मौदहा,हमीरपुर। एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष के पहली बार कस्बे आगमन पर कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं पहली बार सभी कांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर देखकर दूसरे दलों की धड़कने भी तेज हो गई हैं।देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने सत्ता तक पहुंचने के लिए छात्रों को ही सीढ़ी बनाकर प्रयोग किया है यह बात किसी से छिपी नहीं है और अधिकांश बड़े नेता भी छात्र राजनीति से ही केंद्र की राजनीति तक पहुंचने में सफल हुए हैं यह भी आम बात है।चाहे एबीवीपी हो,युवजन सभा या एन.एस.यू.आई.सभी बड़े राजनीतिक दलों की छोटी शाखाएं हैं और छात्रों का प्रयोग सत्ता हथियाने के लिए करना बखूबी जानती हैं।इसी सिलसिले में बुद्धवार को कांग्रेस के अभिन्न अंग और छात्र सभा के रूप में जानी जाने वाली एन.एस.यू.आई.के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान का पहली बार कस्बे आगमन पर अलग अलग दो स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
Read More »हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल,रेफर
मौदहा, हमीरपुर। देर रात हुए हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से अधेड़ की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Read More »अनियंत्रित डंपर घर से टकराया, बड़ा हादसा टला
मौदहा, हमीरपुर। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर से टकरा गया जिससे मकान मालिक के घर में दीवार गिरने के साथ ही दरारें पड़ गई| हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर यूपी 42 सीटी 1394 नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने के चलते कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंकराव में अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गया| जिससे घर में दरारें पड़ गई और दीवार टूट गई।मकान की मालिक रमाकान्ती पत्नी अर्जुन सविता ने बताया कि उन्होने दिनरात मेहनत मजदूरी कर मकान बनवाया था| जिसके लिए उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत खन्ती भी खोदी हैं और मकान में लगभग चार लाख रुपए लागत आई थी| लेकिन ट्रक चालक की लापरवाही के कारण सब बेकार हो गया है।सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे के समय घर पर कोई नहीं था| अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Read More »वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब गाड़ी छोड़ भाग निकले तस्कर
ऊंचाहार,रायबरेली| कोतवाली पुलिस को अवैध शराब तस्कर के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है ।संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 565 लीटर देशी शराब बरामद की है ।जिसकी बाजार में करीब ढाई लाख रुपए कीमत है । कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात में पुलिस बल संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा था।पुलिस बल के साथ आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम भी थे ।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बाबूगंज बाजार के पास पुलिस टीम तैनात थी । इसी दौरान रायबरेली की ओर से आ रहे एक डीसीएम को रोकना चाहा तो डीसीएम चालक पुलिस बल से करीब पचास मीटर पहले ही वाहन को खड़ा करके भाग गया ।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और डीसीएम में ढके हुए तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें अवैध देशी शराब की पेटियां लदी हुई थी ।वाहन में कुल 64 पेटी शराब थी ।जिसमे कुल 2880 सीसी भरी हुई थी । बरामद किसी भी सीसी पर क्यू आर कोड अंकित नहीं है ।
Read More »बुंदेलखंड रक्तदान समिति के माध्यम से खून दिलाकर बचाई गयीं 5 लोगो की जिंदगियां
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि खून की कमी से जूझ रहे 5 लोगो को समिति ने दिलाया खून। मौदहा निवासी अकबर खां ने पत्योरा निवासी सुनीता पत्नी राकेश को दिया बी पांजिटिव। मुस्तफा ने बांधुर बुजुर्ग निवासी मांडवी त्रिपाठी पत्नी राहुल को दिया बी पांजिटिव ब्लड। सुमेरपुर निवासी प्रभात ने शहनाज पत्नी अजीमउद्दीन मुटनी निवासी को दिया एबी पांजिटिव ब्लड। रामू तिवारी ने शाबरीन पत्नी अलीहसन को दिया ए पांजिटिव ब्लड। हमीरपुर निवासी अभिषेक खरे ने संगीता पत्नी दशरथ मौदहा निवासी को दिया ओ पांजिटिव ब्लड। सभी महादानियों का समिति दिल से आभार व्यक्त करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, अंकुर पाण्डेय, मनीष, पल्लवी पाण्डेय, पवन, ब्रजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Read More »पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान
हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/बस स्टैंड पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए व बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी।
Read More »अवैध तमंचा फैक्ट्री सहित पुलिस मुठभेड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना राठ क्षेत्र अन्तर्गत अवैध असलहा फैक्ट्री की सूचना पर स्वाट टीम हमीरपुर व थाना राठ पुलिस टीम द्वारा ग्राम गौहानी के पास जंगल में अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी गयी तथा दबिश के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बने-अधबने तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राठ पर मुअसं. 365/21, धारा 307 आईपीसी, मुअसं. 366/21, धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मुअसं. 367/21, मुअसं. 368/21, मुअसं. 369/21, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में बृगभान उर्फ अन्ना उर्फ अरविन्द पुत्र दयाल ग्राम बफरेथा थाना चरखारी जिला महोबा, बबलू उर्फ लालाबाबू सोनी पुत्र हरिशंकर सोनी निवासी अनघोरा थाना चरखारी, महोबा, मंगल विश्वकर्मा पुत्र चेतराम ग्राम परछा थाना जरिया जिला हमीरपुर। अभियुक्तो के कब्जे से 6 अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस/1 खोखा कारतूस, 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 अदद अधबनी बंदूक 12 बोर, तमंचा बनाने के अन्य उपकरण प्लास, हथौड़ा, वर्मा, रेती आरी ब्लेड, दाव मशीन, भट्ठी झोखने वाला पंखा, 5 अदद नाल छोटी बड़ी, 8 अदद कटी पत्ती बाडी बाली आदि बरामद हुयी है।
Read More »जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना कुरारा पुलिस द्वारा जिलाबदर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र नवल किशोर निवासी ग्राम बेरी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर उम्र 34 वर्ष जो 22 फरवरी को जिला बदर घोषित होकर जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया था, उक्त जिला बदर अपराधी भूपेन्द्र उपरोक्त को ग्राम बेरी से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुअसं. 171/2021 धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवदान सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, दीपक बाबू थाना कुरारा जनपद हमीरपुर शामिल रहे।
Read More »सात वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना राठ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 269/21 धारा 147/148/149/308/325/323/504/506/188/269 व 51/57 आपदा प्रबंधन अधि0 व 3 महामारी अधिनियम से सम्बंधित 7 नफर अभियुक्तगण को आज थाना राठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में बाघराज पुत्र महादेव खंगार, रवि पुत्र सियाराम खंगार, विनोद पुत्र सियाराम खंगार, शिवम पुत्र धंतर खंगार, धंतर खंगार पुत्र सीताराम, कल्ला उर्फ राम सिंह पुत्र बृजलाल, उमाशंकर पुत्र सीताराम खंगार निवासीगण ग्राम सदर कैथा थाना राठ जनपद हमीरपुर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अब्दुल रहमान, एसआई दीपक तिवारी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनिल कुमार, अजय यादव, हरिकृष्ण शामिल रहे|
Read More »दो अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही/प्रभावी पैरवी के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 2 गुण्डा अपराधियों को जनपद हमीरपुर की सीमा से 6 माह के लिये निकासित/जिलाबदर किया गया है।
Read More »