Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

युवक को उसके साथियों ने ओवरव्रिज से फेंका, घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवरव्रिज से एक युवक को उसके साथियों ने फेंक दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना टूण्डला के गांव बसई निवासी मोहित पुत्र अशोक कुमार को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसने जानकारी देते हुये बताया कि उसे उसके ही दोस्तों ने फोन कर घर से किसी आवश्यक कार्य की कहकर बुलाया था। आरोप है कि इसके बाद इन दोस्तों ने टूण्डला ओवरव्रिज से उसे नीचे फेंक दिया। जिससे वह घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Read More »

लाइनमैन को ग्रामीणों ने पीटा, घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला के गांव राजा का ताल में बिद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ कुछ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया है।
राजा का ताल निवासी देवेश पुत्र रामौतार विद्युत विभाग में कर्मचारी है। वह गांव में ही बुधवार को लाइन ठीक करने पहुंचा था। बताया जाता है कि तभी अचानक उसके साथ कुछ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्यवाही जारी थी। मारपीट की अन्य घटनाओं में राजू पुत्र प्यारे लाल, इमरान पुत्र इकवाल लेबर कालौनी लाइनपार, सरिता पुत्री रघुवीर, इसके भाई राजा बाबू, मां सुकमा देवी कुतकपुर चनौरा रामगढ़, सोना पत्नी रहीस, अली शेख पुत्र नत्थू खां, इस्लाम पुत्र गुलाब खां डेरा बंजारा नारखी, आमिर पुत्र फुरकान अली रतौली नारखी, श्रीदेवी इटौली फरिहा घायल हो गये।

Read More »

नाबालिग पुत्री के हत्या के मामले में पिता गिरफ्तार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नाबालिग पुत्री की पिता द्वारा गयी हत्या व उसके शव को जलाने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना को छुपाने के आरोप में मृतका की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मां व पिता दोनों को जेल भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी भैंसा बुग्गी चलाने वाले ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा की सबसे छोटी पुत्री प्रभा 13 जो राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा थी, की मंगलवार रात्रि पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रभा का उसके पडौस में रहने वाले एक किशोर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक उसे लग गयी थी। गत सोमवार रात्रि 10 बजे करीब छात्रा मौका पाकर पड़ौस में रह रहे प्रेमी के घर पहुंच गई थी। जानकारी होने पर पीछे ही पिता वहां पहुंच गया था। उसने नाबालिग बेटी की पिटाई करने के बाद गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

Read More »

कैंसर पीड़ित हैड़ कास्टेबल की उपचार के दौरान मौत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हाथरस पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबिल की बुधवार को आगरा उपचार के दौरान मौत हो गयी। वह कैंसर से पीड़ित थे।
टूंडला के गांव गांव नगला तुलसी वीरेन्द्र सिंह हाथरस पुलिस लाइन में तैनात थे। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे तथा आगरा में उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को अस्पताल में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई विक्रम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा है।

Read More »

पालिका ने सफाई कर्मचारियों को बांटी पीपीई किट

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना महामारी के इस दौर में भी अपनी जान की परवाह किये बगैर सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों के लिये आखिर कार पालिका ने पीपीई किट मुहैया करा दी। बुधवार को पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम और अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में सभी 120 कर्मचारियों को पीपीई किट वितरित की गयी। लॉक डाउन के प्रारंभ होने से ही कोरोना महामारी के बीच नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सफाई कर्मचारी बखूबी निभा रहे थे। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था। लेकिन इसके बाबजूद सभी सफाई कर्मचारी अपनी परवाह किये बगैर सफाई कार्य में मुस्तैद रहे। सफाई कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए पालिका और प्रशासन से पीपीई किट मुहैया कराने की मांग की थी। जिसको लेकर पालिका काफी संजीदा दिखी। मंगलवार को पालिका ने सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट मगंवा ली। बुधवार सुबह पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम, अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद की देखरेख में यह सभी किटें सफाई नेता रामअवतार के समक्ष सफाई कर्मचारियों को दी गई। इसके साथ ही पालिका ने सफाई कर्मचारियों को आईकार्ड भी वितरित किये हैं।

Read More »

बैंक बनीं लाॅकडाउन के उल्लंघन का जरिया

समुचित दूरी की नहीं लोगों को परवाह जुअी भीड़
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। जहां पूरा देश चीन से फूटे कोरोना वायरस का शिकार है, वहीं भारत देश को प्रधानमंत्री द्वारा पूर्ण रूप से लाॅकडाउन कर दिया गया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का डंडा लाॅक डाउन का उलंघन करने वालों के ऊपर जोरों से चल रहा है। मगर बैंकों में लाॅक डाउन का उलंघन करने वालों पर कोईकार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां लोगों को वायरस फेलने ओर कानून का उलंघन करने का कोई डर नहीं है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन खाते में रूपयों की बौछार होने के बाद महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया है। महिलाऐं घरों से निकलकर बैंकों के दरवाजों पर धाबा बोल दिया है। यहां महिलाओं की भीड बैंक समय तकपूरे दिन लगी नजर आती है। महिलाओं की इस भीड को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी आखें बंद कर कुंभकरण की नींद सोए हुए है।

