Friday, November 29, 2024
Breaking News

उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन से उर्वरकों का किया जाये वितरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरकों के वितरण हेतु 535 पीओएस मशीनों का वितरण राष्ट्रीय कैमिकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया हैं जिसमें जनपद के 120 उर्वरक विके्रताओं द्वारा उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से नही किया जा रहा है। जिन उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन से उर्वरकों का वितरण नही किया जा रहा है उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते है।

Read More »

अकबरपुर ईओ के अनुपस्थित पर डीएम गंभीर, स्पष्टीकरण के दिये निर्देश

शासी निकाय की बैठक में सभी एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर दे सत्यापन रिपोर्ट: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासी निकाय की बैठक में कहा कि औद्योगिक केन्द्र रनियां व जैनपुर में है। प्रसिद्ध स्थल अकबरपुर में शुक्ल बाताब व शिवली में शोभन गांव के पास हनुमान मंदिर है। समस्त नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 26 मलिन बस्तियां चिन्हित है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के साथ साथ नगरीय निकायों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व दैनिक रोजी रोटी तलाश करने वाले मजदूर तबके के लोगों के लिए अपना निजी आवास मुहैया कराने में तथा महिलाओं में बचत की आदद डालने व समूह बनाकर रोजगार करने की योजना डूडा द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में निवास करने वाले लोगों की मूल भूत सुविधाओं जैसे आवागमन व जल निकासी के लिए सीसी रोड/इंटरलाकिंग रोड, नाली का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधायें, प्राथमिक शिक्षा, जागरूकता शुद्ध हवा के लिए स्वच्छ जल की आपूर्ति आवास व अन्य नागरिक सुविधाओं उपलब्ध  न होने के कारण इन बस्तियों ने मलिन रूप धारण कर लिया है। जनपद में 9 नगरीय निकायों में कुल 26 मलिन बस्तियां घोषित की गयी है। इसके लिए अभिकरण प्रयत्नशील प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में लापरवाही न बरते समय व गुणवत्तापरक तरीके से कार्यो को किया जाये।  

Read More »

बस में फ्री यात्रा करने के लिए बहनों को करना पड़ा घंटों इंतजार

रक्षाबंधन के पर्व पर मजबूत हुआ भाई-बहन का प्यार
डग्गेमार वाहनों का सहारा लेकर भाइयों के घर पहुंची बहनें
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भीड़ होने के बाद भी बहनें डग्गेमार वाहनों का सहारा लेकर भाई की सूनी कलाई में राखी बांधने पहुंची। रेशम के कच्चे धागों से भाई बहन का प्यार और मजबूत हो गया। सरकारी बसों में फ्री सेवा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जद्दोजहद करनी पड़ी।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर सुहागनगरी में खासी भीड़ भाड़ रही। राखी से लेकर घेवर तक की दुकानों पर खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी रही। बहनें सरकारी बसों के इंतजार में घंटों इंतजार करती रहीं। लेकिन सवारियां अधिक होने के कारण अधिकांश बस चालक बिना रोके ही बस निकालकर ले गए। भीड़ का मिठाई विक्रेताओं ने भी खूब फायदा उठाया। सरकारी बसों में जगह न मिलने के चलते लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। कई बार सुभाष चैराहा पर जाम के हालात पैदा हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोडवेज बस में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने के आदेश दिए जाने के बाद महिलाओं को रोडवेज बस में यात्रा करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
मनमाने तरीके से वसूला किराया

Read More »

सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत कृषक कराये पंजीकरण 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा संचालित सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत कृषकों की चयन प्रकिया की बीती 18 अगस्त से 31 अगस्त तक बढाई जाने की स्वीकृत विशे्ष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ – पहले सोलर पम्प पाओ के सिद्वान्त पर सोलर पम्प दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जो कृ्षक सोलर पम्प लगवाना चाहते है उन्हे 02 एचपी के लिए 04 इंच की बोरिंग तथा 03 एचपी एंव 05 एचपी के लिये 06 इंच की बोरिंग कराते हुये अपना पंजीकरण करा दें।  उन्होंने बताया कि इन सीटू योजना के अन्तर्गत चिन्हित सभी कृषि यन्त्रों पर अनुदान की व्यवस्था है भारत सरकार द्वारा इम्पैनेल्ड कम्पनियों से ही यन्त्रों को क्रय करना होगा। अन्य कम्पनियों से यन्त्र खरीदने पर अनुदान देय नहीं होगा।

