Sunday, November 17, 2024
Breaking News

व्यापारियों ने उठाई अवैध कार पार्किग को हटाने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला की अनुपस्थिति में एसपी ग्रामीण अखिलेश प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि गांधी पार्क चौराहा स्थित वर्धमान पैलेस होटल के सामने अवैध रूप से कार पार्किंग समझ कर दुकानों के सामने आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है। जिससे दुकानदार, व्यवसाई व होटल मालिकों को काफी परेशानी होती है।

Read More »

महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। बुधवार को महापौर द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्डो की साफ सफाई व्यवस्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षकों को वार्डाे की गलियों की उच्च स्तरीय सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। महापौर नूतन राठौर ने आसफाबाद के मौहल्ला राठौर नगर, सती नगर की मुख्य एवं लिंक गलियों में सफाई कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई निरीक्षक विपिन पाण्डेय को समस्त गलियों की उच्च स्तरीय सफाई कराये जाने, किसी भी स्थान पर कूड़े के ढेर किसी भी दशा में न पाये जाने एवं नालियों से निकाली गई सिल्ट को समय से उठवाये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

प्रधान संगठन ने सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

फिरोजाबाद। पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रधान संगठन ने एमएलसी एवं शिकोहाबाद विधायक को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें शासन के समक्ष मांगों को रखने की मांग की है। जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं ब्लाक फिरोजाबाद के अध्यक्ष होशियर सिंह यादव के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोंकेट की उपस्थिति में फिरोजाबाद आगरा क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप यादव एवं विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा को 12 सूत्री मांग पत्र सौपा है। जिसमें संगठन की मांगों को राज्य सरकार के समझ मजबूती से रखने की मांग की है।

Read More »

संगठनात्मक रचना के लिए उ.प्र को मिला प्रथम स्थान-भगवानदास शंखवार

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के उ.प्र अध्यक्ष भगवानदास शंखवार प्रदेश की कार्यकारिणी को बेहतरीन रूप गठन करने पर केंद्रीय लघुउद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर माहौर विधायक ने कोली भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।अखिल भारतीय कोली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोली भवन न्यू अशोक नगर नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई पटेल (सूरत) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि समाज में ठोस काम होने चाहिए तभी कोली समाज विकास कर सकता है।

Read More »

किसान नौजवान पटेल यात्रा का सपाइयों ने किया स्वागत

सलोन/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेन्द्र यादव एवं सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी के अगुवाई में जनपद रायबरेली और प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर एकत्र हजारों की संख्या में सपाइयों ने किसान नौजवान पटेल यात्रा के जनपद प्रवेश पर जोरदार स्वागत किया।यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में बीती रात रायबरेली पहुंची जहां पहले से ही मौजूद हजारों की संख्या में सपाइयों ने फूल मालाओं से अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

Read More »

1300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 22अगस्त2021 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राजेश उर्फ भोले पुत्र दशरथ पटेल निवासी ग्राम मिश्रपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग थाना सलोन रायबरेली को कुल 1300 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के खम्हरिया पूरे कुशल रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओं को किया जागरूक

हरचंदपुर/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा साथ ही मिशन शक्ति के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की जाती है।इसी क्रम में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में लगातार मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिला आरक्षी टीम के द्वारा प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके तहत हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतैया में आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला आरक्षी शिवानी उपाध्याय द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के प्रति जागरूक किया गया एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई।

Read More »

बाजार जा रहे छात्र की दुर्घटना में मौत

तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, दो बाइक की आमने.सामने की टक्कर में एक की मौत

कानपुर दक्षिण। मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर का है जहां गुजैनी सी ब्लॉक में रहने वाले 19 वर्षीय शिव महाना की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो लोग आपस में टकराकर सड़क पर जा गिरे, उसी दौरान बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर का पहिया सड़क पर गिरे मोटरसाइकिल सवार छात्र शिव महाना के सर के ऊपर से गुजर गया। जिससे छात्र के सर में गहरी व गंभीर चोट आ गई और छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

Read More »

भाजपाइयों ने मां गंगा के तट पर किया पूजन

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर त्रिपाठी ने गोकना घाट पर मां गंगा की आरती में सम्मिलित हुए और कहा कि मेरा मानना है कि मां गंगा और हमारी संस्कृति एक दूसरे पर आधारित रहे।इसी मां गंगा का जल और इस पावन घाट का शुद्ध होना,हमारे पर्यावरण की स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण मापदंड है।गंगा आरती में हम सब ने गंगा की स्वच्छता के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।”गंगा पर्यावरण और संस्कृति” का संरक्षण और संवर्धन हमारे देश के विकास का आधार है। ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर इस चर्चा का आयोजन बहुत ही प्रासंगिक है।

Read More »

ठोकर लगने से गिरे मजदूर की मौत

हाथरस। भगवान की इच्छा के सामने किसी की नहीं चलती और आज दोपहर एक अच्छे खासे स्वस्थ व्यक्ति को जरा सी ठोकर लगने पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई और मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »