Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पुलिस ने किया तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

फिरोजाबाद। बीती रात चेकिंग के दौरान थाना मक्खनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से छह चोरी की बाइक और एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए तीनो शातिर चोरों को जेल भेज दिया है और इसके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।  सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा ने बताया कि बीती रात मुखविर की सूचना पर पायनियर पुल के पास चेकिंग के दौरान मक्खनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर बृजेश उर्फ बण्डा पुत्र पाल सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाईकिल चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया था। मौके से अभियुक्त के साथी सुल्ली उर्फ राज पुत्र नरेश व पंकज पुत्र केशव यादव निवासीगण ग्राम जाफराबाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद भाग गये थे। पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

Read More »

फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने छात्रा हत्याकांड की निंदा

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं हत्या को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्क्ष् हाजी साजिद बेग ने बोलते हुए कहा फिरोजाबाद शहर में देर रात्रि कलावती इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा का घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई जो बहुत ही निंदनीय है।महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बैग एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने मांग करते हुए कहा अगर प्रशासन द्वारा 48 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आजम इरफान, शहर अध्यक्ष वकार खालिक आदि मौजूद रहे।

Read More »

बारहवफात त्यौहार को लेकर एसपी सिटी ने की मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक

फिरोजाबाद। मुस्लिम समाज के सबसे खास दिन 12 रवि उल अव्वल अर्थात् जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारहवफात) का त्यौहार 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें शहर में बड़े पैमाने जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाता है, परन्तु इस वर्ष कोविड 19 महामारी के चलते परिस्थितियाँ पूर्व वर्षो की भाँती विपरीत है। जिसको लेकर एस.पी.सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार द्वारा एस.पी.सिटी कार्यालय पर समाज के प्रमुख व गण्मान्य लोगो की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजन समीति के मुख्य पदाधिकारी मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी, वाजिद अली नूरी, सूफी जमील नासिरी, के साथ मौलाना तनवीर कादरी, मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजी, हिकमत उल्ला खाँ, दिलशाद अली राजू के अलावा तमाम उलमा व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। मीटिंग में एस.पी.सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार ने सभी को शासन की गाईड लाईन व दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए नियमानुसार त्यौहार के आयोजन की बात कही तथा अवगत कराया कि कोविड-19 के कारण किसी भी तरह का जुलूस नही निकाले| 

Read More »

छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याः बीती देर रात्रि घर में घुसकर 16 वर्षीय किशोरी की तीन लोगों ने की गोली मारी

थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेम नगर डाक बंगला गली नंबर दो की घटना
एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित कई थानों के फोर्स पहुंचा
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाक बंगला गली नंबर दो निवासी अजय खटीक की 16 वर्षीय पुत्री ईशु की बीती देर रात्रि करीब 12 बजे तीन लोगों ने घर के गेट में लात मार गेट खोल गोली मार हत्या कर दी। घटना के दौरान सभी परिजन छत पर थे। मौके पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सहित कई थानों का फोर्स पहुँच गया। घटना को लेकर मृत किशोरी के पिता ने सारी जानकारी दी, साथ ही घटना का कारण बताया उनकी बेटी कलावती स्कूल में 11 वीं की छात्रा थी जब घर लौट रही थी तो कुछ युवकों ने उसे रोका था जिसका उसने मौके पर ही जबाव दिया था, पिता ने घटना को लेकर तीन लोगों के नाम भी बताए हैं। वहीं एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मीडिया को बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर में एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या की सूचना मिली थी, मृतका के पिता का कहना है तीन लोगों ने घर में घुसकर हत्या की है उनके नाम भी बताएं है, बाकी प्रकरण में सभी तथ्यों की जांचकर तीन टीमें गठित कर तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए उक्त तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

जिलाधिकारी ने 11 सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र

चंदौली। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के राजकीय इण्टर काॅलेजों में नियुक्ति पाने वाले 3317 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उपरान्त नियुक्ति हेतु विद्यालयों के आवंटन के दौरान भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते है तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर सफलता के नए ऊचाईयों तक पहॅुचाने में शिक्षक की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नव नियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं।
जनपद में एनआईसी की वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में विधायक प्रतिनिधि अश्विन दुबे, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ने  मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त नव नियुक्त शिक्षकों को जनपद के विभिन्न राजकीय इण्टर काॅलेजों में 11सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Read More »

डाक विभाग की पहल, नवरात्र के दौरान 188 गाँव बने ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’

प्रधानमंत्री के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को डाक विभाग दे रहा मूर्त रूप, 188 गाँवों में सभी सुयोग्य बेटियों के खोले सुकन्या समृद्धि खाते
वाराणसी। नवरात्र पर्व के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डाक विभाग ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत आरम्भ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ में तमाम कन्याओं के खाते खुलवाकर उनका भविष्य सुनिश्चित करने की पहल करते हुए नवरात्र पर्व की सार्थकता सिद्ध की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पहल पर नवरात्र के दौरान वाराणसी डाक परिक्षेत्र के 188 गाँवों में 10 साल तक की सभी सुयोग्य कन्याओं के सुकन्या खाते खुलवाकर उन्हें ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ बनाया गया है। इसी क्रम में वाराणसी के तपोवन शाखा डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने तमाम सुकन्याओं को पासबुक के साथ उपहार देकर सम्मानित किया। प्रवर डाक अधीक्षक सुमीत कुमार गाट, डाक अधीक्षक राम मिलन, महंत दीन बंधु दास जी महराज, पार्षद वंदना सिंह, सहायक निदेशक शम्भू राय ने भी इन सुकन्याओं के सुखद भविष्य की कामना की।

