Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूक्रेन में फंसे छात्रों की सलामती के लिए दुआ मांगी

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सलामती के लिए दुआ मांगी

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज में एक दुआ का आयोजन किया जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हिफाज़त व दुनियां में अमन की दुआ की। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने खानकाहे हुसैनी में दुआ की जिसमें ऐ अल्लाह अपने हबीब मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके यूक्रेन में फंसे हज़ारों छात्रों की हिफाज़त करने, यूक्रेन व पूरी दुनियां में अमनो अमान कायम रहने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में खुशहाली तरक्की देने, दहशत व नफरत फैलाने वालों का खात्मा हो। दुआ के बाद भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे हज़ारो भारतीयों को सकुशल वापसी के लिए उचित कदम उठाने व रुस से युद्ध विराम करने का दबाव बनाने की मांग की व रुस के हमले में एक भारतीय की मौत पर अफसोस जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।दुआ में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद कफील, हाफिज़ हसीब अहमद, अयाज़ चिश्ती, एजाज़ रशीद, फाजिल चिश्ती, शारिक वारसी, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।