Tuesday, June 25, 2024
Breaking News

महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि लालगंज क्षेत्र के विजई का पुरवा मजरे लोदीपुर उतरावां गांव की रहने वाली महिला ने रविवार दोपहर पहले अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। फिलहाल अभी घटना की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक महिला मानसिक रोगी थी। इसी वजह से उसने किसी बात से खफा होकर घटना को अंजाम दिया। विजई का पुरवा मजरे लोदीपुर उतरावां गांव निवासी रतीभान यादव खेती किसानी का कार्य करता है। पहली पत्नी के बच्चे न होने पर उसने आठ साल पहले सोनी (35 वर्ष) के साथ दूसरी शादी की थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे रौनक यादव (05 वर्ष), रिमझिम (03 वर्ष) हुए।

Read More »

गंगा दशहरा पर आयोजित हुआ भंडारा और विविध कार्यक्रम

ऊंचाहार, रायबरेली। रविवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं गंगा विचार मंच के तत्वाधान में वंदना स्कूल ड्रेस के सहयोग से मां गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई। उसके बाद सभी ने पतित पावनी मां गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, पर्यावरण बचाने व वृक्षारोपण करने की भी शपथ ली तथा गंगा किनारे लगे वृक्षों को जल दान किया और लोगों को वृक्षों को इस तपती धूप में सिंचाई करने की सलाह दी गई। अंत में विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मां गंगा जी मोक्षदायिनी है, हम सब की प्राण हैं, करोड़ों लोगों की आस्था व जीवन यापन का केंद्र हैं। आज ही के दिन पृथ्वी पर मां गंगा जी का अवतरण हुआ था। इसलिए हम सब आज इस पर्व को गंगा दशहरा के रूप में मनाते हैं।

Read More »

वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

कानपुरः जन सामना डेस्क। भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक आरएसएस प्रचारक डॉ इंद्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय पर्यावरण पखवाड़े के क्रम में पर्यावरण सुरक्षा दिवस मनाया गया।
बताया गया कि अन्य जिलों के अतिरिक्त कानपुर प्रान्त द्वारा पर्यावरण सुरक्षा दिवस गत दिनों मना कर वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं प्रतिबन्धित पॉलीथिन के दुष्प्रभाव से अवगत कराने जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इसी क्रम में आज प्रातः चंद्र शेखर आजाद पार्क, आजाद नगर, कानपुर में उत्तर जिला कानपुर अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव (गुच्चू) की अध्यक्षता में द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया।
जिसमें एक बेल का व दो नीम के पेड़ लगाए गए।
कानपुर प्रान्त अध्यक्ष एड. अतुल निगम ने पार्क में लगे एक महत्वपूर्ण बोर्ड पर लोगो का ध्यान आकर्षित कराया एवं पार्क में मॉर्निंग वॉकर एवं लोगो को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण, जल संरक्षण की अपील की।

Read More »

ऊंचाहार में पेयजल संकटः NHAI ने दो वर्षों से तोड़ रखी है पाइपलाइन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सरकार के सारे दावे किताबी और झूठे तब नजर आने लगते हैं, जब जिले के सक्षम अधिकारी ही नागरिकों की समस्याओं का हल ढूंढने के बजाए उन पर अफ़सोस जताने लगते हैं।
इस भीषण गर्मी में शहरों में लोग जल की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं रायबरेली जिले ऊंचाहार देहात के अंतर्गत आने वाले अलीगंज सहित दर्जनों मुहल्ले में रहने वाली एक बड़ी संख्या की आबादी विगत करीब तीन वर्षों से पेयजल की संकट से जूझ रही है। ऊंचाहार देहात के प्रधान धनराज यादव ने बताया कि ऊंचाहार देहात के अंतर्गत आने वाले अलीगंज सहित अन्य कई इलाकों में पानी की सप्लाई हेतु दो पानी की टंकी बनी हुई परंतु करीब तीन वर्षों से उसकी मोटर खराब जिसको जल निगम के अधिकारी न तो बनवा रहे हैं और न ही बजट पास कर रहे हैं। जिसका कारण यह कि लोगों दूर दराज से पानी लाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय यह भी है कि ऊंचाहार देहात के अंतर्गत आने वाले अलीगंज सहित कई वार्डाे में जल का स्तर कम है और नल से पानी भी नहीं निकल रहा है।

Read More »

आखिर लगा ही दी नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद पर हैट्रिक

जैसा कि पूर्वानुमान था, नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने हैट्रिक लगाते हुए 9 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमन्त्री पद की शपथ ली। यद्यपि विपक्षी पार्टियों के गठबन्धन इण्डिया ने राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन को कड़ी टक्कर दी है। जिससे भाजपा का 400 पार का स्वप्न साकार नहीं हो सका। इसके कारणों पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहन विचार करना पड़ेगा। क्योंकि पार्टी के चाणक्यों ने 400 से अधिक सीटें प्राप्त करने हेतु जो रणनीति बनायी थी, वह कहीं न कहीं विफल साबित हुई। जिसके चलते भाजपा को बहुमत से बहुत कम 240 सीटें ही प्राप्त हुईं। परन्तु उसके नेतृत्व वाले गठबन्धन राजग ने 292 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की। जनवरी 2023 से फरवरी 2024 के बीच विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये चुनावी सर्वेक्षणों में भी नरेन्द्र दामोदर दास मोदी हैट्रिक लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। जो एकदम सही साबित हुआ। लेकिन सीटों को लेकर सर्वेक्षणों का आकलन गलत सिद्ध हुआ। देश की 13 अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कराये गये सर्वेक्षणों के आधार पर भाजपा गठबन्धन को 44.30 प्रतिशत वोट के साथ 341 के आसपास सीटें मिलने की सम्भावना थी।

