Friday, November 8, 2024
Breaking News

4 दिन पहले मामूली बारिश के बाद संक्रामक रोग ने लिया विशाल रूप

2017.06.02 01 ravijansaamna2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार व तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी।
ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि उनके हाल पूछने अस्पताल नही आया।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के चम्पतपुर बाराखेड़ा के दर्जनों ग्रामीणों समेत 2 दर्जन बच्चों को डायरिया का प्रकोप छाया है जिसके चलते तीन मासूमों की गांव में ही मौत हो गयी। एम्बुलेन्स से मरीजों को सबसे पहले पीएचसी मैथा ले गई थे। पर वहाँ डॉक्टर न होने की वजह से सीएचसी शिवली लाना पड़ा। देखते ही देखते बीमारी पूरे गाँव में फैल गयी। बीमारी रुकने का नाम नही ले रही है मरने का सिलसिला लगातार जारी है। गाँव में भय व्याप्त है। जिससे चम्पतपुर गाँव के ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले राज पुत्र लल्लू की डायरिया की वजह से मौत हो गयी थी। गाँव में डॉक्टरो की टीम औपचारिकता पूरी करने के बाद वापस आ गयी थी। 

Read More »

आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार

2017.06.01 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने गांव के रिश्तेदार युवक से आंखे चार होने के बाद रात के अंधेरे में घर से लाखों की रकम लेकर जा रही युवती से 2 होमगार्डो द्वारा जलेसर रोड तिराहे पर लाखों की रकम छीन लेने व उन्हें डांटकर भगा देने के मामले में युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और आरोपी होमगार्डो की युवती द्वारा शिनाख्त के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और डेढ लाख रूपये की रकम भी बरामद कर ली है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित एक गांव निवासी युवती ने कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने एक रिश्तेदार युवक के साथ रात को रेलवे स्टेशन जा रही थी तभी रास्ते में जलेसर रोड 

Read More »

धमकाकर पुत्री को ले गये

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था तथा घर पर उसके बच्चे अकेले थे तभी नामजद लोग आये और 20 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर व अन्य बच्चों को धमकाकर अपहरण कर ले गये। रिपोर्ट में नागेन्द्र व जौनी पुत्रगण उदयवीर सिंह निवासी नगला गंगी सहित 5 लोगों को नामजद किया गया है।

Read More »

भैंस ,भैंसा चोरी

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई से अज्ञात चोर एक ग्रामीण के घर में बंधी भैंस और भैंसा चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। आज शिकायत करते हुए गांव बसगोई निवासी सत्यवीर सिह गौतम पुत्र बहादुर सिंह ने कहा कि वह रोजना की भांति खाना खाकर अपने नलकूप पर सो गया। वहीं उसकी एक भैंस जिसकी कीमत करीब साठ हजार रूपये तथा एक भैंसा कीमत करीब पचास हजार रूपये बंधे हुए थे। 

Read More »

संदिग्ध परिस्थतियों में लगी महिला को गोली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर एक महिला को संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए रात्रि में ही आगरा भेजा गया। चर्चा है कि महिला ने ही स्वंय को गोली मारी है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड निवासी ललित कुमार की 24 वर्षीय पत्नी दीपा गुप्ता विगत रात्रि में अपने घर पर काम कर रही थी। उसी दौरान अचानक गोली चलने की आबाज आयी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने आकर देखा कि दीपा लहु-लुहान हालत में घर पर पड़ी है। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक ने उसको रात्रि में ही आगरा भेजा दिया गया। गोली महिला के पेट में लगी होना बताया गया। परिजन उक्त घटना में कुछ भी नही बता रहे थे। लोगों में चर्चा थी कि महिला ने स्वंय को गोली मार ली है। फिलहाल पुलिस उक्त घटना की जांच कर रही है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। घायलांे ने मारपीट करने वालों की तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना जसराना क्षेत्र के गांव हरदासपुर में पुरानी रंजिश जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चलने से एक पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घायलों में 32 वर्षीय धनवन्ती पत्नी विनोद कुमार, उसका पुत्र पति 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजवीर, पुत्र 16 वर्षीय अंकित पुत्र विनोद कुमार, 25 वर्षीय जोगेन्द्र पुत्र रामप्रकाष आदि लोग थे ,घायलों की माने तो गांव के ही श्रीनिवास, छोटेलाल, मुन्नालाल, सुभाष, वीरेन्द्र आदि लोगो ने एक जुट होकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। 

Read More »

महिला ने पति सहित ससुरालियों पर लगाया मारपीट कर घर से निकालने का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव रतौली में एक महिला ने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने की तहरीर महिला थाने में दी। पुलिस ने पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव रतौली निवासी वीनेष की 19 वर्षीय पत्नी बविता ने अपने पिता अनिल कुमार के घर मायके दतावली थाना मटसैना पहुच कर महिला थाने में पति व ससुराल के लोगो पर मारपीट करने व घर से निकालने की बात कहते हुए तहरीर दी। महिला थाने में तहरीर लेने के बाद पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति अतिरिक्त दहेज की मांग करता है। मांग पूरी न होने पर उसके घर से निकालने के बाद दूसरी षादी करने की फिराक में है।

Read More »

तमंचा सहित युवक को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी पुलिस ने पहाड़पुर से एक युवक का तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव पहाडपुर निवासी रिषी कपूर पुत्र जसवन्त सिंह को विगत रात्रि में पुलिस ने अवैध तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

पूर्व विधायक ददाजू का शस्त्र सलामी के साथ हुआ अन्तिम सस्कार

पार्टी नेताओं के साथ सपा, बसपा समाजसेवी हुए षव यात्रा में शामिल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में बीमारी के चलते देहान्त हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार पुलिस द्वारा शस्त्र सलामी देने के बाद छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम पर किया गया। जहां सैकडों की संख्या में भाजपा नेताओं के साथ समाज सेवी व अन्य पार्टी के राजनेता मौजूद रहे। भाजपा पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू का विगत रात्रि में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में बीमारी के चलते देहान्त हो गया। 

Read More »

युवाओं को वोटर बनाने के लिये चलाया जायेगा अभियान-डीएम

2017.06.01 07 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों मे युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान-2017 के अंतर्गत आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो मे युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी चुनाव उतना ही अच्छा होगा। विशेष रूप से युवा मतदाताओ को अभियान से जोड़ा जाएगा। बीएलओ को डोरटूडोर घर जाकर इसके लिए सर्वे करेगे और कालेजो मे जो युवा मतदाता बनने की श्रेणी मे आने वाले छात्रो को प्रोत्साहित किये जाने के लिए विशेष अभियान जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चलाया जाएगा। 

Read More »