पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील परिसर मे सौन्दर्यीकरण के नाम पर खानापूर्ति करने जैसा मामला प्रकाश मे आया है।जिसमें एनटीपीसी के द्वारा करवाए गए सौन्दर्यीकरण के नाम पर कार्य के उपरांत उनकी खराबी व अधूरे कार्य ने कमीशनबाजी की ओर साफ-साफ इशारा कर रहा है, जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने अब नाराजगी जताते हुए एनटीपीसी के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
बताते चले कि ऊंचाहार तहसील सवैया तिराहा के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर बना है। जिसमे एनटीपीसी के द्वारा तहसील परिसर मे एसडीएम के पत्र के अनुसार सौन्द्रर्यीकरण के नाम पर कुछ कार्य करवाया कुछ अधूरा छोड़ दिया था, जिसके कारण ऊंचाहार तहसील परिसर मे एक हाईमास्ट लाइटें लगवाया गया लेकिन तकनीकी खराबी से वह अब भी खराब चल रहा है, जिससे परिसर मे अंधेरा रहता है।जिसको लेकर पूर्व मे कई बार तहसील के अधिकारियो के पत्राचार करने के बावजूद लाइटों का परीक्षण कराने के बाद भी अभी तक ठीक नही किया गया। तहसील में एनटीपीसी के द्वारा सौन्दर्यीकरण की सहमति पूर्व में दी गई थी और ले आउट एनटीपीसी के सीएसआर योजना के द्वारा बनवाया गया था, परंतु गतिशील नही हो सका और तहसील परिसर में आवासीय व शासकीय कार्यालयों के प्रवेश स्थानो की सड़कें अत्यंत जीर्णशीर्ण हो चुकी है।
जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरेल पार्क बनेगा
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरेल पार्क बनाने के लिए भूमि की मांग किया गया है। जिसमें पानी की व्यवस्था हेतु उस भूमि का प्रस्ताव मांगा गया है। जिसको लेकर प्रशासनिक टीम जांच में जुट गई है।
बताते चले कि ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ऊंचाहार, रोहनिया व जगतपुर आदि ब्लाक आते है। जिन ब्लाक के अन्तर्गत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरेल पार्क बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कपड़ा संबंधी सुविधाओ और टेक्सटाइल इंडस्ट्री हेतु आवश्यक इकोसिस्टम के साथ साथ न्यूनतम 100 एकड़ के बाधा मुक्त भूखंड उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव मांगा है। जिसमे पानी व अन्य की उपलब्धता भी हो जिसमे राज्यसरकार से आमंत्रित किए गए पत्र के तहत योजना हेतु भूखण्डो की सूचना शासन को भेजना है। जिसको लेकर अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बकायदा ऊंचाहार एसडीएम को पत्र जारी किया है।
अवैध कब्जा करने वालों पर होगी कार्यवाई
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार तहसील के तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने समस्त कानून गो और लेखपालो को निर्देश दिया है कि अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाए और अवैध निर्माण हटवाया जाए, जिसमे हीला हवाली करने पर विभागीय कार्यवाही भी किया जाएगा। जिसमें तहसीलदार ने कहा कि चुनाव की मतगणना 10 मार्च को है जिसके बाद स्वयं अवैध अतिक्रमणकारियो के खिलाफ जाकर अभियान चलाने के लिए कहा है।जिसको लेकर अवैध कब्जेदारो मे हड़कंप मचा हुआ है।
Read More »आबकारी व पुलिस टीम ने चलाया छापामार अभियान
हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम बैदेई, मई, गढ़ उमराव, जाटोई व भुररक्का में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ /अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। इस दौरान क्षेत्र में संचालित देशी,विदेशी व बियर दुकानों की चेकिंग की गई जो नियमानुसार संचालित होती पाई गई। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना कोतवाली सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे।
Read More »डीएम ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर संग की बैठक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर विपिन यादव व उनकी टीम के साथ बैठक की। जिसमें जनपद के सभी आधार धारकों के आधार में मोबाइल नं. अपडेट करने एवं बाल नामांकन सेवा योजना के अंतर्गत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए घर पर ही डाकिया द्वारा नए आधार बनाने की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रजिस्ट्रार के रूप में आधार में मोबाइल नंबर अपडेट एवं बाल नामांकन सेवा (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए) शुरू की है। अब एक, निवासी आधार धारक, अपने घर के दरवाजे पर डाकिया द्वारा इन दोनों सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह सेवा फिरोजाबाद जिले के डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी। जो स्मार्ट फोन और बायोमेट्रिक उपकरणों से लैस बैंकिंग सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करने में सक्षम हैं। उन्होने बताया कि यूआईडीएआई के अनुसार, आधार से संबंधित सेवाओं को आसान बनाने के उनके निरंतर प्रयास ने डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों तथा आईपीपीबी के माध्यम से निवासियों के दरवाजे पर मोबाइल अपडेट सेवा प्रदान की जाएगी। यह निवासियों को बहुत मदद करेगा क्योंकि एक बार जब उनका मोबाइल आधार में अपडेट हो जाता है, तो वे यूआईडीएआई की कई ऑनलाइन अपडेट सुविधाओं और कई सरकारी कल्याण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होने जिले में सभी आधार धारकों को अवगत कराते हुए बताया है कि वह अपने मोबाइल नंबर को आधार से एक माह की अवधि के अंदर लिंक कराकर डी.बी.टी सम्बंधित पात्र सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
