Friday, November 8, 2024
Breaking News

पूर्व सांसद ने चौपाल लगाकर बताई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । भाजपा नेता व पूर्व सांसद सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह ने दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया। इसी क्रम में उन्होंने रायबरेली जिले की ऊंचाहार क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में भी जनता के बीच चौपाल लगाया। इस चौपाल का आयोजन साधन सहकारी समिति लिमिटेड खुर्रुमपुर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह के आवास पर हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने भाजपा नेता का स्वागत किया।भाजपा नेता व पूर्व सांसद सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इ मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि आज केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं हर वर्ग तक और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आसानी से पहुंच रही हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ और सबका विकास का नारा लेकर सभी वर्गों का हित किया है। 2024 के बजट में भी किसान,व्यापारी सहित हर तबके के लोगों की मूलभूत समस्याओं का ख्याल रखा है। भारत देश दिन प्रति दिन विश्व गुरु के पायदान पर अग्रसर है। आज भारत का विदेशों में भी डंका बज रहा है।

Read More »

विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का स्तर सुधारने पर दिया जोर

सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबेर ने शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मटका, चकनेकनाम पुर कहुआ एवं बीआरसी पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का सपोर्टिव सुपरविजन किया। बुधवार को सर्वप्रथम प्रातः 10ः10 पर प्राथमिक विद्यालय मटका पहुंचे जहां पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।निरीक्षण पर 56 के सापेक्ष 43 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षक अमरेश द्वारा कक्षा एक में पढ़ाए जा रहे कक्षा शिक्षण को देखा वहां पर छात्र रिया, रितिका और साहिल को फर्राटेदार हिंदी पढ़ने पर शाबाशी दी।
12ः40 पर प्राथमिक विद्यालय चकनेकनाम पुर पहुंचे, यहां 59 के सापेक्ष 43 छात्र मौजूद रहे। सभी शिक्षक भी उपस्थित मिले। नफीस फातिमा प्रधानाध्यापिका द्वारा सहायक शिक्षक सामग्री से कक्षा 5 के हिंदी शिक्षण करते देखा और उन्हें शाबाशी देते हुए शिक्षण योजना के अनुसार कक्षा शिक्षण पर बल देने हेतु प्रेरित किया।
अपराहन 2ः20 पर प्राथमिक विद्यालय कहुआ पहुंचे। यहां पर 107 के सापेक्ष 57 छात्र मौजूद रहे। यहां पर छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। शिक्षिका सपना द्वारा पढ़ाये जा रहे कक्षा चार का अवलोकन किया, बच्चों से संतोषजनक उत्तर मिलने पर उन्हें और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया।

Read More »

जनहित कार्यों में खरे नहीं उतरे निरीक्षक व उप निरीक्षक, किया गया स्थानांतरण !

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल स्थानांतरण की कवायद शुरू कर दी है। इस बीच एसपी ने कई थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस स्थानांतरण आदेश में गौरतलब यह भी है कि शिकायत होने वाले निरीक्षक और उप निरीक्षक भी शामिल है।
बुधवार की देर शाम जिले की पुलिस मीडिया सेल द्वारा सार्वजनिक किए गए स्थानांतरण आदेश में निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को रिजर्व पुलिस लाइन से बुलाकर पीआरओ (पुलिस अधीक्षक) का कार्य सौंपा है। साथ ही वर्तमान पीआरओ श्रवण कुमार श्रीवास्तव को शिवगढ़ थाना क्षेत्र की गुवामा चौकी का कार्यभार सौंपा गया, गुवामा में तैनात रहे उप निरीक्षक भारत सिंह तोमर को थाना जगतपुर में भेजा गया। इसी क्रम में साइबर क्राइम में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभालने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही विगत कई दिनों से आरोपों से घिरे ऊंचाहार के मौजूदा कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का स्थानांतरण करके उन्हें जिले की अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात प्रभारी निरीक्षक विंध्य विनय यादव को साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया गया है। थाना कोतवाली नगर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा को थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गुल्लुपुर चौकी का प्रभार सौंपा गया और गुल्लूपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया। इसी तरह उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी का भी कार्यभार संतोषजनक न होने पर करीब 3 महीने के अंदर उन्हें दूसरी बार स्थानांतरित कर दिया गया और डलमऊ कोतवाली से हटाकर लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज चौकी का प्रभार सौंपा गया।

