रोजगार मेले में 623 रिक्तियों के साथ कंपनियां करेगी प्रतिभाग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, एक्सर्टस बिजनेस प्रा0लि0, कल्याणी सोलर पावर, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, ओम इण्टरप्राइजेज, एम0एस0क्यू0 सिक्योरिटी सर्विस, जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूश्यन इण्डिया प्रा0लि0, द्वारा सेल्स माकेर्टिग ऑफिसर ऑपरेटर, ट्रेनीज, ऑपरेटर एग्रीकल्चर ऑफिसर, टेली कॉलर एकाउण्ट, सेल्स एजेक्यूटिव, सेल्स आफिसर सर्वे एक्जेक्यूटिव, टेली कालर, आफिस एक्जीक्यूटिव, डेलीवरी ब्वाय, एचआर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव, एसोसिएट प्रोजेक्ट एडमिनिस्टेटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सी0सी0ई0, सिक्योरिटी स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, आई0टी0आई0 होल्डर, नर्सिंग स्टाफ, बाउन्सर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 623 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
29 मई को विशेष लोक अदालत का आयोजन: जिला जज
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 29 मई 2022 को सुबह 10 बजे से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के निष्पाटन वादों से संबंधित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
Read More »डीएम ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित
अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्राम कार्य योजना की कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर करें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद रायबरेली में प्रस्तावित ग्रामों में पाइप पेयजल परियोजना को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जनपद रायबरेली हेतु चयनित संस्था मैसर्स एन0सी0सी0 लिमिटेड हैदराबाद द्वारा नई पेयजल परियोजनाओं हेतु 401 नग डीपीआर प्रस्तुत सहित 54 अतिरिक्त नग पुनर्निर्माण योजना हेतु डीपीआर प्रस्तुत की जानी है। वर्तमान तक जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 187 नग डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा उक्त संस्था द्वारा प्रस्तुत 75 नग डीपीआर में से 63 नग डीपीआर को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है।
डीएम ने कौशल विकास मिशन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को किया रवाना
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए, मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जन सामान्य में जागरूकता का विस्तार करने के उद्देश्य से एल0ई0डी0 मोबाईल वैन तथा नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से जनपद में प्रचार-प्रसार अभियान को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (आवासीय/अनावासीय) में जनपद के 14 से 35 आयु वर्ग के ऐसे बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों, विशेषकर महिलाओं अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांगों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को जो न्यूनतम कक्षा 5 उत्तीर्ण हो, उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न सेक्टरों यथा एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर कन्स्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, अपैरल, हाइड्रोकार्बन, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर, हैण्डीकाप्ट एण्ड कार्पेट, ब्यूटीकल्चर आदि में अल्पकालीन रोजगारपरक योजनाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार/स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाता है। सामान्य तौर पर 03 से 12 माह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है। प्रमाणित होने के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने में सहायता प्रदान किया जाता है।
Read More »सलोन बस स्टाप पर नि:शुल्क सेवा भाव से शीतल जल पिला रहे स्काउट और गाइड बच्चे
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जल ही जीवन है इसे हर व्यक्ति को अपने जहन में बसा कर रखना चाहिए, पानी की एक बूंद भी व्यर्थ ना जाए इसके लिए तमाम संस्थाएं और सरकार बड़े-बड़े अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर रही है। लेकिन अपने जनपद में सलोन क्षेत्र के स्काउट गाइड के बच्चे आजकल इस मिशन को एक अलग और अनोखे तरीके से लोगों को सिखा रहे हैं। हमें और क्षेत्रीय संस्थाओं को इस कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान भी देना चाहिए और ऐसे बच्चों का उत्साहवर्धन भी करना चाहिए।बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से सलोन के बस स्टाप पर नि:शुल्क सेवा भाव से आने जाने वालों को शीतल जल पिलाते दिखे स्काउट और गाइड बच्चे। ये बच्चे लगातार 20 मई2022 से बस स्टाप के सभी मुसाफिरों को पानी पिलाकर पुनीत कार्य कर रहे हैं, ये विचार डॉ. अभय प्रताप सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर रोहित सोनकर,अनवर एस एम सी अध्यक्ष हरिश्चन्द्र, अशफ़ाक जहां प्र0अ0प्रा वि. सलोन आदि ने अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दे कर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।
Read More »धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र को विद्यालयों में किया गया भेंट
