Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लूटे गहने खरीदने वाला अभियुक्त भी दबोचा

लूटे गहने खरीदने वाला अभियुक्त भी दबोचा

⇒सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या का मामला
कानपुर। 20 फरवरी की रात को सीआरपीएफ जवान की पत्नी से लूटपाट करके हत्या करने के बाद उसके गहने कानपुर देहात के एक युवक को बेंचे थे। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने गहने खरीदने वाले अभियुक्त को भी दबोच लिया है। एमआईजी तिराहे के पास से गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की पहचान संजय सिंह उर्फ दीपू पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह निवासी बाजार वार्ड नं 6 कस्बा रूरा थाना रूरा कानपुर देहात के रूप में हुई।अभियुक्त के पास से 18 ग्राम पीली धातु टिकिया बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिह, व0उ0नि0 श्याम शंकर पाण्डेय, उ0नि0 आदेश यादव, का0 रविन्द्र कुमार, का0अखिलेश कुमार शामिल रहे। पुलिस इस घटना में पहले ही तीन अभियुक्त जेल भेज चुकी है और हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर चुकी है।