Read More »

स्वदेशी हिंद पार्टी की जनजागरण यात्रा 24 को

हाथरस। स्वदेशी हिंद पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला परिसर को अतिक्रमण मुक्त एवं उसका सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट पर अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और किला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है । ज्ञापन में स्वदेशी हिंद पार्टी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया है कि पार्टी मंदिर श्री दाऊजी महाराज के सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु 24 फरवरी शनिवार को शहर में जनजागरण हेतु पैदल संकीर्तन यात्रा निकाली जावेगी।

Read More »

सोने के सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्तजु सरकार

वृन्दावन, मथुरा। ठा0 श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर का अष्टम पाटोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। देश-विदेश से आये भक्तों ने नव्य और भव्य सिंहासन पर विराजे प्रियाकान्तजु भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की । मंदिर सेवायत, विप्रगणों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल विग्रह का पंचामृत अभिषेक कर आरती उतारी तथा भक्तों को आशीवर्चन प्रदान किये । बुधवार को छटीकरा मार्ग स्थित श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर के आठँवे पाटोत्सव पर मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने मंगल बधाई गीतों संग उपहार लुटाये। मंदिर गर्भगृह में स्वर्णजड़ित नवीन सिंहासन अर्पित किया गया । भव्य सिंहासन पर मनमोहक पोशाक धारण कर प्रियाकान्तजु भगवान को छप्पन भोग लगाया गया । आयोजन में आशीर्वचन कहते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान के सच्चे भक्त, संत, वैरागी, भगवान के उत्सवों में सम्मिलित होकर प्रसन्न होते हैं। कहा कि मंदिर के गर्भगृह में विराजी मूर्ति में भक्तों भगवान के दर्शन यूँ नहीं होते। प्राणप्रतिष्ठा के साथ पाषाण में भी प्राण आ जाते हैं । भक्तों की आस्था और भावना इन्हें सजीव बनाये रखती है। संतो की सेवा से भगवान की सेवा भी हो जाती है ।शास्त्रार्थ महाराथी पुरुषोत्तम शरण शास्त्री महाराज ने कहा कि सांसारिक वस्तुओं की प्राति का नाम कृपा नहीं है । भगवान के चरणों की सेवा तथा भक्ति और सत्संग में अगर मन लगने लगे तब जानों की भगवान कृपा होने लगी है । उन्होने कहा कि युगल सरकार ब्रजवासियों के अधीन हैं । भगवान उनकी गोदी में खेले हैं, जो ब्रजवासी कहते थे, वही करते थे ।

Read More »

सरकारी जमीन पर किसानों ने लगाये कब्जे के आरोप

मथुरा: जन सामना ब्यूरो। धर्म नगरी मथुरा इस समय भूमाफियाओं के चंगुल में फसी नजर आ रही है जहा सरकारी रास्ता हो या सरकारी तलाब या हो खेल मैदान सब फर्जी तरीके से लिखापढ़ी कर कालोनी विकसित कर बेच दी गई जिसका अच्छा खासा लाभ भूमाफियाओं द्वारा उठाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इतनी बड़ी कालोनी विकसित तो की गई लेकिन इसमें कही भी जमीन का खसरा नंबर अंकित नही किया गया है। बिना खसरा नंबर रजिस्ट्री में दाखिल किए बड़े स्तर पर कालोनी काट कर बेच दी गई। जिसका किसानों द्वारा लगातार विरोध करते हुए जिला अधिकारी को भू माफियाओं के कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार धर्म नगरी फर्जी तरीके से वृंदावन में बनी ओमेक्स कालोनी को लेकर किसान अब विरोध पर उतर आए है। किसानों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाए है कि वृंदावन में जो ओमेक्स कालोनी काटी गई है बो एक गलत और फर्जी लिखा पढ़ी करके काटी गई है जिसमे खेल मैदान तालाब और सरकारी रास्ता उसे भी गलत तरीके से फ्लैट के तौर पर बेच दी गई है।

