Saturday, November 16, 2024
Breaking News

टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम सीस्ता में विधायक निधि से करायी जा रही इण्टरलाॅकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने उपाध्याय का फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से ग्राम में आने-जाने वालों को कीचड़ में होकर नहीं जाना पड़ेगा। मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मार्गो का निर्माण कार्य ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे ग्राम में स्कूल के वाहन, जरूरत पड़ने पर एम्बूलेन्स का आवागमन भी हो सके। इस अवसर पर राजीव कुमार बघेल (प्रधान), भूरी सिंह (बीडीसी), सतीश शर्मा, चिरागवीर उपाध्याय, पप्पूलाल, सोबरन सिंह, डोरीलाल बघेल, के.के. शर्मा, राजेन्द्र सिंह, शिवचरन बघेल, कम्बोद सिंह, शिवसिंह, रामकिशन बघेल, सत्यप्रकाश बघेल, चन्द्रपाल सिंह जाटव, विजय सिंह जाटव, ज्वाला प्रसाद, तुलाराम, विशम्भर सिंह, बाबूलाल, कालीचरन, राधेश्याम, प्रमोद कुमार शर्मा, हरप्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

हिंदू युवा वाहिनी का गठन

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी विजयगढ मार्ग स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी जनपद हाथरस के बैनरतले कार्रकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी के नेतृत्व में कार्रकर्ताओं को विभिन्न पदों से नवाजा गया। शुक्रवार को हुई बैठक में आकाश उपाध्यक्ष को नगर अध्यक्ष, बिट्टू ठाकुर को नगर संयोजक, दीपक चौहान को ब्लाक अध्यक्ष, बनाया गया। इस दौरान आकाश चौधरी को मुरसान ब्लाक  अध्यक्ष, विष्णु शर्मा को मुसासन ब्लाक उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कपिल चौहान, रोहित, गिरेन्द्र, योगेश, आकाश, शिवम, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Read More »

गोली नहीं बल्कि रायफल की बट फटने से फोटोग्राफर व विधायक पुत्र हुआ घायल

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। विजया दशमी पर्व के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बागला इण्टर कालेज के प्रांगण में सुबह आयोजित संघ का स्थापना दिवस एवं शस्त्र पूजन समारोह के रंग में भंग पड़ गया और विजया दशमी पर्व की खुशी में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान रायफल की बट व हैण्डिल फटने से उसकी प्लास्टिक के टुकडे एक समाचार पत्र के फोटोग्राफर व सदर विधायक पुत्र के लग गये जिससे गम्भीर रूप से वह घायल हो गये तथा फोटोग्राफर को गम्भीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है तथा घटनास्थल पर घटना से भारी अफरा तफरी मच गई और अस्पताल में आरएसएस व भाजपा नेताओं की भीड लग गई। वहीं पूरे क्षेत्र में ही नहीं शासन तक गोली लगने की खबरें फैल गई और शासन-प्रशासन तक हडकम्प मच गया और खुफिया जांच एजेंसी भी मौके पर पहुंच गई तथा प्रदेश भर की मीडिया के फोन स्थानीय मीडिया पर घनघनाने लगे।

Read More »

किसी भी मोबाइल फोन के बंद होने का जोखिम नहीं दूरसंचार विभाग

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। दूरसंचार विभाग (डीओटी) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक संयुक्त वक्तव्य में स्पष्ट किया कि मीडिया में कुछ समाचार रिपोर्टें बताती हैं कि 50 करोड़ मोबाइल नंबरों के बंद होने का जोखिम है। यह कुल सक्रिय मोबाइलों का लगभग आधा हिस्सा है। ऐसी रिपोर्टें पूरी तरह से असत्य और काल्पनिक हैं। समाचार रिपोर्ट मोबाइल उपयोगकर्ताओं के बीच अनावश्यक अफरा.तफरी पैदा करने का प्रयास कर रही है। इसमें दावा किया गया है कि नवीनतम पहचान के बिना आधार सत्यापन के द्वारा जो सिम कार्ड प्राप्त किये गए हैंए उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

Read More »

मदर डेयरी अपने सभी स्टोरों पर प्याज की कीमतों में 2 रुपये की कमी करने पर सहमत

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने प्याज की कीमत और उपलब्धता की समीक्षा कीए बागवानी आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी आवक एक सप्ताह में काफी हद तक बढ़ जाएगी
उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नीचे लाने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत प्याज के बफर स्टॉक से आपूर्ति 2.3 गुना बढ़ाई जाएगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्ता मामलों के विभाग (डीओसीए) ने एक उच्चस्तरीय बैठक में सभी संबंधित हितधारकों के साथ प्याज की कीमतों और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव अविनाश के. श्रीवास्तव ने की। बागवानी आयुक्त (डीएसी और एफडब्‍ल्‍यू) द्वारा यह संकेत दिया गया कि खरीफ की प्याज फसल के तहत बुवाई क्षेत्र यानी रकबा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है और कर्नाटक से इसकी आवक बाकायदा शुरू हो गई है। एक हफ्ते के भीतर खरीफ फसल की आवक में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे प्‍याज के उपभोग वाले क्षेत्रों में इसकी उपलब्धता बढ़ जाएगी जिससे इसकी कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी।

Read More »