हत्या की घटना का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बिगत 20 फरवरी 2022 मीनाक्षी पत्नी सुधीर कुमार वर्मा निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली द्वारा थाना शिवगढ़ पर अपने पति सुधीर कुमार वर्मा पुत्र रामभारत वर्मा के कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दिनांक 24 फरवरी 2022 को उपरोक्त ग्राम के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि सुधीर कुमार वर्मा के घर के सामने कुएं में बोरे में कुछ बंधा पड़ा है। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना शिवगढ़ द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर कुएं से बोरे को बाहर निकाला गया, जिसमे एक शव (हाथ-पैर बंधे) मिला। शव की शिनाख्त सुधीर कुमार वर्मा उपरोक्त के रूप में हुई । शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था तथा थाना शिवगढ़ में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा टीमों का गठन किया गया था। साक्ष्य संकलन करते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।
दिनांक 03 मार्च 2022 को थाना शिवगढ़/सविलाँस/एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना शिवगढ़ में पंजीकृत मामले से संबंधित तथा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण सूरज उर्फ दिलीप कुमार पुत्र जगतनारायण निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली, मीनाक्षी पत्नी स्व0 सुधीर कुमार उर्फ राहुल वर्मा निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली को 70,000 रुपये नकद, 01 अदद गमछा (आलाकत्ल), 01 अदद मोबाइल फोन (घटना मे प्रयुक्त) व 01 काला चश्मा (अभियुक्त सूरज का) के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
मतगणना कार्मिकों को पांच से नौ मार्च तक दिया जाएगा प्रशिक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च को नियत है। उक्त मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने को नियुक्त मतगणना कार्मिकों को पांच से नौ मार्च तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस हेतु तीन मार्च से मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण समाप्ति तक महात्मा गाँधी इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज के 20 कक्षों व सभागार को अधिग्रहित किया गया है।
Read More »सेंट जोंस स्कूल बस का रेगुलेटर पाइप फटा, दो बच्चे झुलसे
फिरोजाबाद। गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस का रेगुलेटर पाइप फटने से दो बच्चे झुलस गए। बच्चों को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बस के अंदर करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बाकी बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसा गुरुवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के घंटाघर के पास हुआ। सेंट जोंस स्कूल की बस करीब दो दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस का रेगुलेटर पाइप फट गया। पाइप में गर्म पानी था, जिससे दो बच्चे झुलस गए। बस चालक दोनों बच्चों को ट्रॉमा सेंटर लाया और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। जहां बच्चों का इलाज कराया गया। चालक ओमप्रकाश ने बताया कि बस का अचानक से रेगुलेटर पाइप फट गया था। इसकी वजह से आगे बैठे दो बच्चे अंकित गुप्ता और दिव्यांश गुप्ता झुलस गए थे। दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उनका उपचार कराया गया।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
इटावाः डॉ0 राहुल तिवारी। इकदिल थाना छेत्र भरथना रोड आर आर रेस्टोरेंट से करीब 200 मीटर चितभवन रोड़ की तरफ जामुन के पेड़ के डाली पर युवक का शव लटका देख सुबह करीब 6 बजे राहगीरो ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल 112 नम्बर पुलिस पहुची घटना की जानकारी इकदिल थाना अध्यक्ष अल्मा अहिरवार को दी थाना अध्यछ घटना स्थल पर पहुचे ओर क्षेत्रा अधिकारी सदर अमित कुमार पहुँच कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की म्रतक की शिनाख्त प्रेम नारायण पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी भोले प्रशाद का अड्डा नगला खादर थाना इकदिल के रूप में पहचान हुई ।
Read More »हाईवे पर लोडर और कार में भिड़ंत, दो जख्मी
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सवैया हसन गांव के निकट लोडर और कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना मे दोनों वाहनों के चालकों को मामूली चोटें आई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
प्रयागराज के ब्रह्मरौली निवासी विकास सिंह अपने साथी अजय सिंह निवासी धन पुरवा जनपद कौशांबी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से गुरुवार की दोपहर किसी कार्य से लखनऊ जा रहे थे। तभी लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सवैया हसन गांव के पास सामने से आ रहे एक लोडर से उनके कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा दोनों वाहनों के चालक मामूली रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।