Thursday, November 28, 2024
Breaking News

ब्रज की होली का अटूट हिस्सा बना चरकुला नृत्य!

⇒राधारानी के जन्म से जुड़ी है अनूठी कला की परंपरा
⇒9 मार्च को मुखराई में होगा चरकुला नृत्य का आयोजन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। राधारानी की ननिहाल गांव मुखराई का चरकुला नृत्य का आयोजन 9 मार्च को होगा। महिलाओं ने नृत्य का अभ्यास शुरू कर दिया है। ब्रज में जहां भी होली महोत्सव का आयोजन होता है, वहां चरकुला नृत्य का आयोजन देखने को मिलता है। चूंकि चरकुला नृत्य होली का हिस्सा बना चुका है। चाहे मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की होली हो या बरसाना की लठामार होली। चरकुला नृत्य के बिना होली का कार्यक्रम अधूरा सा दिखाई देता है।
मान्यता के अनुसार होली के दूसरे दिन गांव मुखराई में ग्रामीण महिलाओं द्वारा 108 जलते दीपों के साथ चरकुला नृत्य की परंपरा का निर्वाहन करती है। इस बार भी चरकुला नृत्य को लेकर महिलाएं तैयारियों में जुट गई हैं। इस अनूठी परंपरा का ब्रज की माटी से ही नहीं सात समुद्र पार तक आकर्षण बना हुआ है। मुखराई के चरकुला नृत्य की थाईलैंड, रूस, जर्मन, जापान, मॉरीशस, दुबई, इटली, इंडोनेशिया, श्रीलंका आदि विदेशी मंचों पर प्रस्तुति दी जा चुकी है।

Read More »

सामान के पैसे मांगने पर दबंगों ने किया महिला के घर पथराव

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस 1 में शनिवार देर रात दबंगों ने एक महिला के घर पर 10 रुपए के लेन देन के चलते जमकर पथराव किया।
जरौली फेस 1 में रहने वाली सलोनी वर्मा ने बताया कि घर के बाहर चाय का ठेला लगाती है। शनिवार रात एक सफेद वैगन आर कार से दो युवक उनकी दुकान पर आए व गुटखा मांगा, सलोनी ने युवक को गुटखा दे दिया व अपनी दुकान बंद करने लगी काफी देर होने के बाद जब युवकों ने पैसा नही दिया तो महिला ने युवकों से पैसे देने को कहा। जिस पर वे भड़क गए व देख लेने की धमकी देने लगे, जिस पर महिला ने युवकों से कहा कि आपके पास अभी पैसे नही हो तो कल दे दे। इसके बाद युवक वहां से चले गए करीब एक घंटे बाद वापस अन्य साथियों के साथ आए व महिला के घर के बाहर चिल्लाना शुरू कर दिया।

Read More »

नववर्ष मेला समिति कार्यकारिणी घोषित

मथुरा। नववर्ष मेला समिति की बैठक में कमलेश अरोड़ा को अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव को महामंत्री और मुकेश शर्मा को मीडिया प्रमुख बनाया गया है। समिति द्वारा नव संवत्सर (हिन्दू नववर्ष) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2080 की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर एक दिवसीय विशाल नववर्ष मेला चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार 21 मार्च 2023 को सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान पर आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष नव संवत्सर (हिन्दू नववर्ष) 22 मार्च की पूर्व संध्या पर 21 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू नववर्ष मेला के संबंध में नववर्ष मेला समिति की बैठक शनिवार को देर रात्रि सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

Read More »

बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया

कानपुर। तक्षशिला एजुकेशन कनसल्टेंसी द्वारा राजा पुरवा बस्ती के बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया गया। तक्षशिला एजुकेशन कन्सल्टेसी के डायरेक्टर मोहित द्वारा बताया गया है कि विगत कई वर्षाे से यह कार्यक्रम बस्तियो में बच्चों साथ हम मनाते हैं। उत्सव मे बच्चों के साथ गुलाल से होली खेलकर बच्चों को कलर, चिप्स, पापड़ फ्रूटी, चाकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, पिचकारी, स्टेशनरी आदि सामग्री वितरत की गई एवं बच्चों खेलने के लिए कैरम, फुटवाल, वैट वॉल, लूडो, बैंड मिनटन आदि दिया गया।

Read More »