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उच्चत्तम न्यायालय एवं उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर स्थापित ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या व ध्वनि की तीव्रता के संबंध में प्रशासनिक व पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धर्मो के संबंधित धर्म गुरुओं को अवगत कराते हुये मानक के अनुरुप कराया गया। सभी धर्मगुरुओं ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि की तीव्रता व लाउडस्पीकरों की संख्या मानक के अनुरुप रखी जायेगी। इस संबंध में सभी के द्वारा संबंधित थानों पर शपथ पत्र भी दिये जा रहे है। पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा उतरवाएं गये लाउड-स्पीकरों को विद्यालयों में भेंट किया जा रहा है।
Read More »कन्हैया की बाल लीलाओं को सुनकर भावविभोर हुए श्रोता
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महर्षि गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना के गंगा तट स्थित चांदी बाबा की कुटी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। पांचवे दिन कथावाचक आचार्य आशुतोष जी महाराज ने बुधवार को श्री कृष्ण लीला, माखन चोरी , गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग महोत्सव की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की लीलाओं अपरम्पार है, उनकी विविधता श्रेष्ठ हैं ।आचार्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चांदी कुटी के महाराज पं. हरिशंकर तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कथा के रसपान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं। जिनमें शशि प्रकाश त्रिपाठी मुन्ना, शंकर शुक्ला रामचंद्र शुक्ल ,जैनेंद्र मिश्रा, प्रभात ओझा मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी, जगदीश शुक्ला, राजेश सिंह प्रधान ,सुभाष चंद्र प्रबंधक ,राधेश्याम पाठक, शिव बहादुर कुरील, रामकरण पांडे, झल्लू यादवआदि सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।
Read More »नहर की पटरी पर झाड़ियों के बीच मिला युवती का शव, SP ने बनाई चार टीमें
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या करके शव को नहर की पटरी के नीचे फेंक दिया गया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मामला क्षेत्र के गांव नारायणपुर और सरपतहा के बीच का हैं। शारदा सहायक नहर की पटरी की झाड़ियों में शव फेंका गया था। इस नहर की पटरियों के किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियां है। जहां लोगो का बहुत कम आना जाना रहता है। बुधवार की सुबह जब गांव के लोग नहर की तरफ गए तो झाड़ी में महिला का शव देखकर सनसनी फ़ैल गई। महिला का शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ी से बाहर निकाला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को संकलित किया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला के हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है, घटना की जांच जारी है।
Read More »गेस्टहाउस मे चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर किया मरणासन्न
देर रात चोरी के इरादे से घुसे युवक को गेस्टहाउस के स्टाफ ने जमकर पीटने के बाद मरणासन्न हालत में गेस्ट हाउस की छत पर फेंककर भाग गये। वही घायल पड़े युवक ने शोर मचाकर पर गेस्टहाउस के पीछे रह रहे परिजनों को बुलाया। जहाँ परिजनो ने उसे बंधन मुक्त कराकर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ युवक की स्थिती गंभीर बनी हुई है।
कानपुर दक्षिण। किदवईथाना क्षेत्र के कंजडनपुरवा निवासी मोहित पुत्र स्वा कल्लू ने बताया कि भाई रोहित{ 17 } नशे का लती है। माँ छाया घरों में बर्तन माँजने का काम करती है। जिसमे बडा बेटा मोहित भी घर चलाने मे मदद करता है। परिवार मे तीन छोटे भाई व एक बडी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है, वह भी पास मे ही रहती है, भाई मोहित के अनुसार रोहित अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये सड़कों पर कबाड़ बीनता है। मंगलवार की रात को वह घर के पीछे बने गेस्टहाउस मे मरणासन्न हालत मे मिला। जानकारी करने पर पता चला की गेस्टहाउस मे सरिया चोरी करने के आरोप मे स्टाफ ने उसके हाथपैर बांध कर सरिया और ड़ंडो से निर्ममता से पीटा और मरा हुआ समझकर छत पर फेंककर भाग गये।
भाकपा माले ने निकाला न्याय के लिए न्याय मार्च
चकिया, चन्दौली। निशा यादव को न्याय दो, निशा यादव हत्याकांड की न्यायिक जांच कराओ,निशा यादव की पीटकर हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो,निशा यादव हत्याकांड में स्थानीय विधायक के संलिप्तता की जांच कराओ,नारे के साथ निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय शिकारगंज बाजार में न्याय मार्च निकाला गया तथा सभा की गई।सभा को संबोधित करते हुए निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि पिछले 23 मई से जिले के तमाम बाजारों में न्याय मार्च निकाला जा रहा है जो निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई को तेज करने की मुहिम है,28 मई को पूरे जिले से लोकतंत्रपसंद न्याय पसंद लोग निशा यादव के गांव मनराजपुर पहुंचेंगे और पीड़ित कन्हैया यादव के घर से सैयदराजा थाने तक निकलने वाले न्याय मार्च में शामिल होंगे।
Read More »