसानों के लिए बरदान हो रही नहर युवओं के लिए प्राण घातक हो रही है। ज्यादातर युवा नहाने के लिए आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ इस नहर में डूब जाते हैं और फिर उनका शव ही मिलता है। शुक्रवार को देर शाम पांच दोस्त एक साथ नहाने के लिए नहर पर पहुंचे। नहाते समय दो युवक डूब गये। उनके तीन साथी घटना के बाद घबरा कर भाग गये। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक युवक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
शुक्रवार शाम चार बजे के करीब दोस्तों के साथ भूडा नहर में नहाने आए पांच लोग नहर में नहाने के लिए उतरे। जिसमें से दो लोग नहर में डूब गए। देर रात तक जब सभी लोग अपने घर नहीं पहुंचे, तो स्वजनों को उनकी चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे के घर संपर्क किया। जिसमें पता लगा की 22 वर्षीय अमन निवासी रामनगर रेलवे लाइन फिरोजाबाद व श्यामवीर निवासी रामनगर नहर में डूब चुके हैं। इसके साथ ही उसके अन्य दोस्त निक्की व दो अन्य नहर से किसी तरह बाहर आए। घटना की जानकारी होने पर स्वजनों ने देर रात थाना पुलिस से संपर्क किया।

Read More »

खड़े ट्रक में घुसी श्रृद्धालुओं से भरी बस, चालक की मृत्यु

» हादसे में लगभग 30 यात्री हुए घायल, 16 अस्पताल में भर्ती, शेष सैफई भेजे
फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से अयोध्या जा रही बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त पत्थर से भरे खड़े ट्रक से टकरा गई। तेज आबाज के साथ बस में सो रहे श्रृद्धालुओं की चीखें निकल गई। हादसे में बस चालक की मृत्यु हो गई, जबकि लगभग 30 यात्री घायल हो गये। जिसमें कुछ गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें शिकोहाबाद और सैंफई अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बस में फंसे चालक के शव को निकाल कर शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
शनिवार सुबह नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 56.600 पर श्रद्धालुओं से भरी बस गाजियाबाद से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सुबह चार बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से बस चालक को नींद आने के चलते बस टकरा गई।

Read More »

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी की तरफ से अजयपाल सिंह (मुन्ना भैया) लोक सभा चुनाव में कर रहे प्रतिनिधित्व

रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। जिले की राजनीति में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के प्रतिनिधि पूर्व विधायक ऊंचाहार अजय पाल सिंह भूचाल लाने का काम कर रहे हैं। इस लोकसभा के चुनाव में ऊंचाहार विधानसभा के साथ-साथ जिले का अधिकांश वर्ग कांग्रेस के लिए इतिहास रचने जा रहा है। इसका जिम्मा पूर्व विधायक ऊंचाहार अजयपाल सिंह उर्फ मुन्ना भैया ने संभाल रखा है। ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजयपाल सिंह (मुन्ना भैया) ने पूरे ऊंचाहार विधान सभा को एकजुट करने में पूरी ताकत लगा दी है। उनकी कोशिश है कि यहां से कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाई जाए। इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्तर पर पूरा खाका तैयार किया है। साथ ही जिले भर में समाज के हर तबके को जोड़ने के लिए वह रात दिन एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर रहे हैं। गौरतलब हो कि जहां एक तरफ तमाम नेता ऊंचाहार को अपना बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को यह एहसास नहीं है कि ऊंचाहार विधान सभा में मुन्ना भैया की अच्छी खासी लोकप्रियता है, उन्होंने ऊंचाहार की जनता राजनीतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता कायम किया है और इसका पूरा लाभ कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के घटक दलों में विशेषकर सपा के लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करके उन्हें खुद से जोड़ा है।

Read More »

मुकदमा न लिखने से क्षुब्ध युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

» परिजनों ने सिपाही और उसके भाइयों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
कानपुर नगर: अवनीश सिंह। पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से क्षुब्ध युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही चौकी क्षेत्र का है। युवती के परिजनों ने बताया कि वो बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापुरवा में किराए के मकान में रहते हैं उनकी बेटी को मकान मालिक के बेटे पिछले काफी समय से आए दिन छेड़खानी और फब्तियां कसते हैं, जिसको लेकर बुधवार को वो लोग मकान मालिक उदयभान के पास शिकायत करने गए। तभी वहां मौजूद अंकित, अमन, काकू ने उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस से की, पुलिस ने कोई कार्यवाही किए बगैर उल्टा पीड़ित पक्ष पर मुकदमा लिखने की धमकी दी और साथ ही यह भी बताया कि मकान मालिक का बेटा अंकित पुलिस में है जो जालौन में सीओ ऑफिस में तैनात है जिसके रसूख के चलते कोई कार्यवाही नही की गई।

Read More »

आप नेताओं के साथ केजरीवाल रविवार को भाजपा मुख्यालय का करेंगे घेराव

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने पूर्व सचिव विभव कुमार को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में ‘जेल भरो’ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता रविवार दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और गिरफ्तारी देंगे। स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि ‘अब यह साफ हो गया है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं। उन्होंने संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज उन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। राघव चड्ढा लंदन से वापस आ गए हैं। कुछ कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे, फिर आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी हैं।’

Read More »

पुलिस कर्मी निकला अपहृत नर्स का हत्यारा !

