Thursday, November 28, 2024
Breaking News

संत सत्यानन्द त्यागी द्वारा रचित ‘काव्य सरोज’ पुस्तक का विमोचन

ऊंचाहार, रायबरेली। शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर संत सत्यानन्द त्यागी द्वारा रचित काव्य सरोज का कवि व लेखक डॉ अमरनाथ सिंह, डॉ. आर.पी. मौर्य, डॉ. सरिता मौर्या, डॉ. राधेश्याम मौर्य, रणविजय निषाद व मंचासीन भंते व संतों ने विमोचन किया। बाद में अतिथियों को पुस्तक की प्रति भेंट की गई। वहीं शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान पाने वाले 5-5 छात्र व छात्राओं व उनके माता पिता को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Read More »

राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। विश्व को अहिंसा, करुणा, दया व मानवता का संदेश देने वाले महामानव तथागत बुद्ध की जयंती के उपलक्ष में नगर में 13वां राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने लोगों से उनके उपदेशों के अनुसरण का आह्वान किया। समारोह का आयोजन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर पी मौर्य की ओर से किया गया। रविवार को नगर के शिवमंगल मौर्य इंटर कालेज में आयोजित महोत्सव में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा बुद्ध के मानवतावादी उपदेशों को आत्मसात करके ही देश दुनिया में शांति व विकास के आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस एकेडमी प्रयागराज के डायरेक्टर डॉ. के.डी. सिंह ने तथागत बुद्ध की जीवनी और उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तथागत बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा, प्रेम व मानवता का संदेश दिया था। इनके बताये गए मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है।

Read More »

स्कूली छात्र का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे फेरु सिंह मजरे पहरेमऊ निवासी छात्र सत्यम का शव आम की बांग में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घर से सुबह स्कूल के लिए गया हुआ छात्र जब देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने सत्यम की खोजबीन शुरू की। तब उन्हें एक आम की बांग में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। जब रविवार को दोपहर में छात्र का शव गांव पहुंचा तो परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और अंतिम संस्कार करने के लिये मना कर दिया और रोड जाम करने के लिये जाने लगे, तभी प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक छात्र सत्यम के पिता श्रीपाल ने आरोप लगाया है की हत्या कर शव को लटकाया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Read More »

तय समय में सड़कों का काम पूरा करना बना चुनौती

♦ समय सीमा में पूरा करें काम ना होने पर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
मथुरा। इस समय जनपद में कई बेहद महत्वपूर्ण सड़कों पर काम चल रहा है। तय समय सीमा में इन कामों को पूरा कराना चुनौती बन गया है। इसके बाद बरसात शुरू हो जाएंगे जिससे काम और लटक सकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव बरसाना गोवर्धन सौंख मथुरा एवं मथुरा राया एक्सप्रेस वे मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत पूरा होने नहीं दिख रहे हैं। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा अवर अभियन्तागण, राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर आशीष, मोहम्मद आरिफ, राकेश कुमार प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रविकांत सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सुमन, कप्तान सिंह,संजय कुमार, उमेश कुमार एवं प्रबन्ध निदेशक मै. आरपी इंफावेंचर प्राइवेट लिमिटेड आगरा दिनेश राठौर को चेतावनी निर्गत की। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव बरसाना गोवर्धन सौंख मथुरा एवं मथुरा राया एक्सप्रेस वे मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य 30 जून तक पूर्ण किया जाना है। किन्तु भौतिक प्रगति माह मार्च तक 58 प्रतिशत थी तथा भौतिक प्रगति माह अप्रैल तक मात्र 60 प्रतिशत है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को चेतावनी निर्गत की गई है।

Read More »

विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

♦ कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन, एसडीओ, जेई के खिलाफ लिखी गई रिपोर्ट
♦ गोवर्धन थाने में दर्ज हुई एफआईआर में तीन लाइन मैन के नाम भी शामिल
मथुरा। विद्युत विभाग में हडकंप की स्थिति है। हादसों के बाद अक्सर आम आदमी चुप्पी साध जाता है। विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देकर मुकर जाते हैं। इसके बाद बात आई गई हो जाती है। इस बार तीन अधिकारी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से मामला फंस गया है। थाना गोवर्धन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगला धनसिंह में पशुओं को पानी पिलाने जा रही महिला की विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार के करंट से मौत हो गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। मुआवजा न मिलने पर मृतका के पति ने कोर्ट के आदेश पर विद्युत निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा तीन लाइन मैन के खिलाफ लापरवाही एवं उतावलेपन में महिला की हत्या के आरोप में गोवर्धन थाने में केस दर्ज कराया है।

Read More »

वृंदावन की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड टेंपो व ई-रिक्शा