Read More »

महाकवि जयदेव के महाकाव्य गीत गोविंद का नाट्य मंचन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन व श्री कृष्ण अकादमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में लाजपत भवन स्थित महाकवि जयदेव के महाकाव्य गीत गोविंद का नाट्य मंचन किया गया और कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि जिस में इस कत्थक नृत्यांगना गौरी संजय पाठक व गरिमा द्विवेदी ने माधव व राधा के महा मिलना महारास का प्रस्तुतीकरण किया। इनके अभिनय एवं मंचन से सभी को साक्षात बृज धाम की अनुभूति हो रही है। राधा माधव की इस रासलीला का सभी आए हुए लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया दर्शकों की तालियों से पूरा लाजपत भवन गूंज उठा। कार्यक्रम में कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जन्माष्टमी को देखते हुए श्री कृष्ण लीला के अनेक डांस प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह, विनोद पांडे, प्रकाश शुक्ला, नेहा जायसवाल, चारु त्रिपाठी, रीता पुरवार, भावना अदलखा, प्रीति सिंह, विनोद सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

साइकिल यात्रा 2 सितंबर से चौरसिया गेस्ट हाउस पटेल चौराहे से शुरु होगी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी का प्रोग्राम इन से गुजरने वाली साइकिल यात्रा क्रम में 2 सितंबर से शुरु होने वाली साइकिल यात्रा चौरसिया गेस्ट हाउस पटेल चौराहे से शुरु होगी वहीं दूसरी साइकिल यात्रा गाजीपुर से जंतर मंतर तक होने वाली साइकिल यात्रा कानपुर महाराजपुर विधानसभा में 5 सितंबर को प्रवेश करेगी और 8 सितंबर को कन्नौज बॉर्डर को प्रवेश करेगी वही तीसरी साइकिल यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगवाई में ठठिया मंडी से बांगरमऊ हवाई पट्टी पर संपन्न होगी सभी समाजवादी नेताओं से जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा में सभी समाजवादी नेताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाना है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम को जनता तक पहुंचाने का कार्य करना है।
इस मौके पर सभा का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया जिला उपाध्यक्ष जाफरी, चंद्रशेखर यादव, मुमताज अहमद, विक्रम परिहार, राघवेंद्र बजाज मिंटू, अहिबरन सिंह, जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नरेंद्र सिंह, जिला सचिव धर्मेन यादव, शिवम यादव आदि लोग उपस्थित हुए।

Read More »

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में लायर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हाथ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष राम सेवक यादव की अध्यक्षता में कचहरी स्थित केरल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए अधिवक्ता के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की गई जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केरल में प्राकर्तिक आपदा आई है उससे वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज लायर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ता भाइयों के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की और केरल बाढ़ पीडितो की मदद के लिए और भी प्रयास करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर के सदस्यों की मदद करते हैं उसी प्रकार से केरल भी हमारे परिवार का ये हिस्सा है हमारे देश का एक किस्सा है केरल के लिए भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम अपने भाइयों की मदद करें। महामंत्री लायर्स एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह तोमर व विकास सिंह मंत्री लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व मे केरल बाढ पीड़ितों हेतु सहयोग राशि को चेम्बर-चेम्बर जा कर एकत्र की इस सहयोग में राकेश तिवारी एडवोकेट, गुल्लू दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग चंदेल, सुमन तिवारी, नीरू चैहान, नदीम रौफ खान,सुशील वर्मा, कुलदीप सोनकर, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कार्यशाला में बीमारी से बचाओ के बताए उपाय

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ योग चिकित्सालय के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में भगवत दास घाट स्थित सेंटर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु में शरीर में वायु के दोषो में वृद्धि हो जाने से जोड़ो कमर घुटनों में दर्द, भूख कम होकर पेट में चुगने वाला दर्द, जननांगो के आसपास खुजली, फोडे़ फुंसी, एलर्जी कफ खासी श्वास, आंव मरोड़ युक्त दस्त और गैस के साथ शौच यह 6 प्रमुख दोष माने गए हैं।
सावधानी

Read More »

रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक ओर रक्षाबंधन की धूम मचर है। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब डेढत्र दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने घटना का मुआयना किया। बस चालक से भी पूछताछ की।

Read More »

एसएसपी ने थाना पचोखरा का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के द्वारा थाना पचोखरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर थानाध्यक्ष पचोखरा को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना पर आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार किया जाये और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। किसी भी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

 

Read More »