ऊंचाहार,रायबरेली| कोतवाली पुलिस को अवैध शराब तस्कर के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है ।संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 565 लीटर देशी शराब बरामद की है ।जिसकी बाजार में करीब ढाई लाख रुपए कीमत है । कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात में पुलिस बल संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा था।पुलिस बल के साथ आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार गौतम भी थे ।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बाबूगंज बाजार के पास पुलिस टीम तैनात थी । इसी दौरान रायबरेली की ओर से आ रहे एक डीसीएम को रोकना चाहा तो डीसीएम चालक पुलिस बल से करीब पचास मीटर पहले ही वाहन को खड़ा करके भाग गया ।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और डीसीएम में ढके हुए तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें अवैध देशी शराब की पेटियां लदी हुई थी ।वाहन में कुल 64 पेटी शराब थी ।जिसमे कुल 2880 सीसी भरी हुई थी । बरामद किसी भी सीसी पर क्यू आर कोड अंकित नहीं है । यह शराब अवैध रूप से तैयार करके इसे बेंचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक व स्वामी के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है ।