10 मार्च से प्रारंभ होगा रंगनाथ मंदिर का ब्रह्मोत्सव

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन स्थित रामानुज संप्रदाय के प्रसिद्ध दिव्यदेश रंगनाथ मंदिर का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव 10 मार्च से विविध धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों के साथ वैदिक परंपरानुसार आयोजित किया जा रहा है। ब्रज के अनूठे उत्सव को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा दिव्याकर्षक तैयारिया की जा रही है। इस संबंध में रविवार को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि रामानुज संप्रदाय की श्री वैष्णवीय परंपरा के प्रमुख दिव्यदेश में से एक श्री रंगनाथ मंदिर का अपनी विशिष्ट पूजा पद्धति के कारण उत्तर भारत के प्रमुखतम देवालयों में अलग स्थान है। मंदिर के पुरोहित विजय मिश्र ने बताया प्रथम दिवस 10 मार्च को प्रातः काल ठाकुर रंगनाथ भगवान स्वर्ण निर्मित पूर्ण कोठी में विराजित होकर भक्तो को कृतार्थ करेंगे। इसी क्रम में ठाकुर गोदारंगमन्नार भगवान प्रतिदिन स्वर्ण रजत निर्मित वाहन सूर्यप्रभा, चंद्रप्रभा, गरुण जी, हनुमान जी, पालकी, सिंह, अश्व, सिंहशार्दुल पर विराजित होकर दर्शन देते हैं। लेकिन मुख्य आकर्षण विशालकाय चंदन निर्मित रथ यानि रथ का मेला है। जो अपनी अद्भुत कला शैली के कारण भक्तों में लोकप्रिय है।

Read More »

मामूली विवाद में हुई मारपीट, केस दर्ज

ऊंचाहार, रायबरेली । कस्बा के हसनगंज मोहल्ला निवासी राम किशुन का कहना है कि पड़ोसी देवता दीन द्वारा उसके दरवाजे के सामने झाड़ू लगाकर कूड़ा फेंक दिया जाता है, मना करने पर फौजदारी के लिए अमादा हो जाते हैं। आरोप है कि रविवार की सुबह भी देवता दीन झाड़ू लगाकर उसके दरवाजे कूड़ा फेंक रहा था। जिसका रामकिशुन ने विरोध किया तो देवता दीन ने हमलावर होकर परिजनों के साथ उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

पुलिस ने बाईक मार्च निकाल आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

संतकबीरनगर। होली, शब्बेबारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में बखिरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में बाईक मार्च निकाला गया व पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाक्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों नंदौर, दुर्गजोत, लेडुआ महुआ, अमरडोभा, बड़गो, सिहटीकर, बैदौली, हावपुर भडारी, भवानी गाढ़ा, करैली, हरदी, कस्बा बखिरा आदि जगहों पर भ्रमण करते आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने के लिए आमजन मानस से अपील की गई। थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र बाइक मार्च निकाल आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनावें साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें।

Read More »

निर्माणाधीन मकान से मिले युवक के शव की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त

ऊंचाहार, रायबरेली। बीती शनिवार की दोपहर मालिन का पुरवा गांव के पास एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक का शव बरामद हुआ था। कानूनी कार्रवाही पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों समेत इंटरनेट मीडिया की मदद ले रही है। लेकिन 24 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव का पूरा चेहरा सड़ जाने की वजह से पहचान कराने में समस्या हो रही है। पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया समेत आसपास के थानों से संपर्क में हैं। शव को 72 घंटे तक मर्चुरी हाउस में रखवाया गया ।

Read More »

मंच के माध्यम से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है- डा जय प्रकाश शर्मा

सन्तकबीरनगर। धनघटा क्षेत्र के शारदा साइंस एकेडमी मुंडेरा में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कई मनमोहक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एकेडमी के संरक्षक डा जय प्रकाश शर्मा, प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव, युवा नेता सुबोध चंद्र यादव, प्रबंधक शिव कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी, एकेडमी के संस्थापक वेणी माधव पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि शारदा साइंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपने संस्कारों का प्रदर्शन करते हुए जो शानदार प्रस्तुति की है वह काबिले तारीफ है। श्री चौहान ने कहा कि यह पिछड़ा क्षेत्र जो कि सरयू और कुआनो नदी के बीच में बसा हुआ है इस द्वाबा के भूभाग में शिक्षा कि अलख जगा रहा शारदा साइंस एकेडमी के बच्चे आने वाले समय में द्वाबा का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन करेंगे। एकेडमी के संरक्षक डा जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

Read More »

देश के टॉप टेन सरकारी अस्पतालों की सूची में शुमार किये गये यूपी के 9 अस्पताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है। देश भर के सरकारी अस्पतालों की स्कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर की गई रैंकिंग के तहत टॉप टेन अस्पतालों में यूपी के नौ चिकित्सालयों को स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। हमें प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को देश में नंबर वन बनाया है।
हाल में ही जारी हुई इस रैंकिंग की टॉप टेन सूची में सिर्फ छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स को स्थान मिल पाया है। अन्य सभी अस्पताल यूपी के हैं। इनमें यूएचएम हॉस्पीटल (कानपुर नगर), कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (कानपुर), एलबीआरएन हॉस्पीटल (लखनऊ), तेज बहादुर सप्रू हॉस्पीटल (प्रयागराज), बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल (गोंडा), जिला पुरुष चिकित्सालय (आजमगढ़), जिला पुरुष चिकित्सालय (गोरखपुर), मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल (प्रयागराज), बलरामपुर हॉस्पीटल (लखनऊ) शामिल हैं।

Read More »