Read More »

बंपर नौकरियों के सहारे 2027 में विपक्ष को ‘बेरोजगार’ करेंगे योगी

भारतीय जनता पार्टी 2024 जैसे चुनावी नतीजे 2027 विधानसभा चुनाव में नहीं देखना चाहती है। खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिये अभी से सरकार के पेंच कसना शुरू कर दिये हैं। संगठन स्तर पर भी काम चल रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के शुरुआती तीन-चार महीनों में सम्पन्न होना है। इस हिसाब से सरकार के पास तीन साल से भी कम का समय बचा है। लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी खराब छवि वाले विधायकों का टिकट काटने में भी परहेज नहीं करेगी। गौरतलब हो, हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से काफी कम सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग ने जो आकड़े जारी किये हैं उसके अनुसार यूपी में 80 लोकसभा सीटें जिसके अंतर्गत 403 विधान सभाएं आती हैं, वहां अबकी से बीजेपी 162 विधान सभा क्षेत्रों में समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी से पिछड़ गई थी। इन 162 विधान सभा क्षेेत्र के विधायकों पर भी गाज गिर सकती है।
वहीं 2027 में विपक्ष एक बार फिर से बेरोजगारी को मुद्दा नहीं बना पाये इसके लिये योगी ने सभी खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के लिये बम्पर नौकरियां निकाली हैं।

Read More »

2024 का जनादेशः मायने अनेक

लोकसभा चुनाव का शोर थम गया है। अब नतीजों की समीक्षा का दौर है। सभी दलों के नेता अपनी-अपनी खामियां और खूबियों का आकलन कर रहे हैं। मगर आम आदमी के नज़रिये से देखा जाए तो यह चुनाव कई मायनों में निचले से निचले स्तर पर जाता दिखा। तमाम दलों के नेता उनके समर्थक बार-बार अपनी जुबान से जहर उगलते रहे। जाति, धर्म, राम मंदिर, आरक्षण, मुस्लिम आरक्षण, संविधान, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ईवीएम, किसान से लेकर वो जिहाद, मंगलसूत्र, मुजरा, कानून व्यवस्था, बाहुबली, मिट्टी में मिल गये माफिया, मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सब छाये रहे। एनडीए सरकार की सभी योजनाओं में से प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज सबसे प्रभावी और दूरगामी प्रतीत हुआ। जाति या समुदाय से इतर दूरदराज के इलाकों में जितने भी लोगों से बात हुई, उनमें से अधिकांश ने माना कि उन्हें मुफ्त अनाज मिला है। जरूरतमंदों ने इसके लिए सरकार की खूब सराहना की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का फायदा उठाने वाला एक बड़ा वर्ग बीजेपी की हौसला अफजाई करता रहा। गुलाम कश्मीर, पाकिस्तान और चीन की भी खूब बात हुई।

Read More »

खेलकूद समर कैंप/शिविर एवं योगा शिविर समर कैम्प का आयोजन किया गया

आगरा। आगरा मण्डल के कर्मचारी अपने कार्य के साथ-साथ स्वस्थ रहे, उनका परिवार स्वस्थ रहे, इसके लिए आगरा मण्डल के रेलवे संस्थान में मंडल रेल प्रबन्धक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग-दर्शन में तथा रेलवे संस्थान एव खेलकूद संघ के अध्यक्ष वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के दिशा-निर्देशन में मण्डल खेलकूद संघ के सहयोग से खेलकूद समर कैंप/शिविर एव योगा शिविर का आयोजन 11 जून से 15 जून तक आयोजन किया गया। खेलकूद समर कैम्प में क्रिकेट, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, शतरंज आदि खेलो में रेलवे के प्रशिक्षको द्वारा बालक/बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। खेलकूद समर कैम्प में सभी बालक/बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।

Read More »

मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विचार विमर्श मंथन सत्र का हुआ आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान, मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय द्वारा एक विचार-मंथन सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘वन हेल्थ फॉर फूड सिक्योरिटी’ पशुओ के टीकाकरण में उन्नतिया विषय पर आयोजित किया गया। विचार मंथन सत्र, में पशुओं के टीकाकरण में उन्नतियों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चाओं को एकत्रित किया गया। इस दौरान विभिन्न शोध संस्थानों के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एकत्रित हो कर, विचारों का विनिमय करने और पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को प्रभावी परिवर्तन लाने के लिए सत्र के मुख्य वक्ताओं के द्वारा व्याख्यान, पैनल चर्चा तथा गतिशील कार्यशाला आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ‘वन हेल्थ फॉर फूड सिक्योरिटी’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण अंग है।

Read More »

मथुरा को मिलेगी बेस्ट टू वंडर पार्क की सौगात

मथुरा। कान्हा की नगरी की खूबसूरती में एक और आकर्षण जुडेगा। शहर को बेस्ट टू वन्डर पार्क की सौगात मिलेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। पार्क के लिए नगर निगम द्वारा भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर भूमि तलाशी गई, आखिर में जवाहर बाग के पास की भूमि को हरी झंडी दे दी गई है। भूमि चयन के बाद पार्क निर्माण की आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट टू वंडर पार्क बनाये जाने के लिए राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाना है। जिसके लिए उपयुक्त भूमि चयनित करने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम की विभिन्न भूमियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा जवाहर बाग के निकट भूमि चिन्हित की गई।

Read More »