Friday, November 15, 2024
Breaking News

किसी को न दें पैसे, समय से होंगे सही कामः पवन कुमार

मैथा, कानपुर देहात। मैथा तहसील में नवागंतुक तहसीलदार पवन कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ परिचय बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से परिचय करते हुए सामंजस्य से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा किसी भी राजस्व व तहसील कर्मी को किसी भी कार्य के पैसे न दे। सभी सही कार्य ससमय किये जायेंगे। यदि किसी भी तहसील कर्मी की शिकायत मिलती है और जांच करने पर सही पायी जाती है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ है। सरकार द्वारा उसको कोई मानदेय नहीं मिलता है। इसलिए परिचय बैठक की परम्परा के साथ अधिवक्ताओं के न्यायिक एवं गैर न्यायिक काम समय निस्तारित होने चाहिए।

Read More »

अस्थाई गौ आश्रय स्थल मे संरक्षित मवेशियों को दिया जा रहा सूखा चारा

भोगनीपुर, कानपुर देहात। अमरौधा ब्लाक के कस्बा स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल में संरक्षित मवेशियों को सूखा भूसा दिया जा रहा है। हरा चारा नहीं मिलने से यह जानवर कमजोर हो रहे हैं, गौशाला में बंद दो मवेशियों की बुधवार और गुरुवार शाम को मौत भी हो गई थी। मूसानगर नगर पंचायत में चल रहे अस्थाई गौ आश्रय स्थल में महेज 11 मवेशी संरक्षित है। केयरटेकर सूरज ने बताया की हरे चारे की व्यवस्था नहीं हो पाने से गौ आश्रय स्थल में संरक्षित मवेशियों को सूखा चारा ही दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गौ आश्रय स्थल में बंद मवेशी सूखा भूसा खाने को मजबूर है। जिससे मवेशी कमजोर हो रहें हैं। बुधवार व गुरुवार शाम को यहां बंद दो मनवेशियों ने दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सा डॉक्टर अमिताभ ने बताया कि दोनों मनवेशियों के शवो का पोस्टमार्टम किया गया है।

Read More »

विवाद के कारण पति ने खलमूसर से पत्नी पर हमला कर की निर्मम हत्या

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बा में पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर खलमूसर से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुखरायां कस्बे में गुरुवार की रात पति पत्नी में अज्ञात कारणों के चलते दोनों के बीच में झगड़ा हो गया, जिसमें पति ने पत्नी को लोहे के खलमूसर से मार कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारियों घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्रों मे खुशी की लहर

अकबरपुर, कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पचांयत तिवारीपुरवा के वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के प्राथमिक पाठशाला मे स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्र-छाात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजब सिंह बीईओ के द्वारा किया गया। इस मौके पर वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के सभासद पति शिव सिंह नायक, पूर्व सभासद रामकेश कमल, जय सिंह यादव, बीजेपी बूथ अध्यक्ष मोहित तिवारी एवं अभिभावकों मे पिन्टू, मीरा, उमेश, मुकेश, अनिल, अरविन्द, अमित, बलवान, चंद्रपाल तथा छात्र-छात्राओ मे मानसी,

Read More »

भूख हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जुलूस निकाल की सभा

चन्दौली। चकिया विगत 18 अगस्त से तहसील क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में अपनी जमीन के कुछ हिस्सों की विपक्षियों द्वारा धान की रोपाई बाधित किए जाने को लेकर न्याय मांगने के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एड० और उनके समर्थन में बैठे लोगों के समर्थन में आज आठवें दिन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले नगर में भ्रमण करते हुए महिलाओं ने जोरदार नारा लगाया और प्रशासन से मांग उठाई कि विपक्षियों द्वारा पीड़िता मधुबाला की भूमि के कुछ हिस्सों की बाधित की गई रोपाई को अविलंब शुरू कराया जाये और उन्हें न्याय दिलाया जाये। इसके साथ ही डूही सूही के मुसहर बस्ती के राशन कार्ड व राशन कार्ड से कटे यूनिट को बनवाकर राशन दिलाया जाये।

Read More »

किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय घेरा

फतेहपुर। जिले में चीनी मिल की मांग, बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक दल की बैठक हुई। जियमें जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने लखनऊ में होने जा रही बड़ी महापंचायत की रणनीति बनाई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का किसानों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो वादा किसानों से किया था उसको आज तक पूरा नहीं कर पाए। इसलिए एक माह का समय है उसके बाद लखनऊ में बड़ी किसान महापंचायत की जाएगी। जिसमें यूपी से लाखों किसान लखनऊ में शामिल होंगे और भाजपा सरकार को घेरने का काम करेंगे।

Read More »

बाढ़ पीड़तों को बांटी राहत सामग्री

फतेहपुर। जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अभयपुर में गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी कटरी क्षेत्र के कई गांव में भर जाने से खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई और घरों में पानी भरने से ग्रामीणों की जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थान में रुकने की व्यवस्था की। विधायक राजेंद्र पटेल, एडीएम विनय पाठक और एसडीएम मनीष कुमार ने राहत सामग्री का वितरण किया। भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि गंगा नदी में आई बाढ़ से कटरी क्षेत्र के बिंदकी खेड़ा बाढ़ के पानी से ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं उसके आसपास अन्य गांव में भी पानी पहुंच रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सीजी में रुकने की व्यवस्था की गई है और प्रदेश सरकार की ओर से राशन का वितरण किया गया है।

Read More »

सर्राफा व्यवसाई के यहां चोरी करने वाला गिरोह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हरचंदपुर, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ जनपद का एक संगठित गिरोह जिसमें रायबरेली जनपद के भी कुछ युवक शामिल थे, जिन पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह के द्वारा गांव की बंजारों की सर्राफा दुकानों और बंद पड़े मकानों की दिन में रेकी की जाती थी और रात में चोरी। इस गिरोह द्वारा रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना, सलोन, गुरुबख्शगंज तथा हरचंदपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाय के यहां चोरी की गई थी जिसमें यह सभी वंचित थे।

Read More »

बिना जांच पड़ताल किए ही सलोन पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया मुकदमा

सलोन, रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के हटका गांव निवासी पत्रकार रज्जन मिश्र जो कि जनसमर्पण समाचार पत्र के विशेष संवाददाता हैं। पत्रकार रज्जन मिश्रा ने बताया कि उसका पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें विपक्षी द्वारा सलोन कोतवाली के कुछ सिपाहियों से सांठगांठ कर उसके ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया गया है। जबकि पत्रकार ने बताया कि सलोन कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है। भेजे गए पत्र के माध्यम से पत्रकार ने बताया उसे एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है।

Read More »

सामाजिक विषय की प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों ने लहराया परचम

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के अन्तर्गत सामाजिक विषय (आई०एस०एस०ओ०) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा प्रार्थना सभा में छात्रों को मेडल दिए गए, साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें कक्षा-3 के छात्र राम की अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्रथम, कृष मौर्य व पवन कुमार की रैंक तृतीय रही तथा कक्षा-9 के छात्र देवांश अवस्थी की अंतर्राष्ट्रीय रैंक तेरहवीं रही। विद्यालय के ही कुछ छात्रों की जोनल रैंक भी रही। जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिनमें- पीयूष चौरसिया (रैंक-17), पीयूष शर्मा (रैंक-28), रुद्रांश शुक्ला (रैंक-38), आराध्या (रैंक-67), सृष्टि जयसवाल, अपर्णा सिंह (रैंक-90)।

Read More »