उप.राष्ट्रपति ने ग्रीस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

भारत के विकास के साथ अन्य प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उप.राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू जो इस समय एएसईएम सम्मेलन 2018 के लिए ब्रुसेल्स में हैं, ने कल ईयू मुख्यालय में ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस टिसिप्रास के साथ द्विपक्षीय स्तर पर बात.चीत किया। दोनों लोगों ने दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय बात.चीत के प्रति संतुष्टि व्यक्त की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आर्थिक और लोगों के बीच संपर्कों के माध्यम से और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।
भारत और ग्रीस के बीच सदियों से पारंपरिक दीर्घकालिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री टिसिप्रास ने जून 2018 में राष्ट्रपति जी की सफल यात्रा की याद दिलाया। उन्होंने उप.राष्ट्रपति श्री नायडू को ग्रीस की आर्थिक स्थितियों और वित्तीय प्रणाली में स्थिरता बहाल करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास ने वैश्विक आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने भारतीय कंपनियों को विशेष रूप से बंदरगाह क्षेत्र में ग्रीस में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपयुक्त समय पर ग्रीस आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भी दिया।

Read More »

प्रधानमंत्री ने साईंबाबा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया

शिरडी महाराष्ट्र, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिरडी, महाराष्ट्र का दौरा किया। उन्होंने इस सभा में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने श्री साईंबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में एक चांदी का सिक्का भी जारी किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण (पीएमएवाई.जी) के तहत महाराष्ट्र के लाभार्थियों को गृहप्रवेश के लिए उनके घर की चाभियां सौंपी। उन्होंने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सतारा, लातूर, नंदुरबार, अमरावती, ठाणे, सोलापुर, नागपुर जैसे महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इन लाभार्थियों में से ज्यादातर महिलाएं ही हैं, इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री को नए अच्छे गुणवत्ता वाले घरों, पीएमएई.जी योजना के तहत क्रेडिट एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। बाद में प्रधानमंत्री ने उपस्थित जन.समूह को संबोधित भी किया।

Read More »

शस्त्र पूजन में विधायक के पुत्र ने चलाई गोली, प्रेस फोटोग्राफर के लगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में आज दशहरा के मौके पर बागला कालेज के ग्राउंड पर आरएसएस संघ का शस्त्र पूजन चल रहा था जिसमें बीजेपी के हाथरस सदर विधायक हरिशंकर महोर भी शिरकत कर रहे थे तभी आरएसएस वालों ने हर्ष फाइरिंग शुरू कर दी जिसमे कवरेज करने गये हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार विनोद शर्मा को गोली लग गयी जिसको अलीगढ़ रेपर किया गया है। वही हादसे में सदर विधायक के पुत्र दीपू के भी चोट आयी है।

यूपी के हाथरस शहर में थाना हाथरस गेट इलाके में बागला कालेज के मैदान में आरएसएस के विजया दशमी उत्सव के दौरान हादशा हुआ है। उत्सव में अवैधानिक तरीके से हुए शस्त्र पूजन और फायरिंग में सदर विधायक हरीशंकर माहोर के पुत्र के हाथ से चली गोली से एक प्रेस फोटोग्राफर के गले में जा लगी।

Read More »

डेंगू से पीड़ित परिवार की एसए ब्लड डोनेट क्लब ने रक्तदान कर बचाई जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्तदान महादान है यब बात एसए ब्लड डोनेट क्लब के एक सदस्य ने साबित करके दिखा दी। डेंगू से पीड़ित परिवार के मुख्यिा ने जब कहीं से ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई। तो उन्हें एसए ब्लड डोनेट क्लब की याद आई और उनकी उम्मीद को न पूरा किया बल्कि परिवार के मुखिया की जान भी बचाई। क्लब के इस प्रयास की सभी ने तहेदिल से बधाई दी।
जिले में रामलीला मेला कोतवाली इंचार्ज प्रदीप चतुर्वेदी सिरसागंज निवासी रिषी नामक व्यक्ति का पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित मिला। परिवार के मुखिया की प्लेटट्स कम होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने सभी जगह रक्त के लिए भागदौड की लेकिन कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी। चैकी इंचार्ज ने एसए ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता से बात की। उन्होंने क्लब के सदस्य राजू गुप्ता को ब्लड डोनेट करने के लिए राजी किया और कुछ ही देर में रक्तदान कर दिया गया। ब्लड मिलते ही चिकित्सकों ने रिषी ठाकुर को रक्त चढाया और उसकी जान बचाई। चिकित्सकों का कहना था कि यदि उन्हें समय से रक्त नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। परिवार के सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यो का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की मदद करने का आश्वासन भी दिया। क्लब अध्यक्ष व भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता का कहना है कि लोगों की जान बचाने और उन्हें समय से ब्लड डोनेट करना ही क्लब का उददेश्य है। इस मौके पर हेमंत गुप्ता, एसआई हरदेव सिंह, सत्यम अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

दुर्गा महोत्सव के अंतिम दिन सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

भीड़ काबू करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
दर्जनों स्थानों पर हुआ भंडारों का आयोजन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। नगर में चल रहे तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन नगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। चहुंओर माता रानी के जयकारों से राहें गुंजायमान हो रहीं थीं। भीड़ को संभालने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। माता रानी की एक झलक पाने को श्रद्धालु लालयित दिखे। नगर में बनाए गए गगनचुंबी तोरणद्वार अपनी अलग की छटा बिखेर रहे थे। विद्युत सजावट से नगर को इंद्र नगरी की तरह सजाया गया था।

Read More »