हाथरस, जन सामना। ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा शहर के मोहनगंज निवासी युवा समाजसेवी गौरव शर्मा को संस्था का कार्यशील सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें संस्था द्वारा कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन तरीके से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र व उनका आई कार्ड प्रदान किया गया।इस मौके पर गौरव शर्मा ने कहा कि मानव अधिकार संरक्षण कानून के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों को जानना आवश्यक है एवं पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वह भी मानवाधिकारों के रक्षार्थ कार्य करे, ताकि आम जनमानस का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास कायम हो सके। शपथ ग्रहण पर इशांत गुप्ता, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, चौधरी राजीव, रवी जैन, मोहन शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, रामकुमार, मदन बागड़ी, दिनेश कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Read More »कोरोना से करेंगे बचाव, तभी कम होगा संक्रमण का प्रसार
हाथरस, जन सामना। कोविड-19 से बचाव के उपयों के बारे में सरकार द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आप भी इन उपायों को बार-बार टीवी पर मोबाइल पर सुन ही रहे होंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या इन उपायों का आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में पालन कर रहे हैं। यदि आप इन बचाव के उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने साथ-साथ दूसरों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। आपकी हल्की सी भी लापरवाही घातक साबित हो सकती हैं। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं। जिले के सभी नागरिकों का ध्यान रखा जा रहा है। नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाओं में जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक और कर्मचारी 24 घंटे लगे हुए हैं।
Read More »कुछ संगठनों की दंगे की साजिश-मानवीर
हाथरस, जन सामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद से सियासतदानों का गांव में जहां जमावड़ा जारी है। वहीं उक्त मामले में हाथरस शहर को जातीय संघर्ष के प्रयास के मामले खुफिया एजेंसियों को जांच में मिलने के बाद आज भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता मानवीर सिंह ने प्रदेश के उच्चाधिकारियों को ई-मेल द्वारा शिकायत भेजी गई है। वहीं आज प्रेस वार्ता कर कार्यवाही की मांग भी की गई है।
Read More »बूलगढ़ी की पीड़िता के घर व गांव की सुरक्षा व्यवस्था हुई और कड़ी
एसआईटी की जांच पड़ताल जारी-आला अधिकारी तैनात, पीड़िता के घर पहुंच रहे नेता व संगठन
हाथरस, जन सामना। बूलगढी की दलित बेटी गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए जहां तमाम सियासतदानों का गांव बूलगढी में आना-जाना जारी है वहीं आज सियासतदानों की भीड़ कम रही। जबकि प्रशासन द्वारा पीड़िता के घर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा पीड़िता के घर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी के साथ ही उन्हें अब मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारना पड़ेगा। जबकि इस मामले में शासन स्तर से व खुफिया एजेंसियों द्वारा फंडिंग व दंगे की साजिश आदि की बारीकी से जांच की जा रही है। जिससे कि इस कांड में शामिल दोषी लोगों को उजागर कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मामले की जांच हेतु गठित की गई| एसआईटी टीम को 10 दिन का समय और जांच हेतु दे दिया गया है। वहीं गांव बूलगढ़ी में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। बूलगढ़ी की दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद से पूरे देश में उक्त मामला छाया हुआ है और भारी सुर्खियों में है। जबकि उक्त मामले की कवरेज हेतु स्थानीय मीडिया के अलावा देश व प्रदेश की राष्ट्रीय मीडिया भी गांव में डेरा जमाए हुए हैं और पीड़िता के घर देश के बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है।
Read More »मुरारीलाल पचौरी बने ब्राह्मण महासंघ के जिला महासचिव
हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत के निर्देश पर एवं लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की सहमति पर महासंघ के जिलाध्यक्ष बालकिशन शर्मा उर्फ बालो गुरु द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए बागला कॉलेज रोड स्थित वरिष्ठ टेंट कारोबारी मुरारीलाल पचौरी निवासी विष्णुपुरी को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। मुरारीलाल पचैरी के जिला महासचिव बनने पर ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों ने भारी हर्ष व्यक्त किया है।
Read More »बार एसो. के चुनाव में अध्यक्ष व सचिव के प्रत्याशियों में त्रिकोणीय मुकाबला
हाथरस, जन सामना। जनपद न्यायालय प्रांगण में इस समय अधिवक्ताओं के हो रहे चुनाव आयोजन की भारी सरगर्मियां चल रही हैं और चुनाव सरगर्मियां बिल्कुल अंतिम दौर में है तथा चुनाव मैदान में उतरे चुनाव प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने व मनाने का दौर जारी है तथा अध्यक्ष व सचिव पदों पर काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जनपद न्यायालय प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा संयुक्त सचिव पद पर 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान आयोजित होगा। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए नए अध्यक्ष को चुना जाएगा तथा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से उक्त तीनों पदों के अलावा अन्य पदों पर सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है तथा पूरे कचहरी प्रांगण में इस समय जिधर देखो उधर चुनाव की ही चर्चाएं व सरगर्मियां हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती एडवोकेट, अजय भारद्वाज एडवोकेट, ठाकुर कृष्ण सिंह एडवोकेट के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला है। जबकि बार के सचिव पद हेतु राधा माधव शर्मा एडवोकेट, चौधरी हितेन्द्र सिंह गुड्डू तथा अमरपाल सिंह एडवोकेट के बीच भी काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। जबकि बार के संयुक्त सचिव द्वितीय पद हेतु शेरसिंह बघेल एवं नरेंद्र कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोरा एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा उक्त पदों हेतु मतदान किया जाएगा और मतदान में वही अधिवक्ता मतदान कर सकते हैं जिनके पास सीओपी कार्ड होंगे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाता अधिवक्ताओं को मनाने व रिझाने का क्रम जारी है और चुनाव प्रचार का आज व कल का दिन अंतिम दिन है। इसके साथ ही चुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला उक्त प्रत्याशियों के बीच देखने को मिल सकता है।
Read More »राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत हर बच्चों का प्रवेश कराया जाना सरकार की प्राथमिकता-जिलाधिकारी
कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत जिन बच्चों को विद्यालयो में आबंटन किये गए है। और विद्यालय द्वारा एडमिशन नहीं लिया जाता है, तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं, जिनके द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। तत्काल उनकी सूची उपलब्ध कराए उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत चयनित प्रत्येक बच्चे का प्रवेश कराया जाना सरकार की प्राथमिकता में से एक है तथा इसका सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
Read More »प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में किया है विशेष सुधार
प्रयागराज, जन सामना। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व और मानव को अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा से व्यक्ति में ज्ञान, उचित आचरण, तकनीकी दक्षता, कौशल विकासव्यापार, व्यवसाय एवं मानसिक, नैतिक, भौतिक आध्यात्मिक सौन्दर्य उत्कर्ष का ज्ञान होता है। शिक्षा से समाज के आधारभूत नियमोंए व्यवस्थाओंए समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों का ज्ञान होता है। शिक्षा मनुष्य के शरीर, मन, आत्मा का सर्वांगीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास करती है। अन्तर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्व को विकसित करने वाली प्रक्रिया है।उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के सुधार पर विशेष बल दिया है। सरकार का मन्तव्य है कि बच्चे स्कूलों में मात्र प्रमाण पत्र/डिग्री न प्राप्त करें बल्कि वे ज्ञान प्राप्त करें।छात्र.छात्राएं जब स्कूल काॅलेजों से ज्ञान प्राप्त करेंगे| तो वे अपने जीवन का ध्येय बनायेंगे और राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनेंगे। आज के विद्यार्थी कल के देश निर्माणकर्ता हैं। सरकार ने शिक्षा के समस्त कार्यों को पारदर्शी बनाया है।माध्यमिक शिक्षा की बोर्ड परीक्षा सम्पादन एवं अन्य कार्यों में सुधार लाते हुए ऑनलाइन केन्द्र निर्धारण ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन मान्यता एवं ऑनलाइन डुप्लीकेट अंक पत्र/प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। प्रदेश में 2270 राजकीय 4512 सहायता प्राप्त एवं 20840 वित्तविहीन कुल 27622 माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से यू0पी0 बोर्ड के अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र.छात्राओं के पठन.पाठन की व्यवस्था की जा रही है। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 973 सहायता प्राप्त एवं 178 वित्तविहीन कुल 1151 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से छात्र.छात्राओं को संस्कृत की शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने, उन्हें विद्यालयों में आकर पढ़ने और वास्तविक छात्र.छात्रा द्वारा ही बोर्ड की परीक्षा दी जाय। सरकार ने इस पर बल देते हुए कक्षा 9 और कक्षा 11 में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ.साथ छात्र.छात्राओं के शैक्षिक विवरणों के साथ ही उनके आधार नम्बर को भी आॅनलाइन अपलोड कराया है। प्रदेश सरकार की इस व्यवस्था से छात्र.छात्रा के फर्जीध्बोगस पंजीकरण का गलत उपयोग बन्द हो गया और इस पर प्रभावी अंकुश लगा है।परीक्षा केन्द्रों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को ऑनलाइन कर दिया। इससे नकल कराने वाले केन्द्रों पर प्रभावी अंकुश लगा। नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र निर्धारण के समय पूर्ण विवरण भरना होता हैए इससे व्यवस्थाविहीन और अधोमानक के विद्यालय परीक्षा केन्द्र नहीं बन सके। मैनुअल तरीके से जहां 11414 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थेए वहीं आॅनलाइन केन्द्र निर्धारण में वर्ष 2020 में 7784 ही रह गई। कम परीक्षा केन्द्र होने से प्रदेश सरकार की राजस्व की भी बचत हुई और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा की समय सारिणी बनाते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
Read More »प्रधानमंत्री आवास व श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा
प्रयागराज, जन सामना। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 37 बिन्दुओं के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यों में रूचि न लेने के कारण पैक्सफेड एवं सिडको कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए कहा है। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समय से निराश्रित पशुओं के टीकाकरण एवं गोवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग के कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये है।
Read More »इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का 8 अक्टूबर को महाअभियान, जाने क्या होगा करना
वाराणसी, जन सामना। जहाँ कोई नहीं पहुँचताए वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया चलता. फिरता एटीएम बन गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर को वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन सभी 6 जनपदों वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम के अंतर्गत भुगतान हेतु महाअभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े। इसमें एक दिन में साढ़े 15 हज़ार से अधिक लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया और 27 करोड़ 76 लाख की राशि अपने बैंक खातों से निकाली। ग्रामीण डाक सेवकों और डाकियों ने लोगों के घर.घर, खेतों.खलिहानों में और श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर जाकर उन्हें उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल कर उपलब्ध कराई।
यादव ने कहा कि इस दौरान डाक विभाग द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। साथ ही अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों तथा मनरेगा कामगारों का खास ध्यान रखा गया और उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों से मिलने वाली धनराशि उनके कार्यस्थल पर ही तत्काल उनके खातों से निकालकर दी गयी। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एईपीएस सेवा को गाँवों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी काफी प्रशंसा मिल रही है। राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी जा रही डीबीटी राशि लोग घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से निकाल रहे हैं। साथ हीए पेंशनर व असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर भी डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक जाकर बैंक से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को महाअभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों के आईपीपीबी खाते खोलकर उन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जोड़ा जायेगा। मात्र आधार व मोबाईल नम्बर के आधार पर डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देते ये पेपरलेस खाते खोले जाएंगे। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 3 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।