मथुरा। वृंदावन की सड़कों पर दौड़ते बेलगाम ओवर लोडिंग टेंपो व ई रिक्शा चालक एक बड़े हादसे को न्योता देते दिखाई दे रहे है, जबकि यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए चौराहे तिराहे पर स्थानीय पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। इसके बावजूद बेखौफ टेंपो व रिक्शा चालकों को ओवरलोडिंग कर सड़को पर दौड़ता देखा जा सकता है। कई बार ओवरलोडिंग के कारण दर्जनों लोग अपनी जान भी गवा चुके है। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों मथुरा रोड व शहरी क्षेत्र में देखा जा सकता है। मथुरा वृंदावन मार्ग पर जहां सवारियो को ओवरलोड भरकर टेंपो चालक फर्राटा मारते देखे जा सकते है। वही बिना किसी भय के महज छः या सात से अधिक सवारियो को लेकर जाने वाले ई रिक्शा में भी दर्जनो चालक भी सवारियों को बैठाकर हादसे को न्योता दे रहे है। कमाल की बात तो यह है, कि जाम के झाम से निपटारा दिलाने की लिए चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर से यह कैसे बच पा रहे है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, या तो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाह है या फिर सब कुछ खुली आंखों से देखते हुए भी वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार की नैगम सामाजिक दायित्व व राजभाषा अनुभाग को उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला पुरस्कार

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार विद्युत परियोजना विद्युत उत्पादन तथा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में शुरू से ही नए-नए कीर्तिमान स्थापित करती रही है और इसके लिए उसे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल होते रहे हैं। इसी कड़ी में परियोजना के मानव संसाधन विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग को अपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा ‘सीएसआर एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड’ व राजभाषा अनुभाग को भारतीय भाषा एवं संस्कृति संस्थान, दिल्ली द्वारा ‘राजभाषा सोपान सम्मान’ से अलंकृत किया गया है। यहां ये विशेष तौर पर उल्लेखनीय है कि भारतीय भाषा एवं संस्कृति संस्थान, दिल्ली द्वारा परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार को परियोजना में राजभाषा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सराहनीय योगदान करने के लिए ‘राजभाषा पथ प्रदर्शक’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

Read More »

प्रिंटिंग में गड़बड़ी,दोबारा मतदान का निर्देश

चकिया; चंदौली। नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या 3 शमशेर नगर में मतपत्र में हुई गलत प्रिंटिंग के कारण सभासद पद के लिए दोबारा मतदान कराया जाएगा। बता दें कि जनपद की सभी चारों निकायों में विगत 4 मई को मतदान संपन्न हुआ था लेकिन नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या 3 शमशेर नगर में वार्ड सदस्य मतपत्र पर एक प्रत्याशी सुनीता देवी का नाम गलती से मन्नी अली अंकित हो गया था जिसके चलते मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा। निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस वार्ड में दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए 11 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे।

Read More »

टीबी पर काबू पाने की एफएच मेडिकल कॉलेज की पहल

-सौ क्षय रोगियों को लिया गोद, वितरित की पोषण सामग्री
फिरोजाबाद। क्षय रोग पर काबू पाने के प्रयास में एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला ने सौ टीबी मरीजों को गोद लिया है, और प्रथम किस्त के रूप में दो मई को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बीस टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि फएच मेडिकल कॉलेज टूंडला की तरह अन्य संस्थाएं भी आगे आकर टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद ले सकती हैं। डीटीओ डॉ0 बृजमोहन ने कहा कि क्षय रोगी समय पर दवा का सेवन करें तथा दवा का कोर्स बीच में ना छोड़ें, ऐसा करने से टीबी रोग से जल्द निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों को भी अवश्य जांच करानी चाहिए। साथ ही टीबी रोगी अपने आहार पर विशेष ध्यान दें जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो सकें। एफएच मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 आरके सिंह ने कहा कि क्षय रोग के खिलाफ देश में जंग जारी है।

Read More »

निकाय चुनावः 63.15 फीसदी हुआ मतदान, हिंदू वोटरों की अपेक्षा मुस्लिम वोट ज्यादा पड़े

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग मतपेटी में बंद हो गई है। जिसका नतीजा 13 मई को आएगा। लेकिन रिजल्ट को लेकर एक हफ्ते तक प्रत्याशियों की धड़कनें ऊपर नीचे होती रहेंगी। इसबार चुनाव में 63.15 फीसदी मतदान हुआ। यानी 11335 मतदाताओं के सापेक्ष 7258 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि हिंदू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी में कमोबेश दोनों के करीब करीब बराबर वोटर हैं। लेकिन हिंदू वोटरों की अपेक्षा मुस्लिम वोट ज्यादा पड़े हैं। अध्यक्ष पद की मुख्य लड़ाई भाजपा, सपा व एक निर्दलीय में होता दिख रहा है। अलबत्ता बीएसपी ने मुकाबले को चौकोणीय बनाने की अंत तक कोशिश की है। यह तो वोटों की काउंटिंग में ही साफ होगा कि किसने किस मजबूती से चुनाव लड़ा है? मुस्लिम की बहुलता के बावजूद ऊंचाहार में साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे जिले में एक मिसाल है।यहां कभी हिन्दू मुस्लिम के बीच आपसी टकराव नहीं हुआ है। दोनों मिलकर काम करते रहे हैं। दोनों समुदायों में गजब का मेलजोल अरसे से बना हुआ है जो यहां की खूबी है। सभी एक दूसरे के सुख दुःख के भागी रहे हैं। इस बार भी वोटिंग हिंदू, मुस्लिम से कोसों दूर रही है। यहां सीट के पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने के पहले से ही संभावित जोर आजमाइश में लगे रहे।लेकिन सीट का आरक्षण होने पर कई दिग्गजों को झटका लगा तो कई टिकट की लाइन से बाहर होने पर मायूस होकर रह गए।

Read More »