Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीबी पर काबू पाने की एफएच मेडिकल कॉलेज की पहल

टीबी पर काबू पाने की एफएच मेडिकल कॉलेज की पहल

-सौ क्षय रोगियों को लिया गोद, वितरित की पोषण सामग्री
फिरोजाबाद। क्षय रोग पर काबू पाने के प्रयास में एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला ने सौ टीबी मरीजों को गोद लिया है, और प्रथम किस्त के रूप में दो मई को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बीस टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि फएच मेडिकल कॉलेज टूंडला की तरह अन्य संस्थाएं भी आगे आकर टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद ले सकती हैं। डीटीओ डॉ0 बृजमोहन ने कहा कि क्षय रोगी समय पर दवा का सेवन करें तथा दवा का कोर्स बीच में ना छोड़ें, ऐसा करने से टीबी रोग से जल्द निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों को भी अवश्य जांच करानी चाहिए। साथ ही टीबी रोगी अपने आहार पर विशेष ध्यान दें जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो सकें। एफएच मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 आरके सिंह ने कहा कि क्षय रोग के खिलाफ देश में जंग जारी है। प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2025 तक टीबी पर काबू पाया जा सके और हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।