Saturday, November 16, 2024
Breaking News

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा निरालानगर मंडल की बैठक गोविन्द नगर स्थित महामन्त्री कमला गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनीता सिंह व संचालन अरशी सुल्तान ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मीडिया प्रभारी अरशी सुल्तान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत महिलाओं को रसोई गैस का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम महिलायें अब इस सरकार में तेजी से प्रगति कर रही हैं। महिलाओं का सम्मान करके समाज का विकास हो सकता है।
बैठक में मुख्यरूप से अनीता सिंह, अंजलि सेंगर, मंजू चौहान, गुड़िया सरकार सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Read More »

अवैध शराब तश्कर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आगामी त्यौहार को देखते हुए जनपद में अवैध शराब को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि जसवंतनगर के रास्ते कानपुर में अवैध शराब को बेचने के लिए एक आयशर कैंटर में शराब की पेटियां भरकर भेजने के लिए जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब से भरे आयशर कैंटर के साथ-साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आयशर कैंटर में से पुलिस को 770 पेटियां शराब बरामद हुई है। पकड़ी गई सभी अवैध शराब की पेटियों की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Read More »

आईटीबीपी ने पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक स्थल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर किरेन रिजीजू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और आर के पचनन्दा, डी जी आईटीबीपी ने पुलिस बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आईटीबीपी की महिला कमांडो, स्की contingent, नियमित contingents और para troopers के दस्तों ने शहीदों को मार्च पास्ट करके श्रद्धांजलि दी। बल की महिला बैंड ने भी एक विशेष प्रस्तुति के माध्यम से शहीदों को सलामी दी।
’अबाइड विद मी’ की धुन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, केन्द्रीय पुलिस संगठनों समेत दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।
आईटीबीपी प्राथमिकतः देश हिमालयी सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। बल ने हाल ही में अपनी स्थापना के 56 वर्ष पूरे किये हैं।

Read More »

गांधीवादी विचारधारा और स्‍वच्‍छता पर वर्धा में संगोष्‍ठी का आयोजन

राष्‍ट्रपिता की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्‍सा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने गांधीवादी विचारधारा और स्‍वच्‍छता पर महाराष्‍ट्र के वर्धा में एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया। संगोष्‍ठी का विषय स्वच्‍छता के संबंध में गांधी जी के सिद्धांतों और स्‍वच्‍छ भारत अभियान के माध्‍यम से इसे क्रियान्वित करने पर केंद्रित रहा।
संगोष्‍ठी में ग्रामीण इलाकों में साफ.सफाई के लिए सही प्रौद्योगिकी, जैव कचरा प्रबंधन तथा नई तालीम और औद्योगिकीकरणः स्‍वच्‍छ एवं स्‍वालंबी संकुल की गांधीवादी अवधारणा से संबंधित निवारक स्‍वच्‍छता जैसे विषयों पर व्‍याख्‍यान आयोजित किए गए। पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय के सचिव परमेश्‍वरन अय्यर ने अपने उद्घाटन भाषण में उपस्थित जनों को गांधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्‍णव जन तो’’ के मिश्रित अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍करण की जानकारी दी। इसे विदेश मंत्रालय ने 124 देशों के सहयोग से बनाया है। संगोष्‍ठी का समापन गांधी जी के समय के अनुभवों से सीख लेने के लिए सेवाग्राम की यात्रा के साथ हुआ।

Read More »

रूस के प्रति‍निधिमंडल ने वाणिज्‍य मंत्री श्री सुरेश प्रभु से भेंट की

बैठक में निवेश के साथ.साथ रूस से कारोबारी सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से शनिवार को नई दिल्‍ली में रूस के एक उच्‍चस्‍तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान निवेश के साथ.साथ रूस से कारोबारी सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चाएं हुईं।
रूस ने वर्ष 2000 और वर्ष 2017 के बीच भारत में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। वर्ष 2017 में सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्‍ट्रपति के बीच हुए 18वें वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में अगले 6.7 वर्षों के दौरान निवेश को 10 गुना बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। रूस के निवेश वाले महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में तेल एवं गैस, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, विद्युत एवं ऊर्जा और व्‍यापक बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री ने टोक्‍यो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जापान की राजधानी टोक्‍यो में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच विभिन्‍न क्षेत्रो में साझेदारी का विषेश रूप से उल्‍लेख किया और पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किए जाने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिन्‍जो आबे और जापान के लोगों का आभार जताया। उन्‍होंने जापान में बसे भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
श्री मोदी ने भारतीय समुदाय को जापान में भारत का प्रति‍निधि बताते हुए उनसे भारत में निवेश करने और अपनी मातृभूमि के साथ सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने का आग्रह किया।
पिछले चार वर्षों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत लगातार वैश्विक अनुप्रयोगों की भावना के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन का भारत का मॉडल, खासकर, जन धन योजना, मोबाइल, आधार, ट्रिनिटी और डिजिटल लेनदेन मॉडल की आज पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है।

Read More »

गुरू नानक की शिक्षा से प्रेरित सिख समाज की मानव सेवा अनुकरणीय- उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के 50 प्रतिष्ठित सिख नागरिकों के जीवन वृत्त के संकलन ‘Prominent Sikhs of India के विमोचन के अवसर पर भारत के  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने सिख मत में निहित निःस्वार्थ मानवसेवा की भावना को वृहत्तर समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने न केवल देश और विश्व के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है बल्कि सभी भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने विश्व के विभिन्न भागों में सिखों द्वारा की जा रही मानवसेवा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव के उपदेशों में ‘Care and Share’ की मूल भारतीय परंपरा निहित है। सिख समुदाय की वीरता की परंपरा का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास वीर सिखों के देशप्रेम और देशभक्ति का साक्षी है। जब.जब देश को आवश्यकता पड़ी सिखों ने अपना सर्वस्व लगा कर देश की रक्षा की है।

Read More »

राष्‍ट्रपति ने डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

नई दिल्ली/हिमाचल प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगडा में डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि देश में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए बड़ी संख्‍या में अच्‍छे डॉक्‍टरों और मेडिकल कॉलेजों की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि अच्‍छे चिकित्‍सा संस्‍थानों को प्रोत्‍साहित करने और मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए हाल ही में भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) अध्‍यादेश, 2018 लाया गया है। श्री कोविंद ने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेजों की स्‍थापना, विस्‍तार और आधुनिकीकरण को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

Read More »

दूसरी पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री को दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस में आज उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विकास पुरुष के नाम से विख्यात स्वर्गीय शिवनाथ सिंह कुशवाहा की दूसरी पुंयतिथि शोक दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें पहुंचे उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य केदारनाथ सचान द्वारा एवं संचालन एडवोकेट शिवनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रामआसरे कुशवाहा, (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) ने बाबू जी के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व में प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी सभी वर्गो एवं जन जन के नेता थे। उन्होंने बाबू जी के साथ बिताए पलों को भी सभा में साझा किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि उनकी सोच संपूर्ण प्रदेश वासियों के लिए होती थी। 

Read More »

चलती कार में अचानक लगी आग

इटावा, राहुल तिवारी। आज इटावा में मैनपुरी फाटक पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब रोड पर चल रही ओमनी कार में अचानक आग लग गयी गाड़ी में बैठे लोगों ने समय रहते हुए गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई बताया ये जा रहा है कि आज इटावा मैनपुरी रोड पर ओमनी कार पर सवार एक परिवार अपने घर जा रहा था तभी अचानक कार में आग लग गयी जिससे इटावा मैनपुरी रोड पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की अभी वजह सामने नहीं आ सकी है।

Read More »