♦ शादी-शुदा पुलिसकर्मी ने साथी संग मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
♦ पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई, नर्स के हत्यारे हुये बेनकाब।
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में एक नर्स के अपहरण होने के सम्बन्घ में दर्ज मामले की पुलिस ने गहनता से जाँच-पड़ताल की, तो खुलासा हुआ कि बर्रा थाना में दो-तीन वर्ष पूर्व में तैनात रहे सिपाही से उसकी नजदीकियाँ थी और नर्स सिपाही पर शादी का दबाव बना रही थी, चूंकि सिपाही पहले से ही शादी-शुदा था तो उसने नर्स से पीछा छुड़ाने के लिये अपनी एक साथी का सहारा लिया और गैर जनपद ले जाकर उसकी हत्या कर लाश को एक कुयें में फेंक दिया था। वहीं नर्स के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके साथ न्याय नहीं कर रही है और एक आरोपी को बचा रही है।
डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली नर्स शालिनी तिवारी की बर्रा थाना में दो-तीन वर्ष पहले तैनात रहे मोहल्ला गांधी नगर, जैथरा, अलीगंज जनपद एटा निवासी व हाल पता ओ ब्लॉक तात्याटोपे नगर निवासी हेड कान्सटेबल मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह से नजदीकियाँ थीं। यह भी बताया कि मृतका शालिनी तिवारी अभियुक्त मनोज कुमार पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी थी चूकि अभियुक्त मनोज कुमार पहले से शादीशुदा था, इसलिए वह शादी करने से मना कर रहा था, किन्तु शालिनी बार बार शादी करने का दबाव बनाती थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का किया औचक निरीक्षण

♦ कर्मचारियों को फाइलों को व्यवस्थित रखने के दिए निर्देश
फिरोजाबादः संवाददाता। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में मतदान समाप्ति के बाद से ही कलैक्ट्रेट भवन व परिसर में रंगाई पुताई एवं सफाई आदि कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में कलैक्ट्रेट में तेजी से रंगाई-पुताई व सफाई का कार्य पूरा होने पर आज शुक्रवार को जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट भवन व उनके सभी अनुभागों, पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालयों के साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और अच्छे से सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश नाजिर को दिए।
शुक्रवार को कलैक्ट्रेट में जनता की समस्याएं सुनने के बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट के राजस्व लेखाकार, आरआरके, न्याय सहायक, आयुध अनुभाग, भू-लेखन अनुभाग, राजस्व संग्रह अनुभाग, रिकॉर्ड रूम सहित सभी पटलों व अनुभागों को देखा व निरीक्षण किया। उन्होने राजस्व लेखाकार के निरीक्षण के दौरान नकल जबाब की पेण्डेंसी की जानकारी प्राप्त की, जो कि 15 दिन की पायी गयी। जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए पटल सहायकों को निर्देश दिए कि वह नकल जबाब देने के कार्य में तेजी लाऐं और जल्द नकल उपलब्ध कराऐं। उन्होने सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

Read More »

सीडीओ ने फिरोजाबाद ब्लाक का किया निरीक्षण

♦ खामियां मिलने पर दो दिन के अंदर कमियां दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबादः संवाददाता। शुक्रवार को सीडीओ ने नगला भाऊ स्थित फिरोजाबाद ब्लाक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को छुटपुट खामियां मिली। उन्होंने सभी पटक सहायकों से दो दिन के अंदर कमियां दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन नगला भाऊ स्थित फिरोजाबाद ब्लाक पहुंची। जहॉ उन्होंने एक-एक कर पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारी रजिस्टर चैंक किया। इसके साथ ही अन्य खामियां मिलने पर सभी पटल सहायकों को दो दिन के अंदर दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

Read More »

संस्कार भारती के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबादः संवाददाता। संस्कार भारती महानगर शाखा के तत्वाधान में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मायर पब्लिक स्कूल जलेसर रोड पर किया गया। शिविर में बच्चों को नृत्य, डाडिया, स्केटिम, गिटार, मार्शल आर्ट, मेंहदी आदि विद्याओं को प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने मॉ सरस्वती, भारत माता एवं संस्था के ब्रजप्रांत अध्यक्ष स्व त्रिलोकनाथ सेठी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने कहा कि आज हमारे बच्चे भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे है। संस्कार भारतीय इस प्रकार के सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रमों के द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए वह साधूवाद के पात्र है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हमको भी बच्चों में ज्ञान प्राप्त करने के लिए बच्चो से नित्य सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।

Read More »

बीमार भाई को देख पति के साथ लौट रही बहन की सड़क हादसे में मौत

♦ अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पति की हालत गंभीर
फिरोजाबादः संवाददाता। बीमार भाई को देखने पति के साथ गई बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
थाना लाइनपार फिरोजाबाद के ढोलपुरा निवासी 42 वर्षीय मिथलेश देवी पति वीरेश्वर दयाल के साथ बाइक द्वारा इटावा के जसवंतनगर निवासी अपने बीमार भाई को देखने के लिए गई थी। देखने के बाद दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी वह थाना सिरसागंज क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति और पत्नी दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि पति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने साथ ले गए हैं।

Read More »