हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने तहसील के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को एक पत्र सौंपा
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपनी मांगों में कहा कि बाजरा मक्का धान कपास दालों के खरीद केन्द्र देश व प्रदेश में अभी तक नहीं खाले गये हैं इन्हें शीघ्र खुलवाया जाए। पूर्व सरकार अखिलेश यादव द्वारा पचास हजार रूपये बकाया किसानों काो 2012 में कर्ज माफ किया था जिसकी भूमि विकास बैंकों ने किसानों को दिया गया चैक बिना व्याज के है। किसानों ने कहा है कि उन्हें सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जाए। डीजल पेट्रोल से जीएसटी हटाई जाए। सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए। ऐसी विभिन्न प्रकार की करीब दस मांगों का पत्र एसडीएम नितीश कुमार को सौपां है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राजकुमार कौशिक ने की तथा संचालन उमांशंकर बांगर ने की। पत्र सौंपने वालों में विनोद कुमार पुण्डीर, चौधरी हरपाल सिंह, राजकुमार, श्रीपाल सिंह, प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश दीक्षित, आदि मौजूद थे।
महिला से नामजदों ने की मारपीट
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बसगोई में एक महिला से नामजद दबंगों ने मारपीट कर उसे जाने मारने की धमकी दी है। जिसकी तहरीर पीडिता ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में प्रेषित तहरीर में गांव बसगोई निवासी सुक्को पत्नी किशन लाल ने कहा है कि सुबह सात बजे वह घर का कूडा डालने गांव के निकट ही घूरे पर गई थी। तभी नामजदों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। कुछ न कहते हुए सुक्को अपने घर आ गई तो नामदज हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर आ धमके। और पीडिता की मां की पिटाई कर दी। जिससे उसकी मां को चोटें आई। पीडिता ने नामजदों के खिलाफ कार्रवाई हेतु कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई न्याय को भटकर रहा चौकीदार
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बसईकाजी, राईया में रहने चाले चौकीदार की मदद पुलिस किसी प्रकार नहीं कर रही है। चौकीदार सूरजपाल पुलिस की ड्योढी पर दिन रात सिर पटक रहा है।
पीड़ित चौकीदार ने शुक्रवार को बताया कि नामजद दबंगों ने उसके घर में घुसकर 15 जून 2018 दिन शुक्रवार को उसकी पत्नी को गाली गलौज करते हुए छेडखानी की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे दिया। मगर पीडित चौकीदार आज तक पुलिस की ड्यौढी पर सिर पटक रहा है। पुलिस नामजदों को पकडने के बजाए चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे रही है। जिससे पीड़ित न्याय की गुहार में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
बरामई के युवक का लढौटा में मिला शव फैली सनसनी
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। हाथरस के गांव हतीसा सात बरामई के माजरा नगला गजुआ के 41 वर्षीय युवक चंद्रमोहन सिंह पुत्र राजपाल सिंह का शव लढौटा के जंगलों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव लढौटा में जब सुबह तडके लोग जंगलों को जा रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने ग्रामीण राजू उपाध्याय के खेत के निकट सडक के किनारे सुबह लोगों ने एक युवक के शव को पडा देखा, शव के मुंह पर मृतक की बाइक पड़ी थी। यह देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान के लिए मृतक तलाशी ली।
Read More »खेलकूद भी आवश्यक है-रामेश्वर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रुहेरी में जी. एल.एस. पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक संजय कौशिक, ग्राम प्रधान प्रेमचंद्र बघेल व हाकिम कौशिक ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला, पगड़ी पहिनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व राधा कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ्य रहने के लिए खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। इससे हमारा शरीर चुस्त व दुरुस्त रहता है। खेल कोई सा भी हो खेलने से शरीर में फुर्ती आती है। तन, मन व दिमाग तीनों हर कार्य को तेजी के साथ करते हैं। रामेश्वर उपाध्याय ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के खेलों की सराहना की और कहा कि इनमें से कोई छात्र-छात्रा हमारे देश का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर बबलू शर्मा, बाबूलाल बाबा, गुड्डु शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, मुकेश कौशिक, सुरेश बघेल, पवन शर्मा, प्रेमपाल कुशवाहा, सुरेश प्रजापति, अनूप शर्मा व टिंकू चैधरी आदि थे।
लक्खी मेले को सरकारी दर्जा दिलाने को करेंगे पहल-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा के बटेश्वर मेले की तरह हाथरस के 107 वर्ष पुराने मेले को ऐतिहासिक महोत्सव के साथ राजकीय दर्जा दिलाने की पहल होगी। इसके लिए जनपद से प्रस्ताव तैयार कराकर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा।
यह उद्गार मेला श्री दाऊजी महाराज के 107वें महोत्सव के समापन समारोह में जिलाधिकारी व मेला रिसीवर डॉ. रमाशंकर मौर्य ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 20 दिवसीय मेले में तमाम रंगारंग, सांस्कृतिक व मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों का आनंद जनता को देखने को मिला। आमजन के सहयोग से मेला शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सफल हुए हैं। इसके लिए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम संयोजक, समन्वयक, मीडिया व भाजपा पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नियुक्ति अवैध-चन्द्रवीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौ. चन्द्रवीर सिंह ने भाजयुमो शहराध्यक्ष की नियुक्ति को अवैधानिक बताया है और पार्टी संगठन की बिना सहमति के की गई नियुक्ति गलत है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौ. चन्द्रवीर सिंह का कहना है कि अभी भाजयुमो की जिला कमेटी घोषित नहीं हुई है और उससे पहले किसी मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने मण्डल अध्यक्षों से भाजयुमो मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु पैनल मांगे थे लेकिन उन्हें अभी तक पैनल नहीं दिये गये हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी के नियम व संगठन पदाधिकारियों से सहमति लिये बिना किसी प्रकार की कोई भी नियुक्ति नहीं की जा सकती है और भाजयुमो हाथरस मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति अवैधानिक है।
बाल्मीकि शोभायात्रा अध्यक्ष का स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज मौहल्ला मधुगढी में बाल्मीकि आश्रम पर महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा के अध्यक्ष प्रेमबिहारी चटर्जी बाल्मीकि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा को निकाले जाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। अध्यक्षता छैलबिहारी ने की तथा संचालन बौबी चैहान ने किया।
बैठक में बबलू हंसमुख, लालाबाबू फौजी, श्रीकुमार राज, सुनील शास्त्री, अर्जुन बाल्मीकि, संजय कप्तान, रोविन सिंह, सौरभ बाल्मीकि, घनश्याम, रिंकू चैधरी, विनीत कुमार, कमल किशोर, घनश्यामदास, दौलतराम, मुकेश, लखन, बंशी, शेखर, पिंटू चैहान, ललित कुमार, बलजीत बाल्मीकि, विवेक कुमार, लखन चटर्जी, रोहित कुमार, रत्नेश चटर्जी, राकेश, अमरदीप, अमर खुराना, विजय कुमार चैहान, मनोज कल्यान, मुकेश बाल्मीकि, बच्चन बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि, जितेन्द्र बाल्मीकि, दीपक, दिलीप बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री से सम्मान प्राप्त कर सफाई कर्मी गदगद
अधिशाषी अधिकारी और पालिका स्टाफ ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय में स्वच्छता कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान देने के लिए शासन स्तर से प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम से एक सफाई कर्मचारी का नाम मांगा था। नगर पालिका से इसी क्रम में रामचंद्र वाल्मीकि का नाम भेजा गया था। जिसे दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला अस्पताल में चला सफाई अभियान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में सफाई अभियान के तहतः आज सीएमएस महिला शक्ति के पदाधिकारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर कई चिकित्सकों के साथ अस्पताल मैनेजर भी मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में मरीजों के आस-पास क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखने के लिए तीमारदारों को अस्पताल प्रशासन का सहयोग करना चाहिये। उक्त बात अस्पताल सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा सफाई अभियान के दौरान कहा। वही महिला शक्ति की कल्पना राजौरिया, ने कहा कि जैसे हम अपने परिवार में साफ-सफाई की ध्यान रखते है। उसी तरह मरीजों के साथ आये तीमारदारों को अस्पताल की सफाई में ध्यान देना चाहिये कूडे का निश्चित स्थान पर रखे कूडेदान में ही डाले, मरीज के आसपास सफाई का ध्यान रखे। सफाई अभियान के दौरान सीएमएस, डा0 आर0के0 पाण्डे, डा0 राहुज जैन, वर्तिक जैन, मन्जू सिंह, अनुपम, डा. जयवीर सिंह, मन्सुर अहमद मैनेजर के साथ मिथलेश वरिष्ठ आदि लोग थे।