Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु आवेदन पत्र भरायेे जायेः सीडीओ

कानपुर देहात,जन सामना। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे.ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन एवं ब्लाइंड स्टिक आदि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैैं। चालू वित्तीय वर्ष में पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात के अधिकाधिक दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र भराये जाने हैं।  मुख्य विकास विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, समस्त अधिशाषी अधिकारियों नगर पंचायतए नगर पालिका को निर्देशित करते हुए बताया कि जनपद के अधिकाधिक दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र अपने अधीनस्थ फील्ड स्टाॅफ के माध्यम से भरवाकर समस्त आवश्यक प्रपत्र दिव्यांगता प्रमाण.पत्र, फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजन का मोबाइल नं0 संलग्न कर 07 दिनों के अंदर आवेदन पत्र कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0.105 विकास भवन, माती, कानपुर देहात को वरीयता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देकर लाभान्वित किया जा सके। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विभाग द्वारा गत 03 वर्षों में सहायक उपकरण दिये गये हैं। उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Read More »

किसान कल्याण मिशन योजना के तहत कृषकों को किया गया सम्मानित

कानपुर देहात,जन सामना। शासन के निर्देशों के तहत किसान कल्याण मिशन योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में अकबरपुर विधान सभा के विकास खण्ड अकबरपुर, भोगनीपुर विधानसभा के विकास खण्ड मलासा, सिकन्दरा विधानसभा के विकास खण्ड राजपुर, रसूलाबाद विधानसभा के विकास खण्ड रसूलाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अकबरपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत ईको पार्क सामुदायिक भवन में सदर विधायिका प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कृषि भवन लखनऊ से पधारे डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण आदि उपस्थित रहे। जिसमें 700 से अधिक कृषको की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा, उद्यान विभाग, पशुपालन, बैंक, मण्डी, फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, जैविक खेती, यौगिक खेती, औषधीय फसलों की खेती के आर्कषक स्टाल लगाये गये।

Read More »

डीएम ने पेयजल और स्वच्छता सेवाओं के तहत की बैठक

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत वर्ष 2020.21 हेतु ड्रिकिंग वाटर के कार्य हेतु प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जनपद की नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाये तथा विद्यालयों में वाटर रनिंग सही प्रकार से रहे इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराया जाये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जो परियोजनायें संचालित है उनकी जांच करा ले तथा जहां कही भी खराब हो गयी है उसे ठीक कराया जाये। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में साफ सफाई बेहतर रहे तथा जो भी सामग्री आदि लेनी हो तो उसकी कार्ययोजना बनाकर समिति में स्वीकृत कराये।

Read More »

स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर सशक्त बने ग्रामीण महिलाएं : राज्यपाल

चन्दौली,जन सामना| राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल का मंगलवार जनपद चंदौली का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। यहां पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर के रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत क्षय रोगियों की सहायता में जुटे स्वयं सेवी संस्थाओं, क्षय रोगी के परिवारीजनों से मुलाकात की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उन्होंने कृषि विभाग की ओर से जिले में ब्लैक राइस उत्पादन सहित कृषि उत्पादक संगठन और प्रगतिशील किसानों से संवाद एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह जनपद चंदौली का यह मेरा पहला दौरा है।सबसे पहले राज्यपाल ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक के टीबी ग्रसित रोगियों को राज्यपाल उत्तर प्रदेश के प्रेरणास्वरूप स्वयं सेवी संस्थाओं जिनके द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उनसे क्रिया कलापों के बारे में संवाद किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा के उपर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मानव कल्याण सेवा समिति चंदौली, मानव खिदमत फाउंडेशन मारूफपुर, उत्तर प्रदेश नेटवर्क वेलफेयर फार पिपुल, लिविंग विथ एचआईवी-एड्स सोसाइटी, अक्षय परियोजना चंदौली, ग्राम्या संस्थान नौगढ़ चंदौली, रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, सोशल वेलफेयर इंस्टीट्यूट पड़ाव, मानव सेवा केंद्र नौगढ़ चंदौली सहित आठ स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Read More »

भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

हरिद्वारः मदन यादव। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों की हलचलें भी शुरु हो रहीं हैं। इसी क्रम में ग्राम बहादरपुर जट्ट में भाजपा ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद ने शक्ति केंद्रों के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आम लोगों से मिलकर जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया और केन्द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को जनकल्याणकारी व ऐतिहासिक बताया।
इस मौके पर विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, शक्ति केंद्र संयोजक चौधरी सत्य कुमार, जिला महामंत्री किसान मोर्चा मास्टर धमेन्द्र चौहान, मंडल महामंत्री सोहनवीर पाल, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, चंद्र किरण, चीनू नीतीश चौधरी, वीरसिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

Read More »

बंद पडी सीवर लाईन को चालू कराने के लिये पार्षद ने दिया धरना

कानपुर,जन सामना। वार्ड 45 के पार्षद अर्पित यादव ने क्षेत्रीय लोगो संग मिलकर बर्रा के डी ब्लाक पानी की टंकी वाले पार्क मे धरना दिया।
पार्षद ने बताया की पिछले तीन वर्षो से क्षेत्र मे सीवर लाईन का काम अधूरा पडा हुआ है। विभाग,ठेकेदार व उच्चाधिकारी केवल आश्वासन देते रहते है । पर काम के नाम पर एक ईट इधर से उधर नही होती। पार्षद अर्पित यादव ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये बताया की लाखो की लागत से पडी सीवर लाईन का तीन वर्ष पहले उपमुख्यमंत्री के हाथो द्वारा लोकार्पण तक करा दिया गया।पर जनता आज भी जलभराव व सीवर भराव की समास्या से दो चार हो रही है।जिससे आजीज होकर पार्षद आर्पित यादव ने क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर घरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

