खाना पकाने वाले व पैक करने वालों का कराया जाये स्वास्थ्य परीक्षण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा संयुक्त रूप से अकबरपुर सदर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत द्वारा संचालित ईको पार्क के सामुदायिक रसोई घर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए किया। निरीक्षण के दौरान तहरी पक रही थी। डीएम ने लंच पैक करने वाले कर्मियों से पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पैक करने व साफ सुथरे माहौल में भोजन पकाने व मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि खाना पकाने व पैक करने वालों की जांच करायी जाये। इस मौके पर किचन प्रभारी राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में खाना पकाये जाने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई खामियां न बरते साफ सुथरे माहौल पर व समय पर नियममित तौर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराये। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी देवहुति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
डीएम-एसपी ने गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें रहे सुदृढ़, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आज प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि पीपी किट, मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक व कर्मचारी ड्यूटी चार्ट हिन्दी में लिखकर बाहर चस्पा किया जाये। स्वास्थ्य केन्द्र समय से खुलना चाहिए और चिकित्सक ड्यूटी पर अवश्य तैनात रहेगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उसे मुख्य चिकित्साधिकारी व मुझे तत्काल अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्वास्थ्य केन्द्र में आता है तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण इन्फ्रारेड थर्मामीटर मशीन द्वारा अवश्य किया जाये और दवायें स्वास्थ्य केन्द्र से ही दी जाये बाहर से कतई दवा न लिखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जनपद स्तर पर दवायें सभी उपलब्ध है।
चुपचाप खरीददारी, 3 मंजिल की ऊंचाई से उतारने का प्रयास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के क़स्बा सिकंदराराऊ में एक तीन मंजिला बिल्डिंग से रस्सी के जरिये कुछ लोगों को उतारे जाने का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एक दुकानदार की कपड़े की दुकान है जिसमे कुछ लोग चुपचाप खरीददारी कर रहे थे। दावा यह भी है कि पुलिस सामने खड़ी थी इसलिए इन लोगों को 3 मंजिल की ऊंचाई से रस्सी के सहारे दुकान के पीछे से उतारने का प्रयास किया गया है। एएसपी ने बताया है कि यह प्रयास काफी खतरनाक दिख रहा है। पुलिस टीम से इसे वैरिफाई कराकर अभियोग पंजीकृत किया जायेगा और जो भी वैधानिक कार्यवाही है वो की जाएगी।
Read More »कानपुर में कोरोना से आज चौथी मौत
कानपुर, अर्पण कश्यप। सोमवार को कोविड- 19 के आईसीयू में पांच लोगों की मौत हुई थी। जिनकी रिर्पोट आनी बाकी थी आज मंगलवार को आई रिर्पोट के अनुसार पाॅच मृतकों में एक महिला की रिर्पोट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव से मरने वाली दूसरी महिला थी।
जानकारी करने पर पता चला की महिला कलक्टरगंज निवासी थी। जिसके बाद कलक्टरगंज को भी हॉटस्पॉट एरिया में शामिल करने की तैयारी की जा रही हैं। महिला कुछ समय पहले ही विदेश यात्रा से लौटी थी। साथ ही महिला किसी सामाजिक संस्था की सरक्षंक भी थी।
वार्ड ब्वाय भी निकला कोरोना संक्रमित सभी मिलने वालो सहित हुआ क्वारंटाइन
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में आज एक वार्ड ब्वाय के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसे तत्काल क्वारंटाइन किया गया। साथ ही उसके सभी 26 मिलने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया हैं। मामले में कालेज की प्रचार्या डॉ. आरती लालचंदानी के बताये अनुसार संक्रमित वार्ड ब्वाय किसी हॉटस्पॉट इलाके से आता था।
Read More »कुपोषित बच्चों को कुपोषण से दूर रखने का भागीरथी प्रयास कर रहा है ट्रस्ट जिलाधिकारी
लॉकडाउन के दौरान बालकों को कुपोषण से दूर रखना एक गंभीर चुनौती : हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक चंदौली
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से लगातार चल रहे खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का विस्तार करते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में आज अपने सेवा कार्य के 32वें दिन जनपद के कुपोषित बालकों को इस महामारी काल में कुपोषण से बचाने के लिए ‘ कुपोषण से बचाव ‘ अभियान के अन्तर्गत नौगढ़ के लगभग 100 कुपोषित बच्चों को 2 किलो प्रति बालक के हिसाब से शुद्ध घी के बेसन के लड्डू का वितरण किया साथ ही बालकों के परिजनों को प्रचुर मात्रा में खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई।
कोरोना वायरस की गम्भीर समस्या के मद्देनजर डीएम व एसपी लगातार कर रहे चक्रमण
चन्दौली, दीपनारायण यादव। कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी से फैल रही है ऐसे में कुछ जिले जो सतर्कता के साथ विशेष सावधानी बरत रहे है वहां कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आये है। ऐसा ही है यूपी का जनपद चंदौली जहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले है और यह जनपद के लिए अच्छी खबर है। तभी तो डीएम और एसपी लगातार सतर्कता बरतने के साथ अधीनस्थों को कड़ी चेतावनी दे रहे है और हर गतिविधियों पर पैनी नज़र खुद रख रहे हैं। डीएम एसपी न सिर्फ अधिनस्थों को बल्कि खुद भी 6 से 8 घण्टें क्षेत्रों में समय दे रहे है, लगातार भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट ने हाथ धोने के लिए ओपन बेसिंग लगाया गया था जहां डीएम एसपी ने मुगलसराय में रुककर अपने हाथों को 20 सेकंड तक धुले और एक अच्छा मैसेज जनपदवासियों को दिये। साथ ही उन्होंने सोशल डिंस्टेंस के पालन सहित लॉक डाउन का पालन करने के लिये भी जनपदवासियों से अपेक्षा किये।
Read More »ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये: मुख्य सचिव
जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त द्वारा स्थानीय चिकित्साधिकारियों के साथ समय-समय पर इन उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
इकाइयों के कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ रेण्डम आधार पर कुछ कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुये हाॅट स्पाट कन्टेंनमेंट क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ही चलाने की अनुमति दी जाये। इन उद्योगों को गृह एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न निर्देशों जैसे-सोशल डिस्टेंन्सिंग व सेनेटाइजर आदि का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया जाये।
जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित पहुंचाने हेतु की समुचित व्यवस्थाएं
एडीजी, मंडलायुक्त व आईजी ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सुरक्षा आदि के संबंध में एडीजी ने ली जानकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में अध्यनरत अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं को उनके जनपद तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं की हैं। इस क्रम में आज एडीजी प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार तथा आईजी के. पी. सिंह ने आज संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर चौराहा, हिंदू हॉस्टल चौराहा व लोक सेवा आयोग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उक्त व्यवस्था में लगे हुए प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, बसों में छात्र-छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम के द्वारा गंतव्य स्थानों से संबंधित बसों का विवरण अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुबह से ही समस्त एसीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लॉक डाउन कड़ाई से पालन कराने के लिए भ्रमण कर रहे हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। जिस के क्रम में थोक बाजारों में संबंधित मजिस्ट्रेट भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी करा रहे हैं। आज सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलेक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, उसी क्रम में आज भी जाजमऊ, नौबस्ता, बाबू पुरवा, किदवई नगर, ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर, शाम तथा रात्रि को भी लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है। मास्क लगाकर रहे।
Read More »