Read More »

हल्की छूट पर बाजारों में चहल-पहल शुरू

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लाॅक डाउन के दौरान सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तकछूट मिलने के बाद लोगों की बाजारों में चहल- पहल शुरू हो गई है। गांव से भी लोग जल्दी बाजार आकर सामान खरीदने में जुट जाते है। और ग्यारह बजे के बाद बाजारों में वही सन्नाटा पसर जाता है और सडकें सूनी हो जाती है। लोग लाॅक डाउन के खुलनेका इंतजार बडी बेसब्री से कर रहे है।
बता दें कि चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है। कई देखोे में लाखों लोग असमय ही काल के गाल में समा गये है। वहीं लोग कोरोना का अंत और लाॅक डाउन के समाप्ति का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। लोगों ने ऐतिहातन इस लाॅक डाउन का पूर्ण रूप से समर्थन कर देश की एकता और अखंडता के साथ ही देशभक्ति का परिचय दिया हैै।

Read More »

बिना जमानती के भी जेल से छूट सकता है आरोपी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अगर आपका कोई अपना जेल में है और उसकी जमानत होने के बाद भी जमानतियों के अभाव में रिहाई नहीं हो पाई है तो आप अपने अधिवक्ता के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से संपर्क करें आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
यह जानकारी संजय दीक्षित एडवोकेट, प्रेस प्रवक्ता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने दी है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट प्रशासन की पहल पर ऐसा प्रावधान किया गया है। इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीमांत सारस्वत की जिला जज विवेक सांगल से वार्ता हुई है। जिसमें, सभी सम्मानित अधिवक्ताओं सूचित भी किया गया है कि यदि 15 मार्च या इसके बाद आपने अपने किसी क्लाइंट की यदि बेल (जमानत) करवाई है या हाईकोर्ट ने आपके क्लाइंट को बेल (जमानत) दी है, लेकिन जमानतियों के अभाव में अर्थात जमानतियों के उपलब्धता न होने के कारण आपके क्लाइंट को रिहाई नहीं मिल पाई है तो वह माननीय अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हाथरस लक्ष्मीकांत सारस्वत से सीघ्र उनके मोबाइल नंबर  ़91 94106 91029  संपर्क करें।

Read More »

अब कोविड-19 टेस्टिंग किट का वितरण भी डाक विभाग द्वारा, SGPGI में हुआ पहला वितरण

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग इस समय मरीजों से लेकर हॉस्पिटल्स तक के लिए देवदूत की भूमिका में है। लॉक डाउन के चलते देशभर में ट्रांसपोर्ट के अधिकतर साधन बंद हैं और कूरियर कंपनियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में डाक विभाग आवश्यक सेवाओं की डोर टू डोर डिलीवरी में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आपदा के इस दौर में दवायें और जीवन रक्षक उपकरण डाकघरों के माध्यम से बुक होकर देश भर में वितरित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पहली बार कोविड-19 की टेस्टिंग किट भी लखनऊ में डाकघर के माध्यम से वितरित हुई।

Read More »

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया

सरकार की प्राथमिकता प्रत्‍येक व्‍यक्ति की जिंदगी को बचाना है: प्रधानमंत्री आज की चर्चा रचनात्मक एवं सकारात्मक राजनीति को दर्शाती है और भारत की सुदृढ़ लोकतांत्रिक नींव व सहकारी संघवाद की भावना की फि‍र से पुष्टि करती है: प्रधानमंत्री देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी है; इसके मद्देनजर कठोर निर्णय लेना जरूरी हो गया है और हमें निश्चित तौर पर निरंतर सतर्क रहना चाहिए: प्रधानमंत्री राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने का सुझाव दिया है: प्रधानमंत्री राजनीतिक दलों के नेताओं ने आवश्‍यक जानकारियां दीं, नीतिगत उपाय सुझाए, लॉकडाउन और आगे की राह पर विचार-विमर्श किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसद में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोविड -19 की गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति मानव जाति के इतिहास में एक युगांतकारी घटना है और हमें इसके प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर काम करने वाली राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में एकजुट मोर्चा पेश करने के उद्देश्‍य से देश में राज्‍य-व्‍यवस्‍था के सभी वर्गों की एकजुटता के माध्यम से रचनात्मक और सकारात्मक राजनीति देखने को मिल रही है। उन्‍होंने कहा कि चाहे सामाजिक दूरी बनाए रखना हो या जनता कर्फ्यू या लॉकडाउन के मानदंडों का पालन करना हो, इस तरह के प्रत्येक निर्णय में सभी नागरिक अपनेपन की भावना, अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अहम योगदान दे रहे हैं, जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है।

Read More »