Read More »

प्रशासन नेे कब्जा मुक्त कराई जमीन

हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस गेट इलाके के अलीगढ़ रोड स्थित जमुनाबाग प्रकरण में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विवादित जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने वाले सतीश शर्मा से कब्जा हटवा कर असली कब्जाधारी हनुमान प्रसाद पोद्दार को पुनः कब्जा दिलवा दिया।राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबंग व्यक्ति द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, आज प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही धारा 145 के तहत किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी सदर रुचि गुप्ता और भारी पुलिस बल तैनात रहा। वही जायदाद मालिक हनुमान प्रसाद पोद्दार ने बताया की मुकुल उपाध्याय के द्वारा फर्जी तरीके से इस जमीन का बैनामा कर दिया था जिस पर उनको कोई भी कार्य नही करने दिया जा रहा था आज प्रशासन ने उनका कब्जा हटवा दिया है।

Read More »

दहेज रूपीअभिशाप से निजात को करनी होगीसार्थक पहल: डॉ अशोक सिंह भदौरिया

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना । दहेज एक सामाजिक बुराई है इसे जड़ से मिटाने के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना ही होगा और इसके लिए एक संगठन बनाकर गांव से लेकर शहरों तक के लोगों को शामिल कर दहेज दहेज लोभियों को समाज में लज्जित व जलील करने के लिए एकता लानी ही होगी अन्यथा यह दहेज रूपी राक्षस दिनों दिन पैर पसरता ही रहेगा। वास्तव में दहेज प्रथा वर्तमान समय में बहुत ही वीभत्स व विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिसका दुष्परिणाम दिन पर दिन हो रही नव दम्पतियों की मौत के रूप में देखा जा सकता है ।सबसे ज्यादा चिंता की बात मध्यम वर्ग के लिए है जो इसी चिंता में दिन.रात घुलकर यहां तक कि बैंक आदि से कर्जा लेकर अपनी लड़कियों के हाथ पीले करते हैं दुर्भाग्य की बात यह है कि लड़का पक्ष आज भी यह सब जानते हुए भी दहेज के लालच में फंसा हुआ है।लड़की पक्ष को कंगाल बनाने के बाद भी नव वधुओ को प्रताड़ित कर उन्हें आत्महत्या के लिए विवश करने या स्वयं मारने वाले समाज विरोधी लोग जब जेल जाने की स्थिति में होते हैं तो उनके चेहरे देखने लायक होते हैं । पूर्व में राजा व संपन्न लोग अपनी कन्याओं के विवाह के अवसर पर उन्हें विदाई के मौके पर कीमती कपड़े सोने चांदी के आभूषण भेंट करते थे लेकिन धीरे.धीरे इस देखा देखी को हर वर्ग के लोगों ने इसे परंपरा का रूप देकर अपना लिया सबसे ज्यादा चिंता की बात मध्यम वर्ग के लिए है जो दहेज की व्यवस्था ना हो पाने पर लड़की के हाथ पीले करने की मजबूरी में बेमेल सम्बन्ध तय करने लगे तो कहीं कहीं लड़कियो ने विवाह मंडप में ही शादी करने से इंकार कर दिया ऐसे में उस मा बाप के हृदय पर कैसे गुजरती होगी जिसका चिंतन करने की कल्पना मात्र से दिल बैठने लगता है और कहीं कहीं दरवाजे आई बराते तक वापस हो जाती हैं ।

Read More »

पानी की टंकी पर गिरी आकाशीय बिजली

हाथरस,जन सामना। सासनी कस्बा के शिक्षक नगर में एक मकान पर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी पर आकाशी बिजली गिरने से मकान में करंट दौड गया और टंकी टूट गई। करंट से घर के लोग बाल-बाल बच गये।  देर रात तक हुई बरसात में तडकी आकाशीय बिजली जितेन्द्र पुत्र किशोरी लाल के मकान के ऊपर रखी पानी की टंकी पर गिरी। जिससे तेज आवाज के साथ टंकी टूटगई और मकान में आकाशीय बिजली के कंरट का हल्का झटका महसूस किया गया। इस दौरान कोई जन या धन हानि नहीं हुई। सिर्फ टंकी टूटने का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी एकत्र हो गये। जिन्होंने आकाशीय बिजली के प्रकोप से भयभीत परिवार को सांत्वना दी।

Read More »

कोविड-19 वैक्सिन माॅकड्रिलय को लेकर एसडीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

हाथरस,जन सामना।सासनी एसडीएम राजकुमार यादव ने कोविड-19 वैक्सीन के मॉक ड्रिल को लेकर सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें  उन्होंने वैक्सीन के रखने की व्यवस्था वैक्सीन को लगाने की व्यवस्था को लेकर एमओआईसी सहित चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए। एमओआईसी एसपी सिंह ने बताया कि वैक्सीन का मॉक ड्रिल दिनांक पांच जनवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा। जिसके पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी दूसरे चरण में पुलिस स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी तृतीय चरण में आम लोगों को लगाई जाएगी निरीक्षण के दौरान एम ओ आई सी एसपी सिंह, चंद्रशेखर, चतुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »