Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कानपुर देहात। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन कार्यरत राजकीय फल संरक्षण केन्द्र रनियां कानपुर देहात द्वारा आज दिनांक 03 मार्च 2022 से 05 मार्च 2022 तक 03 दिवसीय महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार जागरूकता प्रशिक्षण ग्राम सरगांव खुर्द विकास खण्ड डेरापुर कानपुर देहात में प्रारंभ किया गया। ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह यादव ग्राम पंचायत सरगांव खुर्द न्याय पंचायत डेरापुर कानपुर देहात द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, ग्राम प्रधान ने किसानों तथा बेरोजगारों के लिए खाद्य प्रसंस्करण को बहुत उपयोगी तथा लाभकारी बताया, राजेन्द्र बाबू द्वारा ग्रामोत्थान का एक बहुत अच्छा प्रशिक्षण है प्रशिक्षण शकील अहमद द्वारा कम्हड़ा से पेठा बनाना सिखाया, प्रभारी नरेश सचान द्वारा गृह उद्योग का एक बेहतरीन उपाय बताया तथा गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थाे को सेवन कर व्यावसाय करके आत्मनिर्भर वन के किसानों को भी अच्छी आमदनी बढ़ाने का सार्थक प्रयास है।

Read More »

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर लगाया उत्पीडन का आरोप

पवन कुमार गुप्ताः ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा काटा और अधिवक्ताओं ने एसडीएम, डीएम व अन्य अधिकारियों को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहसीलदार द्वारा लगातार अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले महीने अधिवक्ता संदीप सिंह के बैठने वाले स्थान पर लगी टीन शेड, कुर्सी मेज आदि सामग्री को तहसीलदार ने जबरन हटवा दिया था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता करने की बात कही थी लेकिन चुनाव के चलते वार्ता सम्भव नहीं हो पाई। अब फिर से तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

Read More »

मतगणना कार्य सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

कानपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण में समस्त सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रबन्धन जीपी गौतम, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी केएम सिंह, प्रधानाचार्य, आईटीआई, मुकेश आनन्द प्रधानाचार्य पालीटेक्निक, वीपी दीक्षित व राजकुमार एचबीटीयू) एवं 37 नामित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में आप द्वारा कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण दिये जाने के परिणामस्वरूप मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र है। मतगणना का प्रशिक्षण भी आप द्वारा पूर्ण कुशलता से कराया जाए साथ ही मतगणना टेबिल में मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना सहायक के रूप में भी नामित किया गया है। मतगणना के समय पूर्ण सजगता, शुचिता एवं आत्मविश्वास के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाए।

Read More »

अब समय है जश्नै मनाने का! सोनी सब के ‘मैडम सर’ ने दो साल पूरे किये!

सोनी सब के ‘मैडम सर’ के कलाकारों और तकनीशियनों को मिला है जश्नस मनाने का मौका, क्योंकि इस शो ने अपने दो सालों का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा और सोनाली नायक अभिनीत इस शो का प्रीमियर फरवरी 2020 में किया गया था और इस शो ने मामलों को सुलझाने से जुड़ी जज्बारती कहानियों के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीता है।
गुल्की जोशी, जोकि एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं ने कहा, “मैडम सर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। यह शो समस्यालओं को सुलझाने के अपने नये-नये तरीकों से खुशियां फैला रहा है। इसके साथ ही, शो में नये अवतारों को धारण कर मुझे एक कलाकार के रूप में अपने दायरे को बढ़ाने का और हर नये किरदार के साथ एक्सखपेरिमेंट करने का मौका मिलता है। इस शो ने बतौर कलाकार हमारे अलग-अलग रंगों को प्रदर्शित करने का मंच दिया है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मुत मानती हूं कि मुझे इतने सपोर्ट करने वाले कलाकार एवं तकनीशियन मिले। मैडम सर को 2 साल पूरे करने पर बधाईयां।‘’

Read More »

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सलामती के लिए दुआ मांगी

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज में एक दुआ का आयोजन किया जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हिफाज़त व दुनियां में अमन की दुआ की। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने खानकाहे हुसैनी में दुआ की जिसमें ऐ अल्लाह अपने हबीब मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके यूक्रेन में फंसे हज़ारों छात्रों की हिफाज़त करने, यूक्रेन व पूरी दुनियां में अमनो अमान कायम रहने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में खुशहाली तरक्की देने, दहशत व नफरत फैलाने वालों का खात्मा हो। दुआ के बाद भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे हज़ारो भारतीयों को सकुशल वापसी के लिए उचित कदम उठाने व रुस से युद्ध विराम करने का दबाव बनाने की मांग की व रुस के हमले में एक भारतीय की मौत पर अफसोस जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Read More »

लूटे गहने खरीदने वाला अभियुक्त भी दबोचा

⇒सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या का मामला
कानपुर। 20 फरवरी की रात को सीआरपीएफ जवान की पत्नी से लूटपाट करके हत्या करने के बाद उसके गहने कानपुर देहात के एक युवक को बेंचे थे। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने गहने खरीदने वाले अभियुक्त को भी दबोच लिया है। एमआईजी तिराहे के पास से गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की पहचान संजय सिंह उर्फ दीपू पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह निवासी बाजार वार्ड नं 6 कस्बा रूरा थाना रूरा कानपुर देहात के रूप में हुई।अभियुक्त के पास से 18 ग्राम पीली धातु टिकिया बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिह, व0उ0नि0 श्याम शंकर पाण्डेय, उ0नि0 आदेश यादव, का0 रविन्द्र कुमार, का0अखिलेश कुमार शामिल रहे। पुलिस इस घटना में पहले ही तीन अभियुक्त जेल भेज चुकी है और हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर चुकी है।

Read More »

मां सुषमा सेवार्थ संस्थान का हुआ शुभारंभ

⇒महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प मन में लेकर वर्तिका जैन, निधि जैन द्वारा अपनी सासु मां सुषमा जैन की याद में मां सुषमा सेवार्थ संस्थान का प्रारंभ किया गया है। जिसमें महिलाओ को निःशुल्क सिलाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उद्घाटन रेनू मिततल, नीता मित्तल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिये 22 फरवरी से रजिस्टेªशन शुरू हो गये थे। जिसमें काफी महिलाओ और युवतियों ने अपना नामांकन कराया। बुधवार से प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण देना प्रारंभ हो गया। इच्छुक महिलाये अभी भी आवेदन कर सकती है। वही बताया गया कि इसमे योग्यता के अनुसार सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सके।

Read More »

स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने किया निरीक्षण

हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी 2022 जनपद में मतदान में प्रयुक्त हुई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एम0जी0 पोलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण करते हुए तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सैन्य बलों को लगातार चौकन्ना रहते हुए सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से संचालित समस्त सीसीटीवी कैमरों से सभी क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होनें सीसीटीवी ऑपरेटर को टीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने तथा निरीक्षण पंजिका अवलोकन कर सीसीटीवी ऑपरेटर से सभी अधिकारियों की एन्ट्री निरीक्षण पंजिका पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चौक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। जिससे पल-पल की किसी भी घटना का अवलोकन किया जा सके।

Read More »

कांग्रेस की आठ मार्च को लखनऊ में आयोजित पैदल मार्च को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं फिरोजाबाद जिले के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ को लेकर एक पैदल मार्च का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 300-300 महिलाएं लखनऊ जाएगी। प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कार्यक्रम को सफल करने के लिए जनपद फिरोजाबाद के काँग्रेसिजनो को पूरी ताकत के साथ लग जाना चाहिए।

Read More »

डीएम ने मतगणना को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

⇒सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में किया विभाजित
फिरोजाबाद। मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विधानसभााओ के प्रत्याशियांेे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निदेर्शों से भली भंाती अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी रखी जा जाएगी। भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।

Read More »