Read More »

हार्वेस्टर मशीनों में लगा पुआल कटर किसानों के लिए बना समस्या

कानपुर देहात, राहुल राजपूत। पराली जलाने से फैल रहे प्रदूषण को रोकथाम करने के लिए जहां जिलाधिकारी के निर्देशन पर जगह-जगह जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे किसान पराली ना जलाएं और पराली जलाने से प्रकृति के लिए घातक साबित हो रही है। जिसको देखते हुए सरकार ने हार्वेस्टर मशीनों में पीछे पुआल की जगह पर कटर लगावाने के आदेश कर दिए थे अगर कटर लगे नहीं पाया गया तो जुर्माना लगेगा मशीनों से जिससे पुआल कट कट के नीचे गिर जाए और किसान उसको न जलाए बल्की अपने संसाधनों से उसको खेत मे मिला दे तो वह खाद का काम करेगी लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है।

Read More »

अधिक संख्या में पाॅजिटिव वाले जिलों में टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाये – मुख्य सचिव

सर्विलांस टीमों के कार्यकलापों की नियमित समीक्षा की जाये
इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर रैण्डम आधार कर सर्विलांस के कार्यों को क्राॅस चेक करे
पाॅजिटिव रिपोर्ट्स को तत्काल इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एवं सम्बन्धित सीएमओ को दिये जाने के सिस्टम को सुदृढ़ किया जाये
सराहनीय कार्यों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से जन सामान्य तक पहुँचायें अधिकारी
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज समेत सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिन मरीजों की हाॅस्पिटल में मृत्यु हो रही है, उन सभी मामलों का सर्विलांस चेक किया जाये कि सर्विलांस टीम समय से पहुंची या नहीं तथा टेस्ट व इलाज शुरू होने में किसी प्रकार का विलम्ब तो नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों में जो मरीज टेस्ट में पाॅजिटिव पाये जाते हैं, उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर को समय से दी जा रही है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जाये। निजी प्रयोगशालाओं में जांच में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सूचना लैब द्वारा इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर व सीएमओ को अनिवार्य रूप से भेजी जा रही है अथवा नहीं, इसकी भी जांच कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलों में अधिक पाॅजिटिव केस आ रहे हैं, वहां टेस्ट की संख्या बढ़ा दी जाये।

Read More »

दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर धनुष भंग का आयोजन सम्पन्न

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। बिल्हौर क्षेत्र के सरिगवां में चल रही श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ का आज शनिवार बड़े धूमधाम से समापन हुआ। हवन पूजन के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा भाव से कार्यक्रम में सहयोग दिया।
सरिगवा गांव में स्थित श्री गुलाबेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। दुर्गा अष्टमी एवं दशहरा के पावन पर्व पर श्री राम जानकी साहित्य सेवा मंडल के आचार्य आशीष बाजपेई राम द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। प्रतिवर्ष दशहरा के पावन पर्व पर रामलीला का भव्य आयोजन हुआ करता था। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते, अनुमति ना होने के कारण कार्यक्रम स्थगित रखा गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में सूक्ष्म रूप से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने यथाशक्ति सहयोग भी प्रदान किया।

Read More »

नारी सशक्तिकरण के लिए उसकी सुरक्षा जरूरी है:सुनीता वार्ष्णेय

सासनी/हाथरस, जन सामना। नारी सशक्ति करण के लिए नारी की सुरक्षा अति आवश्यक हैं, क्यों कि नारी देश समाज और के प्रति जो बलिदान देती है| वह उसकी मुख्य शक्ति है| इसे और मजबूत करने के लिए नारी सुरक्षित नहीं रहेगी तो प्रकृति भी नहीं बच पाएगी। राम ग्राम सेवा संस्थान सचिव सुनीता वार्ष्णेय ने रोडवेज बस स्टेण्ड तथा परिवहन विभाग कार्यालय हाथरस पर आयोजित नारी सशक्तिकरण और नारी सुरक्षा कार्यक्रमके दौरान बताई। उन्होनें हर क्षेत्र में नारी के सम्मान को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिवारों में अपने पुत्रों को महिलाओं के सम्मान के प्रति संस्कार देना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों का बोध होना चाहिए। जिससे वह अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सके। कार्यक्रम में एआरएम शशिरानी, एआरटीओ नीतू सिंह, मंजू लता, वीरी सिंह, विनीत शर्मा, राजवीर सिंह, गणेश देव, जगदीश प्रसाद, रामू तिवारी, देवेन्द्र शर्मा, बॉवी बिमलेश आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद ने किया।

Read More »