Read More »

दिवाली का बोनस न मिलने पर शिक्षकों ने बीएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। दिवाली का बोनस शिक्षकों को नए साल पर भी नहीं मिल सका है। मंगलवार को आक्रोशित शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए आशीष पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक संघ की नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि शिक्षकों को समय से बोनस नहीं मिल रहा है। शासन ने दीवाली पर बोनस की घोषणा की थी, तो उसी महीने बोनस देना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षकों को वेतन भत्ते के एरियर का भुगतान भी समय से नहीं किया जाता है। ब्लाक अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कार्यालय आयकर फार्म में बोनस एवं एरियर का भुगतान दिखा रहा है। जबकि शिक्षकों को बोनस नहीं मिला है। साथ ही कहा कि शिक्षकों का इस माह का वेतन अभी नहीं मिला है। जबकि माह कि एक तारीख तक वेतन भुगतान करने का उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश है।

Read More »

खारे पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पानी छोड़ने की मांग की

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। फरिहा क्षेत्र के पिलख्तर रजवाहा में विगत 28 सालों से किसान खारे पानी की समस्या से परेशान हैं। रजवाहा में पानी न छोड़े जाने से उनकी भूमि में पैदावार नहीं हो पा रही है। किसानों ने महापंचायत करते हुए जिला मुख्यालय पर डेरा डाला और वहां सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर पानी छुड़वाए जाने की मांग की।
बुधवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में खारे पानी की विकराल समस्या है। पिलख्तर रजवाहा में पानी छोड़े जाने से उनकी फसलों की सिंचाई अच्छे से हो सकेगी। अभी पानी न आने के कारण उनकी फसल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिलख्तर रजवाह, अलीगढ़ डिवीवन अलीगढ़ से सम्बन्ध है जो कि जसराना विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस बम्बा से लगभग 72 गांव तथा पांच हजार हैक्टेयर भूमि की सिंचाई एवं पेयजल होती थी। हमारे क्षेत्र का पानी खारा एवं कढ़वा है जो कि कृषि योग्य, पीने योग्य नही है। फसल समय से पानी न मिलने कारण सूख जाती है। जिससे किसान बहुत परेशान हैं। जिससे फसल में बहुत घाटा सहना करना पड़ता है।

Read More »

तहसील इलेवन, ओम इलेवन एवं मान इलेवन की टीम ने मारी बाजी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क मैदान पर चल रहें टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को तहसील इलेवन, ओम इलेवन व मान इलेवन की टीम विजयी रही। टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैंच अनिया इलेवन एवं तहसील इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें तहसील इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनिया इलेवन के सभी बल्लेबाज 92 रनों पर ढेर हो गए। तहसील इलेवन ने 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी उमेश तुली के द्वारा सैनी को प्रदान किया गया। दूसरा मैच ओम इलेवन एवं अंशू इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें अंशू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 98 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओम इलेवन की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा के द्वारा सुंदर को प्रदान किया गया।

Read More »

गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के छित्तमपुर बिहार बॉर्डर के पास से एक व्यक्ति को पकड़ कर 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उस पर अभियोग पंजीकृत किया है। घटना के संबंध में बताया गया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मेरे गांव में स्थित देशी शराब की दुकान पर बिहार राज्य का एक व्यक्ति शराब पीने के लिए कभी कभार आता जाता है। उसी से मैं गांजा लेकर आ रहा था । उस व्यक्ति का नाम और पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम पता मैं नहीं जानता, उसके द्वारा रामगढ़ पहाड़ी के पास गांजा लाकर मुझे दिया जाता था। इस गांजे को बनारस में ले जाकर घाटों पर घूम-घूम कर पुड़िया बनाकर भेजता हूं जिससे मेरे परिवार का जीवन यापन चलता है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पुलिस ने शिवपूजन राम निवासी ग्राम छित्तमपुर थाना चकिया बताया है।

Read More »